Computer Science Question Quiz 27 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Q.1 ट्रांजिस्टर का आकार-

(A) वैक्यूम ट्यूब का 1/1200 वा हिस्सा ✔
(B) वैक्यूम ट्यूब का 1/1000 वा हिस्सा
(C) वैक्यूम ट्यूब का 1/500 वा हिस्सा
(D) वैक्यूम ट्यूब का 1/1100 वा हिस्सा

Q.2 चौथी पीढी के कम्प्यूटरो की एक और विशेषता क्या थी।

(A) डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम ✔
(B) मानव संसाधन प्रबंधन व्यवस्था
(C) फाइल प्रबंधन
(D) इनमे से कोई नही

Q.3 सिम्स और कैरोल वाइडमैन ने मूक-बधिर लोगो के लिये एक ऐसा सॉफ्टवेअर बनाया है, जिसमे एंडी नामक एक पात्र कम्प्यूटर की स्क्रीन पर प्रिंटेड टेक्स्ट को संकेत की भाषा मे बदलकर बताता है इस सॉफ्टवेअर का क्या नाम है?

(A) मूक बधिर
(B) टैली
(C) साइनिंग अवतार ✔
(D) विंकलागता साॅफ्टेयर

Q.4 ब्लू जीन कम्प्यूटर पेंटाफ्लॉप कम्प्यूटर कहलाते है पेटांफ्लाप कितने टेराफ्लॉप के बराबर होता है?

(A) 100 टेराफ्लॉप
(B) 750 टेराफ्लॉप
(C) 500 टेराफ्लॉप
(D) 1000 टेराफ्लॉप ✔

Q.5 मई 1998 मे पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद किस अनुसंधान केंद्र की कम्प्यूटर प्रणाली पर पाकिस्तानी हैकरो ने हमला किया था?

(A) भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र ✔
(B) भारतीय कृषि अनुसंधान केंद्र
(C) राष्ट्रीय भौतिकी प्रयोगशाला
(D) भारतीय अंतरिक्ष शोध संगठन

Q.6 सबसे सफल रहने वाला प्रथम एप्लीकेशन सॉफ्टवेअर कौन सा था?

(A) MS-DOS
(B) LOTUS 1-2-3
(C) विजिकैल्क ✔
(D) हार्वर्ड ग्राफिक्स

Q.7 कम्प्यूटर आधारित ज्ञानदूत नामक सूचना सेवा मध्यप्रदेश के किस शहर मे चलती है?

(A) धार ✔
(B) ग्वालियर
(C) खंडवा
(D) मंदसौर

Q.8 साइबर स्पेस शब्द का प्रयोग पहली बार विलियम गिब्सन ने अपने उपन्यास मे किया था उस पुस्तक का क्या नाम है?

(A) द लास्ट वल्र्ड
(B) द फोर्थ एस्टेट
(C) द टेंपेस्ट
(D) न्यूरोमांसर ✔

Q.9 वेब ब्राउजर के जरिए वेब सर्वर से एक आइटम के लिए किए जाने वाले एकल निवेदन को तकनीकी भाषा मे क्या कहते है?

(A) रिक्वेस्ट
(B) हिट ✔
(C) स्ट्राइक
(D) उपर्युक्त सभी

Q.10 निम्नांकित मे से कौन हार्ड डिस्क बनाने वाली कंपनी नही है?

(A) फिजित्सु
(B) हिटाची
(C) सीगेट
(D) फिलिप्स ✔

Q.11 मॉनिटर पर किस तकनीक के द्वारा आकृतियाॅ बनती है उसे क्या कहते है?

(A) वेक्टर ग्राफिक्स ✔
(B) इमेज तकनीक
(C) सिलिकन ग्राफिक्स
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12 कम्प्यूटर की प्रोसेसिंग स्पीड को किसकी मदद से घटा या बढा सकते है?

(A) माइक्रो प्रोसेसर
(B) ब्रिज
(C) टर्बो स्विच ✔
(D) हार्ड डिस्क

 

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website