Computer Science Question Quiz 39 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Q.1 प्रेषक को वापस लौट आने वाला मेल क्या कहलाता है?

(A) बैंक मेल
(B) बाउंस्ड मेल ✔
(C) रिटर्न मेल
(D) इनमे से कोई नही

Q.2 वेक्टर सुपर कम्प्यटर मे बिजली को एक तार के अंदर 10 से.मी. यात्रा करने मे कितना वक्त लगता है?

(A) 0.33 ns ✔
(B) 0.44 ns
(C) 0.55 ns
(D) 0.66 ns

Q.3 क्रे कम्पनी सुपर कम्प्युटर बनाती है यह क्रे कम्पनी किस देश की कंपनी है?

(A) रूस
(B) संयुक्त राज्य अमेरिका ✔
(C) इटली
(D) कनाडा

Q.4 एक लैन से पैकेट उठाकर दूसरे लैन को भेजने के दौरान ब्रिज किस रूप मे कार्य करता है?

(A) प्रेषक
(B) संग्राहक
(C) एड्रेस फिल्टर ✔
(D) इनमे से कोई नही

Q.5 फैक्स के चालन के लिये किस नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है?

(A) PSDN
(B) PSTN ✔
(C) VAD
(D) LAN

Q.6 विश्व के प्रथम सुपर कम्प्यूटर की आकृति कैसी थी?

(A) चोकोर
(B) गोल
(C) बेलनाकार ✔
(D) त्रिभुजाकार

Q.7 सुपर कम्प्यूटर के इंटिग्रेटिड सर्किट का तापमान कितने ड्रिगी के आस पास स्थिर होना चाहिए?

(A) 10o C
(B) 15o C
(C) 20o C ✔
(D) 25o C

Q.8 सीरियल प्रोसेसिंग के बारे मे कौन सी बात असत्य है?

(A) एडिटर यूजर प्रोग्राम का सोर्स कोड बनाता है।
(B) ट्रांसलेटर सोर्स कोड को बाइनरी कोड मे बदलता है।
(C) लोडर प्रोग्राम को मेन मेमोरी मे लोड करता है।
(D) यदि सिनटैक्स एरर का पता चलता है तो पूरी प्रक्रिया को फिर शुरू करने की जरूरत नही पडती है। ✔

Q.9 C लैंग्वेज मे लिखा जाने वाला प्रथम ऑपरेटिंग सिस्टम कौन सा था?

(A) डॉस
(B) यूनिक्स ✔
(C) पास्कल
(D) कोबोल

Q.10 लाइटपेन मे एक फोटोसेल लगा होता है, यह किस व्यवस्था पर आधारित है?

(A) इलेक्ट्रानिक
(B) इलेक्ट्रिकल
(C) मेकैनिकल
(D) ऑप्टिकल ✔

Q.11 LIST SERVE नामक लिस्ट सर्वर की रचना किसने की थी?

(A) एरिक थामॅस ✔
(B) एल्वा टॉमस
(C) हेनरी थामॅस
(D) फ्रेडरिक

Q.12 संपूर्ण लैन नेटवर्क को संक्रमित करने के लिए कौन कुख्यात वायरस है?

(A) ट्रोजंस
(B) वर्म्स ✔
(C) बैक्टीरिया
(D) इंसेक्ट

Q.13 वाइरस का पहला व्यवसायिक इस्तेमाल कब हुआ था?

(A) 1980 ई.
(B) 1982 ई.
(C) 1983 ई.
(D) 1985 ई. ✔

Q.14 यदि Hidden File की संख्या बढती है तो इसकी जांच किस कमांड से होगी?

(A) REGISTRY
(B) CHKDSK ✔
(C) RUN
(D) REGEDIT

Q.15 रेनड्रॉप्स किस प्रकार का वाइरस है?

(A) EXE तथा COM वाइरस ✔
(B) बूट सेक्टर वाइरस
(C) डाटा फाइल वाइरस
(D) डायरेक्टरी वाइरस

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website