Computer Science Special Quiz 19

Q.1 एक्सेल में ......... वर्कबुक की उन कॉपियों को एक साथ ले आता है, जिन पर यूजर ने स्वतंत्र रूप से कार्य किया है?

(A) कॉपिंग
(B) मर्जिंग ✔
(C) पेस्टिंग
(D) कम्पाइलिंग

Q.2 कौनसा टैग आपको एक टेबल में एक पंक्ति जोड़ने की अनुमति देता है?

(A) <td>और</td>
(B) <cr>और</cr>
(C) <th>और</th>
(D) <tr>और</tr> ✔

Q.3 बाइनरी संख्या 10000111 का समतुल्य हेक्साडेसीमल है:-

(A) 93
(B) 81
(C) 87 ✔
(D) 77

Q.4 नेटवर्किंग जैसे कि LAN, MAN प्रारंभ हुए थे-

(A) पहली पीढ़ी से
(B) दूसरी पीढ़ी से
(C) तीसरी पीढ़ी से
(D) चौथी पीढ़ी से ✔

Q.5 मेमोरी लोकेशन एड्रेस ____ तक सीमित होते हैं?

(A) 00000 से 9ffff(16) ✔
(B) 00001 से 9ffff(16)
(C) 00010 से 9ffff(16)
(D) 10000 से 9ffff(16)

Q.6 सबसे बड़ी हैडिंग के लिए उपयुक्त HTML टैग का चयन करें-

(A) <H1> ✔
(B) <H6>
(C) <H10>
(D) <HEAD>

Q.7 यह एक्सेल में एक फंक्शन श्रेणी नहीं है:-

(A) डाटा सीरीज ✔
(B) लॉजिकल
(C) फाइनेंसियल
(D) टेक्स्ट

Q.8 UNIVAC है:-

(A) यूनिवर्सल ऑटोमैटिक कंप्यूटर ✔
(B) यूनिवर्सल ऐरे कंप्यूटर
(C) यूनिक ऑटोमैटिक कंप्यूटर
(D) अनवैल्यूड ऑटोमैटिक कंप्यूटर

Q.9 एमएस वर्ड में थिसॉरस टूल (Thesaurus tool) का प्रयोग किसलिए होता है?

(A) स्पेलिंग के सुझाव के लिए
(B) ग्रामर के विकल्पों के लिए
(C) समानार्थी और विपरीतार्थक शब्दों के लिए ✔
(D) उपरोक्त सभी

Q.10 निम्न में से कौनसा लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण है?

(A) MacOS
(B) HP-UX
(C) Fedora ✔
(D) IBM-AIX

Q.11 एक लॉग इन नाम और पासवर्ड के सत्यापन को क्या कहते हैं?

(A) कॉन्फ़िगरेशन
(B) एक्सेसिबिलिटी
(C) ऑथेंटिकेशन ✔
(D) लॉगिंग इन

Q.12 अधिकतर इमेल प्रोग्राम, एक ईमेल के निम्न दो भागों को स्वत: ही पूरा कर देते हैं:

(A) From : और Body
(B) From : और Date ✔
(C) From : और To:
(D) From : और Subject

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website