Samanya Gyan Logo
Background

Master Daily Current Affairs 24 April 2019 : नवीनतम समसामयिकी

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 24 April 2019


नवीनतम समसामयिकी


1. निम्न मे से किसे लेबनान मे भारतीय राजदूत के रूप मे नियुक्त किया है ?  
A जयदीप सरकार
B सुहेल एजाज खान ✔
c मोहम्मद अजीज
D नौशाद खान 

2. हजार करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व को पार करने वाली भारत की पहली खुदरा कम्पनी कौन सी बन गयी है ?
A Bharti Airtel
b Reliance Retail ✔
C Vodafone
D Microsoft

3. मई 2019 मे भारत - फ़्रांस का सबसे बड़ा नौ सेना अभ्यास वरुण का आयोजन कहां किया गया ?  
A गोवा तट  ✔
b उत्तराखण्ड
C पेरिस
d मालाबार 

4. संतोष ट्रॉफी किस खेल से संबंधित है ?
(अ) हॉकी
(ब) बास्केटबॉल
(स) फुटबॉल ✔
(द) क्रिकेट 

5.  एजेंट ऑरेंज क्या है ?
(अ) एक रसायन ✔
(ब) ऑरेंज क्रांति के दौरान इस्तेमाल में लाई गई युद्ध पद्धति
(स) अमेरिका द्वारा मध्य एशिया में चलाया जा रहा मिशन
(द) एक ईंधन 

6. हाल ही में किस देश के मंत्री मंडल ने कृत्रिम बुद्धिमता पर 10 वर्षीय रणनीति को मंजूरी दी है ?
(अ) भारत
(ब) संयुक्त अरब अमीरात ✔
(स) सऊदी अरब
(द) ईरान 

7. भारतीय नौसेना द्वारा लांच किया गया "इम्फाल" क्या है ?
(अ) गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर शिप ✔
(ब) उत्तर पूर्वी भारत में चलाया गया एक अभियान
(स) लड़ाकू हेलीकॉप्टर
(द) शिप से लांच की जाने वाली मिसाइल 

8. भारत में कहां स्थित छयोफेल कुंडलिंग मठ को फिर से बनवाने में सहायता दी है ?
(अ) भूटान
(ब) नेपाल ✔
(स) तिब्बत
(द) लाओस 

9. हाल ही में Economist Unit द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार केंसर से सम्बंधित ICP रिपोर्ट में भारत को कौन सा स्थान मिला है?
A. 8 वा
B. 14 वा
C. 19 वा ✔
D. 25 वा

व्याख्या - हाल ही में Economist Intelligence Unit द्वरा जारी की गईं रिपोर्ट के अनुसार केंसर से समन्धित ICP रिपोर्ट में भारत को 19 वा स्थान मिला है इस सूची में कुल 28 देश शामिल है जिसमे भारत को 19 वा स्थान मिला है

10. पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराने को लेकर भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनंदन के लिये किस वीरता सम्मान पुरस्कार की सिफारिश की है?
A. परमवीर चक्र
B. शौर्य चक्र
C. वीर चक्र ✔
D. महावीर चक्र

व्याख्या- पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच F - 16 लड़ाकू विमान को मार गिराने को लेकर भारतीय वायुसेना ने विंग कमांडर अभिनदंन के लिये वीर चक्र की सिफारिश की है जो युद्ध के समय दिया जाने वाला तीसरा सर्वोच्च वीरता सम्मान है

11. डोप टेस्ट में फेल होने के कारण 2008 बीजिंग ओलंपिक्स के 15,000 मीटर रेस के चेंपियन एस्बेल किपरोप पर कितने साल का बेन लगाया गया है
A. 4 साल ✔
B. 5 साल
C. 7 साल
D. 10 साल

व्याख्या- डोप टेस्ट में फेल होने के कारण 2008 बीजिंग ओलंपिक्स के 15,000 मीटर रेस के चैपियन एस्बेल किपरोप पर 4 साल का बेन लगाया गया है तीन बार विश्व चैपियनशिप के स्वर्ण विजेता 29 वर्षीय किपरोप के डोप टेस्ट में प्रतिबंधित दवाएं पाई गई है

12. जेलेंस्की ने यूक्रेन का राष्ट्रपति चुनाव जीता वह पेशे से हैं ?
[A] क्रिकेटर
[D] पत्रकार
[B] फुटबॉलर ✔
[C] हास्य अभिनेता 

13. BCCI के लोकपाल डी.के. जैन ने 'कॉफी विद करण' विवाद को लेकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और किस क्रिकेटर पर "कितने-कितने रुपये" का जुर्माना लगाया है?

[A] कुर्णाल पांड्या 10-10 लाख रुपए
[C] कुर्णाल पांड्या 20-20 लाख रुपए ✔
[D] लोकेश राहुल 10-10 लाख रुपए
[B] लोकेश राहुल 20-20 लाख रुपए 

14. हाल ही में SONY द्वारा जापान में किस नाम से टैक्सी सेवा आरंभ की गई है ?

[A] Ola Taxi
[C] S.Ride Taxi ✔
[B] Raj Texi  
[D] Uber Taxi 

15. हाल ही में केपलर-47 प्रणाली में कौन-से ग्रह की खोज की है?
[A] 1
[C] 2
[D] 3 ✔ 
[B] 4 

व्याख्या- सैन डिएगो यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में केपलर-47 प्रणाली में तीसरे ग्रह की खोज की गई है. यह ग्रह पृथ्वी से सात गुना बड़ा है और अपनी प्रणाली में सबसे बड़ा है | 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply