Chemistry Questions in Hindi

Chemistry Questions in Hindi


अम्ल और क्षार


Q1. ताजे दूध का पी°एच° pH₆ होता है ,जब यह खट्टा हो जाये तो इसका पी°एच°(pH)
A. < 6 हो जाएगा✔
B. वही रहता है अर्थात 6
C. > 6 हो जाता है
D. उदासीन हो जाता अर्थात् 7

Q2. पी°एच°(pH) दर्शाता है
A. नेगेटिव से फोटो बनाने में काम में लाए जाने वाले रसायन में
B. किसी घोल के अम्लीय या क्षारीय होने का मुल्यांक✔
C. भूकंप की तीव्रता का मूल्यांक
D. दूध की शुद्धता का मुल्यांक

Q3. अमोनियम क्लोराइड ( Ammonium chloride) का जलीय विलयन होता है
A. अम्लीय
B. क्षारीय✔
C. उदासीन
D. रंगीन

Q4. H₂O और जलीय NaOH से भरी परखनलियों के विलयनो में विभेद किया जा सकता है -
A. लाल लिटमस (Red litmus) द्वारा✔
B. नीले लिटमस ( Blue litmus) द्वारा
C. Na₂CO₃
D. जलीय HCI द्वारा

Q5. निम्नलिखित में से कौन अम्लीय लवण ( Acidic salts) है ?
A. HCIO
B. AgBr
C. HFN
D. H₂CO₃✔

Q6. निम्न में किस लवण का जलीय विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है ?
A. Na₂CO₃✔
B. NaHCO₃
C. Na₂CO₃ ,10H₂O
D. उपर्युक्त सभी

Q7. जलीय विलयन ( Aqueous solution) की अमलता के परिक्षण के लिए कौन-सा उपकरण प्रयुक्त किया जाता है -
A. Hygrometer
B. Acidometer
C. Ph मीटर✔
D. Ammeter

Q8. निम्नलिखित में से कौन-सा यौगिक लुईस अम्ल नहीं है ?
A. AICI₃
B. BF₃✔
C. NH₃
D. FeCI₃

Q9. शुद्ध जल का pH मान होता है
A. 0
B. 1
C. 7✔
D. 14

Q_10. अम्ल वह पदार्थ है जो
A. इलेक्ट्रॉन को ग्रहण करता है
B. इलेक्ट्रॉन प्रदान करता है
C. प्रोटॉन देता है✔
D. OH आयन देता है

Q11. दूध का पी°एच°(pH) होता है
A. 6.1
B. 6.6✔
C. 7.4
D. 8

Q12. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एसिटिक अम्ल से शक्तिशाली है ,क्योंकि
A. इसमे हाइड्रोजनअनुणों की संख्या कम होती है
B. यह H⁺ आयन उत्पन्न करने के लिएसम्पूर्ण आयनित हो जाता है✔
C. इसमे क्लोरीन होता है
D. इसमें ऑक्सीजन होता है

Q13. जो लवण अम्लीय हाइड्रोजन परमाणु ( Hydrogen atom) या हाइड्रोक्सिल आयन से उत्पन्न होते हैं ,कहलाते है
A. सामान्य लवण✔
B. अम्ल लवण
C. भास्मित लवण
D. मिश्रित लवण

Q14. निम्नलिखित में से कौन सामान्य लवण (Normal Salts) नहीं है ?
A. Na₂SO₄
B. NaHSO₄✔
C. NaPO₄
D. CaSO₄

Q15. जटिल लवण (Complex Salt) का उदाहरण है -
A. K₄[Fe(CN)₆]
B. K₂[HgI₄]
C. [Ag(NH₃)₂]CI
D. इनमे से सभी ✔

Q16. मोहर लवण है
A. सरल लवण
B. संकर लवण
C. द्विक लवण✔
D. जटिल लवण

Q17. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I
A. सामन्य लवण
B. अम्लीय लवण
C. क्षारीय लवण
D. द्विक लवण

सूची-II
1. फिटकिरी (ऐलम)
2. बेरियम क्लोराइड( Barium chloride)
3. सोडियम बाइकार्बोनेट( Sodium bicarbonate)
4. फेरिक हाइड्रोक्साइड( Ferric hydroxide)
A. A → 3, B → 2, C → 4, D → 1
B. A → 2, B → 3, C → 4, D → 1✔
C. A → 2, B → 3, C → 1, D → 4
D. A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

Q18. जल में सामान्य लवण के घोल में होते हैं
A. सोडियम और क्लोरिन( Sodium and chlorine )के प्राकृतिक अणु
B. सोडियम के ऋणात्मक आयन तथा क्लोरिन के धनात्मक आयन
C. सोडियम के धनात्मक आयन तथा क्लोरिन के ऋणात्मक आयन✔
D. सोडियम क्लोरिड के अणु

Q19. हाइड्रोजन सभी अम्लो का एक आवश्यक अवयव है , यह सबसे पहले किसने कहा था
A. आर्हेनियस
B. ब्रौन्सटेड
C. डेयी✔
D. लॉरी

Q20. जो लवण का अवशोषण करता है ,वह कहलाता है
A. हाग्रोस्कोपिक लवण(Hygroscopic salts)✔
B. एनहायड्स लवण
C. हाइड्रोफिलिक लवण
D. हाइड्रोफोबिक लवण

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )


P k nagori, ज्योति प्रजापति, Rajni taneja, चित्रकूट त्रिपाठी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website