BSTC OLD PAPER 2013

BSTC OLD PAPER 2013


1- जयपुर को गुलाबी रंग से रगवाया था-  रामसिँह ने जयपुर को रगवाय
2- प्रसिद्ध पंक्ति के लिए प्रसिद्ध है
"चुडावत माँगे सैनानी, सर काट दे दिया क्षत्राणि"
- सलह कंवर

3- महाराणा प्रताप की जन्मस्थली है- कुम्भलगढ़
4- चिपको आंदोलन किस रियासत में हुआ- मारवाड़
5- वह जनजाति जिसमें पुरुषो को स्त्रियों की भाँति वस्त्र पहनने का रिवाज है- डामोर
6- चम्बल नदी के किनारे निर्मित उतरप्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमाओ से घिरा ऐतिहासिक महत्व का दुर्ग है- शेरगढ़ का किला
7- भाद्र शुक्ल नवमी(सितंबर माह) को प्रतिवर्ष बलिदान(शहीद) दिवस किस घटना के सम्बन्ध में मनाया जाता है- खेजड़ली में शहीद हुए नर-नारियों के सम्मान में

8- वह दुर्ग जो राजस्थान में चितोड़ग़ढ़ के दुर्ग के पश्चात सबसे बड़ा "लिविग फ़ोट" है- सोनार किला
9- चितल की मातृभूमि किस वन्य जीव अभ्यारण को माना जाता है- सीतामाता
10- किस नृत्य को राई नृत्य कहा जाता है- गवरी
11- "मावठ" क्या है- शीत कालीन में होने वाली वर्षा
12- निम्न में से कौनसी खारे पानी की झील नही है-कायलाना(जौधपुर)
13- रेगिस्थान का कल्पव्रक्ष- खेजड़ी
14- बजेडा किसे कहते है- पान का खेत

15- राजस्थान में दुलारी योजना का सम्बन्ध है- किशोरी बालिकाओ को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से
16- कुरंजा प्रवासी पक्षी हेतू राजस्थान में जौधपुर जिले का कौनसा गॉव प्रसिद्ध है- खीचण
17- पठानी मूल की काव्य प्रधान लोक नाट्य विधाए जिसे टोंक के नवाब फैजुल खाँ के समय अब्दुल करीम खाँ व करीम खाँ निहग ने प्रारभ किया- चारबैत

18- धातू से बनी हुई वस्तुओं पर सोने के पतले तारों की जड़ाई को कहते है- मीनाकारी
19- तारागढ़ का किला अजमेर में स्थित है दुसरा तारागढ़ का किला किस जिले में स्थित है- बूँदी में
20- राजस्थान का वह समाचार-पत्र जो अपने प्रकाशन के कुछ समय बाद ही तरुण राजस्थान के नये नाम के रूप में प्रकाशित किया जाने लगा- नवीन राजस्थान

21- किस मन्दिर के बारे में कहा जाता है कि उसके निर्माण में पानी के स्थान पर घी इस्तेमाल किया गया था- भादाशाह जैन मन्दिर, बीकानेर
22- सुबटिया लोकगीत का सबंध किससे है- भील
23- मथेरण किस जिले की प्रसिद्ध लोक कला है- बीकानेर
24- लोकदेवता तेजाजी महाराज का पवित्र तीर्थस्थल बांसी दुगरी कहा स्थित है- बूँदी
25- अन्तराष्टिय सीमा पर स्थित जिले- गंगानगर-बीकानेर-जैसलमेर-बाड़मेर
26- बोहरा समाज का उर्स खा भरता है- गलियारकोट
27- राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा देता- जिला प्रमुख को
28- बॉसवाङा व डूंगरपुर के मध्य के भू-भाग को किस नाम से जाना जाता है- मेवल
29- तेजाजी का मेला कहा आयोजित होता है- परबतसर
30- गोरबन्द आभूषण है- ऊट के गले का
31- सवाई माधोपुर में चौथ का बॉसवाङा किस खनिज के लिए जाना जाता है- सीसा-जस्ता की खान
32- मरु महोत्सव कहा मनाया जाता है- जैसलमेर

33- किस किले के लिये कहा गया था की अन्य सब किले नंगे है, जबकि यह बख्तबंद है- रणथम्भोर किला
34- राजस्थान के सरकारी विद्यालयो में छात्र-छात्रोओ को स्वास्थ्य एंव स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देने के लिए कोंनसी योजना चलाई जा रही है-  स्वास्थ्य मित्र योजना

35- राजस्थान का खजुराहो- किराडू मन्दिर
36- खेतड़ी झुंझुनू आये थे- स्वामी विवेकान्द

37- किस विश्वविधालय का नाम पुर्व राष्ट्र्पति सर्वपल्ली राधाक्रष्णा के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया- राष्टीय आयुवेद विश्वविधालय जौधपुर

38- हिन्दी की युवा कथाकार मनीषा कुलक्षेत्र को वर्ष 2012 का "लमही" पुरस्कार प्रदान किया गया है इनका सम्बंध राज्य के किस जिले से है- झालावाड़
39- केरीभांत को ओढनी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है- आदिवासी महिलाएं

40- 6 मार्च 2013 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में प्रस्तुत बजट 2013-14 का आकार  है- 40139 करोड़ रु.
41- "मोरनी-मोड़ना" किस जनजाति से जुड़ा है- मीणा
42- "फाइरे-फाइरे" किस जनजाति का रणघोष है- भील
43- "तिरिया,तेल,हम्मिर, चढ़े ना दूजी बार" यह दुर्ग के शासक से सबंधित है- रणथम्भोर
44- भीलो का प्रसिद्ध लोकगीत जिसे स्त्री-पुरुष साथ मिलकर गाते है- हमसीढ़ो
45- राजस्थान राज्य अभिलेखागार कहा है- बीकानेर
46- चितौड़ग़ढ़ की किस रानी ने बादशाह हुमायूँ से मदद माँगी थी- रानी कर्णावती
47- रेगिस्तान का जल महल किसे कहा जाता है- बाटाडू का कुऑ, बाड़मेर
48- पटवो की हवेली कहाँ स्थित है- जैसलमेर
49- राजस्थान के किस जिले को जांगल प्रदेश के नाम से जाना जाता है- बीकानेर
50- नाथद्वारा स्थित श्रीनाथ जी का मंदिर किस राष्टीय राजमार्ग पर स्थित है- NH-8

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website