Central Council of Ministers MCQ Test | केंद्रीय मंत्रीपरिषद प्रश्नोत्तरी

Central Council of Ministers MCQ Test | केंद्रीय मंत्रीपरिषद प्रश्नोत्तरी

हमने Central Council of Ministers MCQ Testt ( भारतीय संविधान : केंद्रीय मंत्रीपरिषद ) में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D , NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, etc. में प्रश्न जरूर पूछे जाते है Eआपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा – 

Free Central Council of Ministers MCQ Test Specific Instructions – 

  1. सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर और समझकर उत्तर देवे
  2. इस टेस्ट में 23 प्रश्नों को सम्मिलित किया गया है जिनके लिए 20 मिनट का समय रखा गया है
  3. सभी सही प्रश्नों के लिए 1-1 अंक दिया जाएगा
  4. यदि आपको किसी प्रश्न में आपत्ति है तो नीचे Comment Box में लिख कर हमारे साथ साझा जरूर करे

0%
6 votes, 4.8 avg
3

Central Council of Ministers MCQ Test | केंद्रीय मंत्रीपरिषद प्रश्नोत्तरी

Best of Luck for Quiz

1 / 29

1. केवल कैबिनेट मंत्रियों से मिलकर बनती है?

 

2 / 29

2. व्यक्तिगत उत्तरदायित्व का सिद्धांत किस अनुच्छेद में वर्णित है?

 

3 / 29

3. किसकी सिफारिश पर राष्ट्रपति मंत्रियों की नियुक्ति करता है?

 

4 / 29

4. मंत्री परिषद में कितने मंत्री होते हैं ?

 

5 / 29

5. भारत सरकार की समस्त कार्यपालक कार्य वाहिया किसके नाम से की जाएगी?

 

6 / 29

6. कैबिनेट हाइफन है जो कार्यपालक एव विधायी विभाग दोनों के साथ जुड़ी होती है?

 

7 / 29

7. कौन सा अनुच्छेद  मंत्रियों की नियुक्ति ,कार्यकाल, उत्तरदायित्व, अर्हताओं, शपथ एवं वेतन और भत्तों से संबंधित हैं?

 

8 / 29

8. कैबिनेट राजरूप जहाज की स्टीयरिंग व्हील है यह कथन किसका है?

 

9 / 29

9. कौन सा अनुच्छेद मंत्री परिषद से संबंधित है?

 

10 / 29

10. कैबिनेट राजनीतिक वास्तु का आधार है यह कथन किसका है?

 

11 / 29

11. कौन सा अनुच्छेद प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली मंत्रिपरिषद का उपबंध है?

 

12 / 29

12. कैबिनेट वह धूरी है जिसके चारों और राजनीतिक मशीनरी घूमती रहती है यह कथन किसका है?

 

13 / 29

13. प्रधानमंत्री के कर्तव्य किस अनुच्छेद के अंतर्गत आते हैं?

 

14 / 29

14. राष्ट्रपति द्वारा जनहित में जारी किसी आदेश पर कोई मंत्री हस्ताक्षर करें?

 

15 / 29

15. किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रत्येक मंत्री को किसी भी सदन में बोलने तथा कार्रवाई में भाग लेने का अधिकार होगा?

 

16 / 29

16. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने हिंदू कोड बिल पर अपने साथियों के साथ मतभेद के कारण त्याग पत्र कब दिया?

 

17 / 29

17. प्रधानमंत्री सहित मंत्री परिषद के सदस्यों की कुल संख्या लोकसभा की कुल संख्या का कितना प्रतिशत से अधिक नहीं होगी?

 

18 / 29

18. किस अनुच्छेद में कहा गया है कि मंत्रिपरिषद लोकसभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदाई रहेगी?

 

19 / 29

19. निम्न में से मंत्रियों द्वारा ली जाने वाली शपथ नहीं है?

 

20 / 29

20. भारत सरकार द्वारा कार्यवाहियों का संचालन किस अनुच्छेद के अंतर्गत होता है ?

 

21 / 29

21. प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है  ?

 

22 / 29

22. भारत के संविधान में सरकार की जो संसदीय व्यवस्था है वह किस देश के मॉडल पर आधारित है?

 

23 / 29

23. मंत्रियों की तीन श्रेणियां कैबिनेट मंत्री, राज्य मंत्री व उप मंत्री होती है ?

 

24 / 29

24. सामूहिक उत्तरदायित्व केवल प्रधानमंत्री की सहायता से ही प्राप्त किया जा सकता है यह कथन किसका है?

 

25 / 29

25. किस देश में यह मुहावरा विधिक रुप से मान्य है कि राजा कभी गलत नहीं हो सकता?

 

26 / 29

26. मंत्रिपरिषद में मंत्रियों की कितनी श्रेणियां होती हैं?

 

27 / 29

27. आंतरिक या किचन कैबिनेट में कितने मंत्री होते हैं?

 

28 / 29

28. मंत्रिमंडल में कितने मंत्री होते हैं?

 

29 / 29

29. किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएगा?

 

Please fill in your name and email to check the result. ( रिजल्ट चेक करने के लिए कृपया अपना नाम और ईमेल भरें। )

Your score is

The average score is 59%

0%

आप इस परीक्षा को 5 में से कितने सितारे देना चाहेंगे?
How many stars out of 5 would you like to give this exam?

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर Whatsapp मैसेज करें

Our Important Articles & Test Series –

Specially thanks to – महेन्द्र चौहानभरत चौधरी अलवर, लाल शंकर पटेल डूंगरपुर, कोमल शर्मा, नेहा शर्मा (झालावाड़), सुमन शर्मा

आपको हमारे द्वारा आयोजित Central Council of Ministers MCQ Test कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये – धन्यवाद

Central Council of Ministers MCQ Test | केंद्रीय मंत्रीपरिषद प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top