Computer Science Question Quiz 31 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Q.1 इंटरनेट मेल द्वारा उपयोग किया जाने वाला प्रोटोकॉल हैं।

(A) पोप (POP) ✔
(B) ऐसीपी/आईपी (ACP/IP)
(C) एफटीपी (FTP)
(D) पीपीपी (PPP)

Q.2 आईपी एड्रैस मुख्यता कितने प्रकार का होता है-

(A) छ:
(B) तीन
(C) दो ✔
(D) पाँच

Q.3 किस वर्ष सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज की गयी थी –

(A) वर्ष 1964
(B) वर्ष 1946 ✔
(C) वर्ष 1950
(D) वर्ष 1947

Q.4 E-mail भेजने के लिए special protocol कौन-सा है ?

(A) POP
(B) MIME
(C) SMTP
(D) ये सभी ✔

Q.5 हार्डडिस्क एवं डिसकेट (Diskette) है?

(A) माइक्रो कम्प्यूटर्स के साथ बहुत कम प्रयोग की जाती है
(B) सीक्वेशियल ऐक्सेस स्टोरेज डिवाईसेज
(C) डायरेक्ट ऐक्सेस स्टोरेज डिवाइसेज ✔
(D) उपरोक्त सभी

Q.6 आजकल सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाला कोडिंग सिस्टम कौन-सा है ?

(A) आस्की
(B) एब्सडिक
(C) आस्की एवं अब्सडिक ✔
(D) उक्त सभी

Q.7 Resume बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता हैं ?

(A) Pagemaker
(B) Ms-Word
(C) उपरोक्त दोनों ✔
(D) java

Q.8 बिटमैप क्या है ?

(A) छोटे-छोटे बिन्दुओं से बना ग्राफिक फाइल फॉमेंट✔
(B) बी.एस.पी. एक्सटेंशन से बनी फाइल
(C) एक तरह का फॉर्म जिसका डेस्कटॉप वॉलपेपर में प्रयोग होता है
(D) उपरोक्त सभी

Q.9 10010110 या 01100101 जो आठ बिट्स का समूह है, ...... कहलाता है ?

(A) बाईट ✔
(B) बिट
(C) रोबोट
(D) निबल

Q.10 हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध बनाने की तकनीक या सुविधा को क्या कहा जाता हैं ?

(A) इंटरकॉम
(B) इंटरनेट
(C) ईप्रोम
(D) इंटरफेस ✔

Q.11 इन्‍टरनेट को प्रारम्भिक विकास को किसने सपोर्ट किया था।

(A) बिल गेट्स
(B) ARPANET ✔
(C) माइक्रोसॉफ्ट
(D) इनमे से कोई नहीं

Q.12 Network में Autonomous होस्‍ट्स का जुड़ना कहलाता हैं।

(A) Stand Alone
(B) Clint Server
(C) Distributed System ✔
(D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website