Computer Science Question Quiz 33 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Q.1 निम्न में से कौन सा विंडोज संस्करण 64 बिट प्रोसेसर का समर्थन करता है?
(A) Windows 98
(B) Windows 2000
(C) Windows XP ✔
(D) Windows 95

Q.2 निम्नलिखित में से कौन सी ऑपरेटिंग सिस्टम मल्टीटास्किंग को वास्तव में लागू नहीं करती है?

(A) Windows 98
(B) Windows NT
(C) Windows XP
(D) MS DOS ✔

Q.3 कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?

(A) 10,00,00
(B) 10,00,000
(C) 10,24,000
(D) 10,48,576 ✔

Q.4 विंडोज़ ऑपरेटिंग सिस्टम में सभी विंडोज को मिनीमाइज करने के लिए....?

(A) Windows Key
(B) Windows + Break
(C) Windows + D
(D) Windows + M ✔

Q.5 किस टेबल में ऑपरेटिंग सिस्टम फाइलों की जानकारी रखता हैं ?

(A) फाइल एलोकेशन टेबल (FAT)✔
(B) फाइल इंडेक्स टेबल (FIT)
(C) डायरेक्टरी इंडेक्स टेबल (DIT)
(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Q.6 फाइल सिस्टम NTFS का पूर्ण रूप क्या हैं ?

(A) न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम✔
(B) न्यू टाइप फाइल सिस्टम
(C) नेवर टर्मिनेटेड फाइल सिस्टम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.7 DOS ऑपरेटिंग सिस्टम किस फोर्मेट को सपोर्ट करता हैं ?

(A) CUI Format ✔
(B) GUI Format
(C) दोनों (A) और (B)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of the above)

Q.8 यूजर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर द्वारा दिए गये निर्देशो को कर्नेल द्वारा readable फॉर्मेट में बदलकर कर्नेल तक पहुचाने का कार्य करता हैं :-

(A) शैल (Shell)✔
(B) कर्नेल(Kernel)
(C) एप्लीकेशन प्रोग्राम (Application Programs)
(D) Operating System

Q.9 विंडोज में “स्टार्ट बटन” का उपयोग किस कार्य के लिए किया जाता हैं :-

(A) टर्न ऑफ़ कंप्यूटर सिस्टम (Trun of the system)
(B) एप्लीकेशन को शुरू करने के लिए (Run application)
(C) डिवाइस सेटिंग (Device setting )
(D) उपरोक्त सभी (All of the above)✔

Q.10 कम्प्युटर के विकास (Development of Computer) की शुरूआत ………….. शताब्दी से हुई?

(A) 15वीं
(B) 16वीं ✔
(C) 17वीं
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.11 यदि इनपुट गलत दिया जाता है, तो आउटपुट भी गलत प्राप्त होगा इसे क्या कहॉ जाता है?

(A) Processing
(B) GIGO ✔
(C) Error
(D) आउटपुट मैसेज

Q.12 GIGO का पुर्ण रूप है?

(A) Garbage in, Garbage out ✔
(B) Garbage input, Garbage output
(C) Garbage inner Garbage outer
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website