Computer Science Question Quiz 34 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Computer Science Question Quiz 34 ( कम्प्युटर विज्ञान )

 

Q.1 माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का मुख्यालय कहां स्थित है?

(A) Texas
(B) NewYork
(C) California
(D) Washington ✔

Q.2 कंप्यूटर हार्ड डिस्क पहली बार 1956 में किसने पेश किया था?

(A) IBM ✔
(B) Apple
(C) Microsoft
(D) Dell

Q.3 ई-मेल प्राप्त करने के लिए कौन सा प्रोटोकॉल उपयोग किया जाता है?

(A) SMTP
(B) POP3 ✔
(C) HTTP
(D) FTP

Q.4 ई-मेल भेजने के लिए कौन सा प्रोटोकॉल उपयोग किया जाता है?

(A) HTTP
(B) POP3
(C) SMTP ✔
(D) SSH

Q.5 ई-मेल पते में इसके उपयोग के लिए किस वर्ष ‘@’ चिह्न का चयन किया गया था?

(A) 1976
(B) 1980
(C) 1977
(D) 1972 ✔

Q.6 डिजिटल संचारों को सहयोग देने के लिए बड़ी संस्‍थाओं द्वारा उपयोग की जाने वाली विशेष उच्‍च गति की लाइनें कहलाती हैं।

(A) सैटेलाइट
(B) एक्‍सप्रेस कार्ड
(C) केबल मॉडेम
(D) टी1 और टी3 लाइनें ✔

Q.7 वीडियो ब्‍लॉग को कहते हैं।

(A) Photoblog
(B) Vlog ✔
(C) Trctual
(D) Videolog

Q.8 www को क्‍या कहते हैं?

(A) हाइपरलिंक
(B) हायपरमीडिया ✔
(C) हायपरटैक्‍स्‍ट
(D) उपरोक्‍त में से कोई नहीं

Q.9 यह एक प्रकार का सूचना प्राप्ति टूल हैं जो अमेरिका में विकसित हुआ था।

(A) CERN
(B) आर्ची
(C) गोफर ✔
(D) ARPA

Q.10 W3C का तात्‍पर्य हैं?

(A) वर्ल्‍ड वाइड वेब कॉनसर्टियम
(B) यह US, यूरोप तथा जापान में इन्‍टरनेट हेतु स्‍थापित मानकों की संस्‍था हैं
(C) दोनों में से कोई नहीं
(D) a तथा b दोनों ✔

Q.11 वर्ल्‍ड वाइड वेब (www) को मूलत: इस तरह डिजाइन किया गया था।

(A) स्‍टेटलैस डॉक्‍यूमेंट
(B) स्‍टेटलैस प्रोग्राम
(C) स्‍टेटलैस एन्टिटी ✔
(D) स्‍टेटलैस

Q.12 कौन सी संस्‍था वेब स्‍टैण्‍डर्ड्स को परिभाषित करती हैं।

(A) वर्ल्‍ड वाइड वेब कर्न्‍सोटियम ✔
(B) माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन
(C) IBM कॉर्पोरेशन
(D) एप्‍पल

 

Quiz Winner- विजय जी महला, झुन्झुनू – 10

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

Computer Science Question Quiz 34 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top