Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Daily Current Affairs: 06 January 2019


दैनिक समसामयिकी: 06 जनवरी 2019


प्रश्न-1. 2 जनवरी 2018 को राजस्थानी समाज के हिंदी पाक्षिक मुंबई राजस्थान के नववर्ष के कैलेंडर का विमोचन किस प्रकार द्वारा किया गया ?

(अ)- राजस्थान सरकार
(ब)- महाराष्ट्र सरकार ✔
(स)- गुजरात सरकार
(द)- महाराष्ट्र व गुजरात सरकार

व्याख्या- 2 जनवरी 2019 को महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित द्वारा राजस्थानी समाज के हिंदी पाक्षिक मुंबई राजस्थान के नव वर्ष के कैलेंडर का विमोचन किया गया इस अवसर पर नवगठित राजस्थान प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे यह कैलेंडर विविध समाज उपयोगी जानकारी से परिपूर्ण समाज के बीच लोकप्रिय है

प्रश्न-2. 1 जनवरी 2019 को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर बाघ सेक्टर में किस देश के जासूसी ड्रोन को मार गिराया?

(अ)- अफगानिस्तान
(ब)- भारत ✔
(स)- सऊदी अरब
(द)- चीन

व्याख्या- 1 जनवरी 2019 को पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर बाग सेक्टर में एक भारतीय जासूसी ट्रोल को मार गिराने का दावा पेश किया पाकिस्तानी रक्षा प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर के अनुसार वह किसी भी प्रकार के जासूसी ड्रोन को नियंत्रण रेखा पार करने नहीं देगा पाकिस्तानी सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा से सटे बाघ सेक्टर में भारतीय जासूसी क्वाड कॉप्टर को मार गिराया

प्रश्न-3. भारत द्वारा किस देश में एक सेटेलाइट ट्रैकिंग एंड डेटा रिसेप्शन सेंटर स्थापित किया जा रहा है 

(अ)- भूटान ✔
(ब)- नेपाल
(स)-जर्काता
(द)- बैंकॉक

व्याख्या- चीन के द्वारा वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास एक खुफिया सेंटर खोला गया है जिसके माध्यम से भारतीय सैटेलाइट हो पर नजर रखी जाती है इसके प्रत्युत्तर में भारत द्वारा भी भूटान देश में जल्द ही एक सेटेलाइट ट्रैकिंग एंड डाटा रिसेप्शन सेंटर स्थापित किया जा रहा है भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का भूटान में ग्राउंड स्टेशन स्ट्रैटिजिक असेट के तौर पर देश की ताकत को 2 गुना बढ़ा देगा इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि भारत और चीन के बीच की लोकेशन है

चीन ने भारत से लगती सीमा से 125 किलोमीटर दूर तिब्बत के ना गाड़ी में एक आधुनिक सेटेलाइट ट्रैकिंग सेंटर व खगोलीय वेधशाला स्थापित कर रखी है। यह सेटेलाइट भारतीय सैटेलाइट उसे सही करने के साथ-साथ ने ब्लाइंड भी कर देती है इसके प्रत्युत्तर में भारत द्वारा भूटान में स्थापित किया जा रहा इसरो के माध्यम से ग्राउंड स्टेशन न केवल हिमालय देश को साउथ एशिया सैटेलाइट का लाभ पहुंचाने के लिए स्थापित किया गया है बल्कि तिब्बत में चीन के स्टेशन के मुकाबले संतुलन साधने के लिए भी किया गया है

प्रश्न-4. लोकसभा में आधार और अन्य विधियां(संशोधन) विधेयक 2018 कब पेश किया गया ?

(अ)- 3 जनवरी 2019
(ब)- 2 जनवरी 2019 ✔
(स)- 1 जनवरी 2019
(द)- 31 दिसंबर 2018

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2019 को लोकसभा में आधार और अन्य विधियां (संशोधन)विधेयक 2018 पेश किया गया इस विधेयक के अनुसार आधार संख्या धारण करने वाले बालकों को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर अपनी आधार संख्या रद्द करने का विकल्प देने, निजी अस्तित्व द्वारा आधार के उपयोग से संबंधित आधार अधिनियम की धारा का लोप करने का प्रावधान है।

तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय, कांग्रेस के शशि थरूर और आरएसपी के इनके प्रेमचंद्रन द्वारा इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा कि यह विधेयक उच्चतम न्यायालय के आदेश के खिलाफ है और निजता के अधिकार का भी हनन है जब तक सरकार द्वारा डेटा संरक्षण का कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक इसे लागू नहीं किया जाए क्योंकि निजता की सुरक्षा नागरिकों के लिए आवश्यक है

इसके संबंध में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा जल्द ही डेटा संरक्षण से संबंधित विधेयक तैयार किया जाएगा विधेयक के उद्देश्य एवं कारणों में कहा गया है कि आधार अधिनियम 2016 भारत में निवास करने वाले व्यक्तियों को सुशासन विशिष्ट पहचान संख्या अनुदेशित करके ऐसी सुविधाएं और सेवाओं के कुशल पारदर्शी और लक्षित परिदान के लिए तथा उससे संबंधित अनुषंगिक विषयों का उपबंध करने के लिए किया गया था

प्रश्न-5. सिंगापुर में रहने वाले किस भारतवंशी छात्र ने हांगकांग में आयोजित हुई वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक प्राप्त किए?

