Samanya Gyan Logo
Background

Master Current Affairs : 09 April 2019 ( नवीनतम समसामयिकी )

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Current Affairs : 09 April 2019


नवीनतम समसामयिकी 


1. हाल ही में अमेरिका के हाउस ऑफ़ रीप्रेजेंटेटिव ने किस देश के गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया ?
a. इराक
b. पेरू
c. सीरिया
d. यमन ✔

विवरण:  हाल ही में अमेरिका के हाउस ऑफ़ रीप्रेजेंटेटिव ने यमन के गृह युद्ध से अमेरिका को अलग करने के पक्ष में मतदान किया अमेरिका को यमन गृह युद्ध से बाहर निकालने के पक्ष में 247 मत पड़े जबकि इसके विरोध में 175 मत पड़े.

2. एशियाई विकास बैंक ( ADB ) ने 'व्यापक आर्थिक चुनौतियों' का हवाला देते हुए पाकिस्तान की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018 में 5.2 प्रतिशत से गिरकर 2019 में कितना होने का अनुमान लगाया है?
a. 3.9% ✔
b. 4.9%
c. 4.5%
d. 5.1%

विवरण: एशियाई विकास बैंक ( ADB ) ने व्यापक आर्थिक चुनौतियों का हवाला देते हुए कहा कि पाकिस्तान की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018 में 5.2 प्रतिशत से गिरकर 2019 में 3.9 प्रतिशत पर आ जाने का अनुमान है.

3. वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के किस सिद्धांत को मानने से इनकार किया है ?
a. डार्क मैटर✔
b. बेबी यूनिवर्स
c. अर्थ रोटेशन
d. हाइड्रोलिक कोलाइज़न 

विवरण:  वैज्ञानिकों ने हाल ही में स्टीफन हॉकिंग के डार्क मैटर के स्रोत को बताने वाले उनके सिद्धांत को नकार दिया है. 

4. हाल ही में BIS  और किस IIT ने मानकीकरण तथा अनुरूपता मूल्यांकन के लिए एमओयू  पर हस्ताक्षर किये हैं ?
a. आईआईटी मद्रास
b. आईआईटी दिल्ली ✔
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी जबलपुर

विवरण: BIS और IIT दिल्ली मानकीकरण, परीक्षण तथा अनुरूपता मूल्यांकन के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगे. इस केंद्र की स्थापना IIT-दिल्ली के कैंपस में किया जायेगा.

5.  हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने भारत की किस दवा कम्पनी को जापान की दवा कंपनी दाइची सैंक्यो के बकाया 4,000 करोड़ रुपये देने के लिए चेताया है?
a. सिप्ला
b. मैनकाइंड
c. रैनबैक्सी ✔
d. डाबर 

विवरण: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर मलविंदर और शिविंदर सिंह ने जापान की दवा कंपनी दाइची सैंक्यो के 4,000 करोड़ रुपए की बकाया राशि न चुकाई तो उन्हें जेल भेज दिया जायेगा.

6. फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में किस देश को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है?
a. नेपाल
b. चीन
c.  रूस
d. भारत ✔ 

विवरण: फीफा द्वारा 04 अप्रैल 2019 को जारी विश्व रैंकिंग में भारत को 101वां स्थान प्राप्त हुआ है. भारतीय टीम के कुल अंक 1219 हैं और वह एशियाई देशों में 18वें स्थान पर है

7. विश्व का सबसे बड़ा ई - वेस्ट रिसाइक्लिंग हब किस शहर मे खुला  
अ - दूबई ✔
ब - मुंबई
स - लाहोर
द - गंगटोक 

8. भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता मे डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए समिति को बनाया गया  है ?

अ - नंदन नीलेकणी ✔
ब - अरविंद पनगड़िया
स - एन रघुराम
द - मनीष पटेल 

9. हाल ही मे भारतीय वायुसेना में किस नए हेलिकॉप्टर को शामिल किया ?

अ - चिनुक  ✔
ब - पीनुक स्पेसक्राफ्ट
स - एफ - 78
द - चिनार. 

10. भारत की सबसे तेज मोटर रेसर हैं ?

[A] स्नेहा शर्मा ✔
[B] गायत्री
[C] सुनीता शर्मा
[D] मेरीकॉम 

11. निम्नलिखित में से कौन कनाडा के प्रधानमंत्री हैं।

  1.  अब्दुल हमीद

  2.  जस्टीन टुडो ✔

  3.  डीन बैरो

  4.  ऐन्जेला मार्केल


12. ''गौरव का दीप'' (Island of Glory) किसे कहा गया है ?
A. बीकानेर
B. जयपुर  ✔
C. जोधपुर
D. पाली 

13.  विश्व स्वास्थ्य दिवस कब मनाया जाता है ?
(1) 5 अप्रैल
(2) 6 अप्रैल
(3) 7 अप्रैल ✔
(4) 8 अप्रैल 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply