Computer Science Special Quiz 23 ( कम्प्युटर विज्ञान )

Q.1 10010110 या 01100101 जो आठ बिट्स का समूह है, ...... कहलाता है ?

(A) निबल
(B) बाईट✔
(C) बिट
(D) रोबोट

Q.2 ट्रंकी सिस्टम क्या है ?

(A) हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर की पूर्णता✔
(B) भाषा की पूर्णता
(C) हार्डवेयर की पूर्णता
(D) सॉफ्टवेयर की पूर्णता

Q.3 वह व्यक्ति इनपुट के लिए अपने हाथों का प्रयोग नहीं कर पाते उनकी सहायता कौन-सा सोफ्टवेयर कर सकता हैं ?

(A) ऑडियो डिजिटाइजर
(B) स्पीच रिकॉग्नीशन ✔
(C) सिंथेसाइजर
(D) वीडियों कॉन्फ्रेंसिग

Q.4 निम्न में से किसमे सबसे कॉमन प्रकार की स्टोरेज डिवाइसें हैं ?

(A) ऑप्टिकल
(B) परसिरटेंट
(C) मैग्नेटिक✔
(D) फ्लैश

Q.5 कम्प्यूटर के संचालन में प्रयुक्त प्रोग्राम , नियम तथा कम्प्यूटर क्रियाओं से संबंधित अन्य लिखित (या चिप में दर्ज ) सामग्री को क्या कहा जाता हैं ?

(A) सॉफ्टवेयर ✔
(B) फर्मवेयर
(C) हार्डवेयर
(D) नेटवर्क

Q.6 डाटाबेस में बैंक एप्स का क्या उपयोग होता हैं ?

(A) सिस्टम की कार्यप्रणाली को चेक करने में
(B) सुरक्षा के लिए
(C) खोये हुए डाटा को वापस पाने हेतु ✔
(D) इनमें से कोई नहीं

Q.7 किस ऑपरेटिंग सिस्टम में उपयोगकर्ता एक साथ कई कम्प्यूटर ऑपरेट कर सकते हैं ?

(A) टाइम शेयरिंग✔
(B) एम. एस. डॉस
(C) विंडोज
(D) उपरोक्त सभी

Q.8 गलती एक एल्गोरिदम है जिससे "गलत" परिणाम निकलते हैं , इसे क्या कहा जाता हैं ?

(A) लॉजिकल एरर✔
(B) सिंटैक्स एरर
(C) प्रोसीजरल एरर
(D) कम्पाइलर एरर

Q.9 C, BASIC, COBOL, और जावा ...भाषाओं के उदाहरण हैं ?

(A) लो-लेवल
(B) कम्प्यूटर
(C) सिस्टम प्रोग्रामिंग
(D) हाइ-लेवल✔

Q.10 यूनिक्स नामक ऑपरेटिंग प्रणाली विशेष रूप से किस में प्रयोग हेतु लाई जाती हैं ?

(A) डेस्कटॉप कम्प्यूटर
(B) लैपटॉप कम्प्यूटर
(C) सुपर कम्प्यूटर
(D) वेब सर्वर्स ✔

Q.11 अंग्रेजी भाषा के समान उच्चस्तरीय कम्प्यूटर भाषा हैं ?

(A) COBOL✔
(B) PASCAL
(C) FORTRAN
(D) C++

Q.12 छोटे बच्चों को ग्राफिक रेखानुकृतियों की शिक्षा देने के लिए कम्प्यूटर में किस भाषा का प्रयोग किया जाता हैं ?

(A) लोगो ✔
(B) सी
(C) पायलट
(D) जावा

Specially thanks to  Quiz Author - सन्दीप मोखरियाॅ, झुन्झुनू

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website