Computer Science Special Quiz 21

Q.1 www के अविष्कारक तथा संस्थापक हैं?

(A) टिम बर्नर्स ली ✔
(B) एन रसेल
(C) ली. एन. फियोग
(D) बिल गेट्स

Q.2 निम्नलिखित में से भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी हैं-

(A) इनफ़ोसिस
(B) टी.सी.एस✔
(C) विप्रो
(D) एचसीएल टेक

Q.3 माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक कौन हैं ?

(A) सुनील मित्तल
(B) पॉल एनल✔
(C) सबीर भाटिया
(D) विनोद धाम

Q.4 किस ब्राण्ड नेम से एम.टी.एन.एल. ने 168 देशों के लिए इंटरनेट टेलीफ़ोन सेवा शुरू की थी।

(A) बोल-अनमोल ✔
(B) बातें अनमोल
(C) टॉक टाइम
(D) टॉकी

Q.5 विश्व की सबसे बड़ी कम्प्यूटर निर्माता कम्पनी कौन-सी है?

(A) आई.बी.एम (IBM)✔
(B) कॉम्पेक (Compaq)
(C) एच.पी (HP)
(D) एच.सी.एल (HCL)

Q.6 SMPS का पूरा नाम क्या है?

(A) सर्विस मेक्ट पॉवर शाप
(B) स्विचड मोडपावर सप्लाई✔
(C) मैन पावर सप्लाई
(D) सेव पावर मैन सप्लाई

Q.7 Windows 7 में Math Input Panel कहाँ होता है?

(A) Accessories✔
(B) Start Button
(C) System Icon
(D) System Tools

Q.8 विंडोज 7 Recently open item को किस List द्वारा Show करता है?

(A) Jump List✔
(B) File List
(C) Windows List
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.9 निम्‍न लिखित में से कोन सा नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्‍टम का उदाहरण है?

(A) नेटवेयर
(B) विंडोज एन.टी.सर्वर
(C) विंडोज XP सर्वर✔
(D) उदाहरण सभी

Q.10 इनमे से किसको पोर्टेबल कंप्यूटर नहीं माना जाता ?

(A) डेस्कटॉप✔
(B) नोट बुक कंप्यूटर
(C) पर्सनलडिजिटल असिस्टेंट
(D) इनमे से कोई नहीं

Q.11 इंटरनेट पर उपलब्‍ध होने वाली प्रथम भारतीय समाचार पत्रिका कौन सी है ?

(A) सहेली
(B) इंडिया न्यूज
(C) इंडिया टूूूडे✔
(D) इनमेें से कोई नहीं

Q.12 इनमें से कोई एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

(A) Android OS
(B) Ubantu
(C) Solaris
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं✔

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website