Computer Science Special Quiz 20

Q.1 Email भेजनें के लिये special protocol कौन सा हैं?

(A) SMTP
(B) POP
(C) MIME
(D) ये सभी ✔

Q.2 कम्प्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाला इनपुट डिवाइस कौनसा है?

(A) माउस
(B) स्कैनर✔
(C) की-बोर्ड
(D) टचपैड

Q.3 ड्राइवर सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होती हैं ?

(A) विंडो 95 में ✔
(B) डॉस में
(C) फोटोस्टॉइलर
(D) थ्रीडी में

Q.4 वेबपृष्ठ के मैटर को इंटरनेट सर्विस के माध्यम से उपलब्ध कराने वाले उपकरण को कहते है ?

(A) सर्वर✔
(B) ब्राउजर
(C) क्लांइट
(D) उपरोक्त सभी

Q.5 डेटाबेस मे ............ फील्डस कैलक्युलेशन करने के लिए प्रयुक्त नंबर स्टोर कहते है ?

(A) नेक्स्ट
(B) की
(C) अल्फान्यूमैरिक
(D) न्यूमैरिक ✔

Q.6 कम्प्यूटर डाटा एकत्रित करते हैं इसका अर्थ कि वे यूजर का डाटा ...करने देते है?

(A) प्रेजेन्ट
(B) इनपुट
(C) आउटपुट
(D) स्टोर ✔

Q.7 एल्गोरिदम (Algorithm) तथा फ्लो चार्ट हमारी मदद करते है ?

(A) मेमोरी की क्षमता जानने में
(B) संख्या पद्धति के आधार को पहचानने में
(C) प्रिंटर में आउटपुट को निर्देशित करने में
(D) समस्या को पूर्णतः एवं साफ-साफ इंगित करने में✔

Q.8 रियूजेबल ऑप्टिकल स्टोरेज का आमतौर पर संक्षिप्त रूप क्या होगा?

(A) CD
(B) CD-RW✔
(C) DVD
(D) ROM

Q.9 मेनफ्रेम कम्प्यूटर के लिए मैकेनिकल कम्प्यूटर कहा पर बनाया गया था ?

(A) जर्मन प्रयोगशाला
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) इन्फोसिस
(D) बेल प्रयोगशाला ✔

Q.10 OAS का शाब्दिक अर्थ है ?

(A) open Automatic system
(B) office Automation system ✔
(C) ovalall system
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.11 यूनिक्स का विकास कब हुआ था ?

(A) 1950
(B) 1969 ✔
(C) 1955
(D) 1960

Q.12 पुल डाउन मेनू में फेडिड (डिम हुई) कमांड का क्या महत्व हैं ?

(A) कमांड वर्तमान में एक्सेसिबल नहीं हैं ✔
(B) यदि कमांड को सिलेक्ट किया जाये तो डायलॉग बॉक्स सामने आता हैं
(C) यदि कमांड को सिलेक्ट किया जाये तो हेल्प विंडो सामने आती हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website