Computer Science Question Quiz 28 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Q.1 POST का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(A) Program on self test
(B) Power on self test ✔
(C) Power on start test
(D) power on Safe test

Q.2 यूजर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर द्वारा दिए गये निर्देशो को कर्नेल द्वारा readable फॉर्मेट में बदलकर कर्नेल तक पहुचाने का कार्य करता हैं :-

(A) शैल (Shell)
(B) कर्नेल(Kernel) ✔
(C) एप्लीकेशन प्रोग्राम (Application Programs)
(D) एंटीवायरस(Antivirus)

Q.3 कंप्यूटर सिस्टम को रिस्टार्ट करने की प्रोसेस को किस नाम से जाना जाता हैं ?

(A) वार्मबूटिंग (Warm booting)✔
(B) स्पूलिंग (Spooling)
(C) कोल्ड बूटिंग (Cold booting)
(D) अपलोडिंग (Uploading)

Q.4 लाइनक्स(Linux) एक............और...........ऑपरेटिंग सिस्टम हैं ?

(A) मल्टीयूज़र और मल्टी टास्किंग(Multi-tasking)✔
(B) सिंगल यूजर और मल्टी टास्किंग(Multi-tasking)
(C) एंटीवायरस प्रोग्राम और सिंगल यूजर
(D) दोनों (A) और (C)

Q.5 एमएस एक्‍सेल 2010 में, टेमप्‍लेट फाइल का एक्‍सटेंशन .............. हैं।

a) .डिओसिएक्‍स (.DOCX)
b) .वाएएल‍टीएक्‍स (.YALTX)
c) .एक्‍सएलटीएक्‍स (.XLTX)✔
d) .जेडएलटीएक्‍स (.ZLTX)

Q.6 आउटलुक एक्‍सप्रेस एक ……………. हैं।

(A) ई – मेल क्‍लाइंट✔
(B) शेड्यूलर
(C) एड्रेस बुक
(D) उपरोक्‍त सभी

Q.7 फाइल जिसमें आपके डॉक्‍युमेंन्‍ट और आपके द्वारा कस्‍टमाइज्‍ड टूलबार और मेनु जैसी सभी चीजो के लिए पैराग्राफ और कैरेक्‍टर स्‍टाइल्‍स की परिभाषाऍं होती हैं उसे कहते हैं।

(A) गाइड
(b) पैटर्न
(C) बेस डाक्‍यूमेन्‍ट
(D) टेम्‍प्‍लेट ✔

Q.8 नेटवर्को की निगरानी सुरक्षा कार्मिक करते है और ..... सुपरवाइजर करते/करती हैं अधिकृत नेटवर्क प्रयोक्ताओं के लिए अकाउंट और पासवर्ड सेट करते है?

(A) IT मैनेजर
(B) नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर ✔
(C) सरकार
(D) पासवर्ड एडमिनिस्ट्रेटर

Q.9 व्यक्तिगत सूचना एकत्र करना और किसी दूसरे व्यक्ति के रूप में प्रभावी ढंग से बताना ....... का अपराध कहलाता है?

(A) स्पूलिंग
(B) हैंकिंग ✔
(C) आइडेटिटी थेफ्ट
(D) स्पूफिंग

Q.10 ........ रिक्वेस्टेड डाटा पर सीधे "जम्प" करने की डिवाइस की क्षमता है ?

(A) सिक्वेशियल एक्सेस
(B) रेंडम एक्सेस ✔
(C) क्विक एक्सेस
(D) उपरोक्त सभी

Q.11 ट्रांजेक्शन प्रोसैसिंग साइकिल में पहला चरण है ?

(A) डाटाबेस ऑपरेशन
(B) ऑडिट
(C) डाटा एंट्री ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.12 वर्ड प्रोसस्ड डॉक्यूमेंट क्रिएट करते समय, इस चरण में यूजर स्क्रीन और प्रिंटेड फार्म दोनों में पेज पर दिखते वर्डस् चेंज करता है ?

(A) एडिटिंग टेक्स्ट
(B) इन्सर्टिंग टेबल्स और इंडेक्सेस
(C) फॉर्मेटिंग टेक्स्ट ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

 

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website