Computer Science Special Quiz 16

Q.1 MS Access में Form को create करने के कितने mode होते हैं?

(A) 2✔
(B) 1
(C) 3
(D) 4

Q.2 इनमे से किस कण्ट्रोल का प्रयोग Bitmap image को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है?

(A) Bound Object Frame
(B) Picture box
(C) Image✔
(D) Unbound object

Q.3 एक table का एक attribute एक से अधिक वैल्यू को नहीं रख सकता है?

(A) First normal form (1NF)✔
(B) Second normal form (2NF)
(C) Third normal form (3NF)
(D) Fourth normal form (4NF)

Q.4 Database Management System (DBMS) है :-

(A) Collection of interrelated data (इंटररिलेटेड डाटा का संग्रह)
(B) Collection of programs to access data (डाटा का उपयोग करने के लिए कार्यक्रमों का संग्रह)
(C) Collection of data describing one particular enterprise (एक विशेष इंटरप्राइस का वर्णन डाटा का संग्रह)
(D) All of the above (सभी)✔

Q.5 Database Design में कितने प्रकार की key होती है?

(A) Candidate key
(B) Primary key
(C) Foreign key
(D) All of these✔

Q.6 एमएस एक्सेस में एक फॉर्म क्या है?

(A) यह एक प्रिंटेड पेज है जहाँ उपयोगकर्ता इसे भरने के लिए अपना डाटा लिखेंगे
(B) यह इनपुट स्क्रीन को देखने और डाटा को आसान बनाने के लिए डिजाईन किया गया है✔
(C) यह analyst द्वारा conclusion निकालने के लिए डेटाबेस का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
(D) सभी

Q.7 MS Access में कितने ऑब्जेक्ट्स होते हैं ?

(A) 4
(B) 3
(C) 7✔
(D) 6

Q.8 निम्‍नलिखित में किस समूह में केवल इनपुट डिवाइस हैं।

(A) माउस, की–बोर्ड, मॉनीटर
(B) माउस, की–बोर्ड, प्रिंटर
(C) माउस, प्रिंटर, मॉनीटर
(D) माउस, की–बोर्ड, स्‍कैनर✔

Q.9 सामान्‍यत: ‘पेरिफेरल इक्विपमेंट’ शब्‍द का प्रयोग किया जाता हैं।

(A) बडें पैमाने के कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के लिए
(B) कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम के साथ जोड़े गए किसी डिवाइस के लिए✔
(C) प्रोग्राम कलेक्‍शन के लिए
(D) कार्यालय के दूसरे उपकरणों के लिए

Q.10 लेजर प्रिंटर में प्रयोग होता हैं।

(A) लेजर बीम
(B) प्रकाशीय ड्रम
(C) आवेशित स्‍याही टोनर
(D) उपर्युक्‍त सभी✔

Q.11 कंट्रोल, आल्‍ट और डेल (Ctrl, Alt, and Del) बटन का एक साथ प्रयोग किया जाता हैं।

(A) कम्‍प्‍यूटर की सूचना को समाप्‍त करने के लिए
(B) कम्‍प्‍यूटर को रीसेट करने के लिए✔
(C) स्‍क्रीन की सूचना को नष्‍ट करने के लिए
(D) कभी नहीं

Q.12 निम्‍नलिखित में से किसने लेजर का अ‍ाविष्‍कार किया?

(A) थियोडर मेमैन✔
(B) डेनिस पेपिन
(C) विलियम कोर्टन
(D) फ्रांसिस क्रिक

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website