Computer Science Question Quiz 37 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Q.1 लगभग कितनी बाईट मिल कर एक मेगाबाइट बनती हैं ?

(A) One thousand
(B) One million ✔
(C) One billion
(D) Ten thousand

Q.2 कंप्यूटर साइंस की वह फिल्ड जिसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस कहते है, वह करता है-

(A) व्यक्ति की भावनाओं तथा विचार को बदलता है
(B) एक बफर की तरह कार्य करता है, जो की मनुष्य को निर्णय लेने की क्षमता से मुक्त करता है
(C) व्यक्ति की बुद्धिमता को बदलता है
(D) मनुष्य की इन्द्रियों, विचारधारा तथा क्रियाओं की नकल करता है ✔

Q.3 सॉफ्टवेर बग का एक रिपेयर जो की इन्टरनेट पर सामान्यत: बिना किसी मूल्य पर मिलता है..... कहलाता है?

(A) वज़न
(B) पैच ✔
(C) टयुटोरीअल
(D) FAQ

Q.4 ‘C’ एक प्रोग्रामिंग भाषा,..... को बनाने के लिए बनाई गई है?

(A) Linux ऑपरेटिंग सिस्टम
(B) Windows NT
(C) Unix ऑपरेटिंग सिस्टम ✔
(D) MAC OSX

Q.5 Revoke कमांड डेटाबेस के अन्दर आता है?
(A) DDL
(B) DML
(C) DCL ✔
(D) TCL

Q.6 Buy Now Pay Now सामान्यत: किसके लिए इस्तेमाल होता है?

(A) Visa Card
(B) VoltCard
(C) Credit Card
(D) E-pars ✔

Q.7 एक ऑपरेटिंग सिस्टम का प्राथमिक कार्य क्या हैं ?

(A) वायरस से प्रोटेक्ट करता हैं
(B) प्रोसेसर मैनेजमेंट प्रणाली ✔
(C) प्रोग्राम को कार्यरत रखना
(D) इनमे से कोई नहीं

Q.8 किस टेबल में एक ऑपरेटिंग सिस्टम फाइल की जानकारी रखता हैं ?

( A) फाइल फोल्डर टेबल (FFT)
(B) फाइल इंडेक्स टेबल(FIT)
(C) फाइल एलोकेशन टेबल(FAT)✔
(D) डायरेक्टरी इंडेक्स टेबल(DIT)

Q.9 इनमे से कौन ऑफिस कलेक्शन के ऑप्शन माइक्रोसॉफ्ट क्लिप आर्गेनाइजर में नहीं हैं ?

(A) एकेडमिक
(B) एग्रीकल्चर
(C) एनिमल
(D) कॉम्पेकट ✔

Q.10 दो सेंटो के मध्य इंटरसेक्शन ऑपरेशन रिलेशनल डेटाबेस के सन्दर्भ मे व्यक्त किया जाता हैं ?

(A) (R∩S) (RUS)-[(S-R)-(R-S)]
(B) (R∩S) (RUS)-(S-R)
(C) (R∩S) (RUS)-(S-R)
(D) (R∩S) (RUS)-[(R-S)U(S-R)] ✔

Q.11 वो इंस्ट्रक्शन, जो बाइनरी मशीन कोड के बजाय अंग्रेजी शब्दों के साथ लिखी जाती है, कहलाती है:-

(A) ब्लैक कोड
(B) सिंबॉलिक कोड ✔
(C) ग्रे कोड
(D) ओप कोड

Q.12 निम्न में से कौन सीधे हार्डवेयर पर बनाया जाता है?

(A) कंप्यूटर पर्यावरण
(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेर
(C) ऑपरेटिंग सिस्टम ✔
(D) डेटाबेस सिस्टम

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website