(अ)- मनीष भार्गव
(ब)- ध्रुव मनोज ✔
(स)- रुद्राक्ष मनस्व
(द)- सुरेश पांचाल

व्याख्या➖ 20 से 22 दिसंबर तक हांगकांग में आयोजित हुई वर्ल्ड मेमोरी चैंपियनशिप में सिंगापुर में रहने वाले भारतवंशी छात्र ध्रुव मनोज ने दो स्वर्ण पदक प्राप्त है ध्रुव मनोज ने बालकों की श्रेणी में नेम्स एंड फेसेज और रेंडम वर्ड्स स्पर्धा में 56 अन्य प्रतिभागियों को मात दी थी इस प्रतियोगिता में चीन भारत ताइवान रूस और मलेशिया सहित कई देशों के 260 छात्रों ने भाग लिया था मेमोरी पैलेस बनाने की रोमन तकनीक में निपुण ध्रुव मनोज ने मात्र 30 मिनट में 1155 बायनरी अंकों को याद कर लिया था मेमोरी पैलेस तकनीक का उपयोग कर व्यक्ति चीजों और घटनाओं को तस्वीरों के रूप में दिमाग के अलग-अलग समय संगीत कर सकता है

प्रश्न-6. केंद्र सरकार द्वारा रक्षा औद्योगिक गलियारा स्थापित करने के लिए किन दो राज्यों का चयन किया गया है?

(अ)- तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश
(ब)- आंध्र प्रदेश और कर्नाटक
(स)- तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश ✔
(द)- उत्तर प्रदेश और हरियाणा

व्याख्या➖ तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश राज्य को केंद्र सरकार ने रक्षा औद्योगिक गलियारे स्थापित करने के लिए पहचान की है रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार रक्षा औद्योगिक गलियारा स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश में 6 केंद्रीय स्थल अलीगढ़ आगरा चित्रकूट झांसी कानपुर और लखनऊ और तमिलनाडु राज्य की पहचान की गई है भारत सरकार द्वारा इन दोनों गलियारों के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर जल्द ही परामर्शदाता को सौंपी जाएगी

प्रश्न-7. 2 जनवरी 2019 को किस देश के राजा द्वारा अपना अंतिम संबोधन किया गया?

(अ)- इंडोनेशिया
(ब)- ब्राज़ील
(स)- उत्तरी अमेरिका
(द)- जापान ✔

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2019 को जापान के राजा अकीहितो द्वारा अपना अंतिम संबोधन किया इनके द्वारा 30 अप्रैल 2019 को अपने पद से त्याग पत्र देकर राजगद्दी छोड़ी जाएगी सम्राट अकीहितो तीन दशक से इस पद पर शासन कर रहे थे अकीहितो दो शताब्दी में राजगद्दी छोड़ने वाले पहले जापानी सम्राट होंगे

प्रश्न-8. 1 जनवरी 2019 को पैदा हुए कुल शिशुओं के अनुपात में सबसे आगे कौन सा देश रहा?

(अ)- भारत ✔
(ब)- पाकिस्तान
(स)- चीन
(द)- नाइजीरिया

व्याख्या➖ यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार 1 जनवरी 2019 को पैदा हुए कुल शिशुओं में से 18% बच्चों का जन्म भारत में हुआ इसी के साथ भारत विश्व में सबसे आगे है विश्व भर में 1 जनवरी 2019 को कुल 395072 शिशुओं का जन्म हुआ जिनमें से 69944 शिशु भारत में पैदा हुए थे। यही आंकड़ा चीन में 44940,नाइजिरीया में 25685,पाकिस्तान में 15112,इंडोनेशिया में 13256,अमेरिका में 11086,डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में 10053 और बांग्लादेश में 8428 शिशुओं का आंकड़ा शामिल है जबकि सिडनी में 168 बच्चे ,टोक्यो में 310,बीजिंग में 605,मेड्रिड में 166 और न्यूयॉर्क में 317 बच्चों ने जन्म लिया यूनिसेफ के अनुसार वर्ष 2019 में लड़के और लड़की को संपूर्ण अधिकार देने का संकल्प लेते हुए जीवित रहने के अधिकार के साथ शुरू हुआ

प्रश्न-9. 2 जनवरी 2019 को किस भारतीय महान क्रिकेट खिलाड़ी के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया?

(अ)- कपिल देव
(ब)- सचिन तेंदुलकर ✔
(स)- रवि शास्त्री
(द)- महेंद्र सिंह धोनी

व्याख्या➖ 2 जनवरी 2019 को भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के कोच रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया रमाकांत आचरेकर को वर्ष 2010 में पदम श्री से सम्मानित किया गया था 1990 में इन्हें क्रिकेट कोचिंग के लिए अपनी सेवाओं के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया

प्रश्न-10. अमेरिका में ग्रीन कार्ड जारी करने में देशों का कोटा खत्म किए जाने से किन दो देशों का फायदा होने की अधिक संभावना है?

(अ)- भारत और पाकिस्तान
(ब)- चीन और भारत ✔
(स)- नेपाल और चीन
(द)- पाकिस्तान और अफगानिस्तान

व्याख्या➖ भारत और चीन को अमेरिका में ग्रीन कार्ड जारी करने में देशों का कोटा खत्म किए जाने के फायदे की उम्मीद है इससे दोनों देशों के लोगों को अमेरिकी नागरिकता मिलने का रास्ता आसान हो जाएगा ग्रीन कार्ड एक वह सुविधा है जिसे प्राप्त कर कोई भी विदेशी नागरिक कुछ शर्तों के साथ अमेरिका में स्थाई रूप से रह सकता है और वहां काम कर सकता है

अमेरिका के ताजा आव्रजन संबंधी नियमों ने वहां रहने वाले उच्च दक्षता वाले भारतीय पेशेवरों के सामने समस्या खड़ी कर दी है नए नियमों के अनुसार h1b विजा से अमेरिका पहुंचे इन पेशेवरों में से केवल 7% को ही ग्रीन कार्ड मिल सकता है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 

Leave a Reply