Computer Science Special Quiz 22

Q.1 EISA का एक्‍सटेंशन क्‍या है?

(A) Enhanced Industry Standard Architecture
(B) Electronics Industry Standard Architecture
(C) Expanded Industry Standard Architecture ✔
(D) यह सभी

Q.2 सामान्य पीसी बूट कि प्रोसेस के दौरान, निम्न में से सबसे पहले एक्टिव क्‍या होता है।

(A) Hard disk information
(B) ROM BIOS ✔
(C) RAM BIOS
(D) CMOS

Q.3 लेजर प्रिंटर टेक्‍नोलॉजी में, कंडीशनिंग स्‍टेज के दौरान क्या होता है?

(A) यूनिफार्म निगेटिव चार्ज फोटोसेंसिटिव ड्रम पर रखा जाता है ✔
(B) यूनिफार्म निगेटिव चार्ज टोनर पर रखा जाता है
(C) कोरोना वायर कागज पर एक समान पॉजिटिव चार्ज देता है
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.4 पैरेलल कम्युनिकेशन का स्‍टैंडर्ड है।

(A) IEEE 1284 ✔
(B) RS232
(C) RS-232a
(D) CAT 5

Q.5 निम्‍न में से कौनसा कॉम्पोनेन्ट पर्यावरण की दृष्टि से रीसायकल के लिए आसान है?

(A) टोनर कार्ट्रिजेस ✔
(B) मदरबोर्डस्
(C) कैथोड रे ट्यूब
(D) CMOS बैटरी

Q.6 किसी वर्कशीट का अंतिम सेल एड्रेस होता हैं।

(A) N 65536 ✔
(B) A 256
(C) N 256
(D) AI 636

Q.7 एक्सेल में कई सारी वर्कशीट को क्या कहा जाता है।

(A) एक्सेल शीट (Excel Sheet)
(B) वर्कशीट (Worksheet)
(C) एक्सेल वर्कशीट (Excel Worksheet)
(D) एक्सेल बुक (Excel Book) ✔

Q.8 निम्‍न में से कौन-सी ग्राफिकल फाइल नहीं हैं।

(A) .GIF
(B) .BMP
(C) .JPG
(D) .TXT ✔

Q.9 पहले वाली वर्कशीट पर जाने के लिये हम किस key का प्रयोग करते हैं।

(A) Alt + Page Up
(B) Ctrl + Page Up ✔
(C) Ctrl + Page Down
(D) Shift + Tab

Q.10 एमएस एक्‍सेल 2010 में, टेमप्‍लेट फाइल का एक्‍सटेंशन हैं।

(A) .डिओसिएक्‍स (.DOCX)
(B) .वाएएल‍टीएक्‍स (.YALTX)
(C) .एक्‍सएलटीएक्‍स (.XLTX) ✔
(D) .जेडएलटीएक्‍स (.ZLTX)

Q.11 यदि आप चौड़े फ्रॉमेंट में प्रिंट लेना चाहते हैं तो किस तरह पेज ओरिएंटेशन या अभिविन्‍यास का प्रयोग करेगें।

(A) लैंडस्‍केप (Landscape) ✔
(B) पोर्ट्रेट (portrait)
(C) क्षैतिज (Horizontal)
(D) उर्ध्‍वाधर (Vertical)

Q.12 ड्रॉप केप ऑप्‍शन होता हैं, एमएस वर्ड के-

(A) टूल बार मेनु में
(B) फ़ॉर्मेट मेनु में ✔
(C) एडिट मेनु में
(D) न्‍यू मेनु में

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website