BPSC Question Paper

BPSC Question Paper


BPSC 2003–04


☯ 18 वीं सदी में बंगाल में वस्त्र उद्योग के पतन का मुख्य कारण ब्रिटेन को निर्यात करने वाले माल पर उच्च तट कर लगाना था ।
☯ 1927 में बटलर कमेटी का उद्देश्य भारत सरकार तथा देशी राज्यों के मध्य संबंधों को सुधारना था
☯ लार्ड लिनलिथगो 1935 के विधेयक के तहत गठित संयुक्त संसदीय समिति के अध्यक्ष थे ।
☯ 1906 में मिंटो से शिमला में मिले मुसलमानों के शिष्टमंडल ने मुसलमानों के लिए पृथक निर्वाचक वर्ग के लिए प्रार्थना की ।
☯ नागरिक सेवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा प्रणाली को सिद्धान्ततः 1853 ई. में स्वीकार किया गया ।
☯ जय प्रकाश नारायण को लोक नायक के नाम से जाना जाता है ।
☯ सत्ता हस्तांतरण के समय मैसूर में कांग्रेस दल का पूर्ण विकसित संगठन था ।
☯ महात्मा गाँधी का मानना था कि द्वितीय विश्व युद्ध में भागीदारी का आशय न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन है ।
☯ राजगोपालाचारी स्वाधीन भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल थे ।
☯ स्वाधीनता आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी के करीबी अंग्रेज मित्र चार्ली एंड्रूज थे ।
☯ 4 जनवरी 1932 को गैर क़ानूनी संघ अध्यादेश के अन्तर्गत कांग्रेस व उसके सहयोगी संगठनों को अवैध घोषित कर दिया गया ।
☯ लन्दन में द्वितीय गोलमेज सम्मलेन कि असफलता गाँधी इरविन के छत्र छाया (back drop) में हुआ ।
☯ अमृतसर में जलियावाला बाग में भीड़ का दमन 13 अप्रैल 1919 में हुआ ।
☯ पूना समझौते का उद्देश्य दलित वर्ग को प्रतिनिधित्व देना था ।
☯ अंग्रेजों द्वारा भारतीयों को 1947 में सत्ता हस्तांतरित किए जाने के समय कांग्रेस के अध्यक्ष जे बी कृपलानी थे 
☯ बंगाल 1905 ई. में विभाजित हुआ , जिसके विरोध स्वरुप 1911 में यह दुबारा विभाजित हुआ।
☯ झंडा गीत, श्याम लाल पार्षद ने लिखा ।
☯ बालगंगाधर तिलक ने कहा था ‘स्वराज मेरा जन्मशिद्ध अधिकार है और उसे मैं लेकर रहूंगा’।
☯ चौरी चौरा कांड के कारण गाँधी जी ने असहयोग आंदोलन वापस लिए था ।
☯ सर्वोदय शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग महात्मा गांधी ने किया था ।
☯ त्रावणकोर में कांग्रेस ने त्रावणकोर राज्य के दीवान रामास्वामी अय्यर कि स्वेच्छाचारी सरकार के विरुद्ध सविनय अवज्ञा आंदोलन आंदोलन आरम्भ किया था ।

BPSC 2004–05


☯ अंग्रेज शासन काल में बिहार अफीम उत्पादन हेतु प्रसिद्ध था ।
☯ 1855 में संथालों ने अंग्रेज कमांडर मेजर बारो को हराया ।
☯ दिसम्बर 1856 में अंग्रेजी भारतीय सेना में चर्बी वाले कारतूसों से चलने वाली एनफील्ड राइफल को शामिल किया गया ।
☯ शारदामणि, रामकृष्ण परमहंश की पत्नी थी ।
☯ 1899–1900 में मुंडा क्रांति के नेता बिरसा मुंडा थे ।
☯ स्वामी सहजानंद ने अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम सत्र की अध्यक्षता की थी ।
☯ राजा राममोहन रॉय ने ब्रह्मसमाज की स्थापना 1828 ई. में की थी।
☯ सत्यार्थ प्रकाश की रचना स्वामी दयानन्द सरस्वती के द्वारा की गई की गई ।
☯ अनुशीलन समिति एक क्रन्तिकारी संगठन थी ।
☯ सुरक्षा प्रकोष्ठ की नीति, वारेन हेस्टिंग्स के द्वारा लाई गई थी।
☯ AITUC के प्रथम अध्यक्ष लाल लाजपत रॉय थे ।
☯ अबुल कलम आज़ाद वैसे कांग्रेस अध्यक्ष थे जिन्होंने क्रिप्स मिशन व लार्ड वेवेल दोनों से वार्ता की ।
☯ साम्प्रदायिक अवार्ड व पूना पैक्ट में क्रमशः दलित वर्ग को 71 व 147 सीटें दी गई ।
☯ भारत छोडो आंदोलन के समय इंग्लैंड का प्रधानमंत्री चर्चिल था ।
☯ 1947 के भारतीय रष्ट्रीय कांग्रेस के दिल्ली अधिवेशन की अध्यक्षता राजेंद्र प्रसाद ने की ।
☯ बम्बई में AITUC की स्थापना 1920 में हुई ।
☯ शिशिर कुमार घोष ने अमृत बाजार पत्रिका की स्थापना की ।
☯ गाँधी–इरविन समझौते को हस्ताक्षरित होने में तेज बहादुर सप्रू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
☯ निष्क्रिय विरोध के सिद्धान्त का प्रतिपादन अरविंद घोष ने किया ।
☯ मदन मोहन मालवीय द्वारा सम्पादित लीडर अख़बार मुख्यतः उदारवादियों की नीतियों का प्रचारक था ।


Specially thanks to Post makers ( With Regards )

ज्योतिष शशिराज -सुपौल, बिहार


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website