Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Daily Current Affairs: 19 January 2019


नवीनतम समसामयिकी


प्रश्‍न=01. स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर किसने अटल टिंकरिंग लैब पुस्तिका का विमोचन किया है ?
A) निति आयोग
B) रक्षा मंत्रालय
C) सुप्रीमकोर्ट
D) सुचना आयोग

(A) ✔
व्याख्या:- स्‍वामी विवेकानंद की जयंती और राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर निति आयोग ने अटल टिंकरिंग लैब पुस्तिका (नई दिशाएं, नये निर्माण, नया भारत’) का विमोचन किया है. जिसका उद्देश्य देश में टिंकरिंग एवं नवाचार से जुड़ी भावना का प्रसार करना है।

प्रश्‍न=02. निम्न में से किसने हाल ही में “WebWonderWomen’ ऑनलाइन अभियान लांच किया है ?
A) राहुल गाँधी
B) नरेन्द्र मोदी
C) मेनका गांधी
D) प्रकाश जावडेकर

(C) ✔
व्याख्या:- केन्द्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने हाल ही में महिलाओं को खोजना और उनके असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने के उद्देश्य से “WebWonderWomen’ ऑनलाइन अभियान लांच किया है।

प्रश्‍न=03. अभिनव भारत @75 के लिए कार्यनीति किसने जारी की है ?
A) केंद्र सरकार
B) लोकसभा
C) राज्यसभा
D) नीति आयोग

(D) ✔
व्याख्या:- हाल ही में नीति आयोग ने भारत @75 के लिए समग्र राष्‍ट्रीय कार्यनीति जारी की जिसमे 41 महत्‍वपूर्ण क्षेत्रों का विस्‍तृत विवरण किया गया है।

प्रश्‍न=04. हाल ही में किस संगठन ने जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 जारी किया है?
A) वर्ल्ड बैंक
B) जर्मनवॉच
C) मुडीज़
D) फोर्ब्स

(B) ✔
व्याख्या:- हाल ही में एक स्वतंत्र विकास संगठन जर्मनवॉच ने जलवायु जोखिम सूचकांक-2019 जारी किया है जिसमे भारत को पिछले 20 वर्षों की जलवायु संबंधी घटनाओं के आधार पर 14वा स्थान मिला है।

प्रश्‍न=05. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का कौन सा शहर वर्ष 2019 से 2035 के बीच सबसे तेज इकोनॉमिक ग्रोथ में सबसे पहले स्थान पर होगा ?
A) दिल्ली
B) पुणे
C) सूरत
D) सिक्किम

(C) ✔
व्याख्या:- हाल ही में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-10 ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स के ग्लोबल सिटीज रिसर्च में वर्ष 2019 से 2035 के बीच भारत का सूरत शहर सबसे तेज इकोनॉमिक ग्रोथ में सबसे पहले स्थान पर होगा, सूरत की औसत सालाना ग्रोथ 9.17% रहने की उम्मीद है।

प्रश्‍न=06. प्रो कबड्डी लीग में कौन गुजरात को हराकर पहली बार चैम्पियन बन गया है?
A) दिल्ली
B) मुंबई
C) बेंगलुरु
D) पंजाब

(C) ✔
व्याख्या:- प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में बेंगलुरु ने गुजरात को 38-33 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) का छठे सीजन का खिताब जीत लिया है इस जीत के साथ ही बेंगलुरु पहली बार प्रो कबड्डी लीग का चैम्पियन बन गया है।

प्रश्‍न=07. नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को किसने मानद पदवी से सम्मानित किया है ?
A) नरेन्द्र मोदी
B) रामनाथ कोविंद
C) स्मृति ईरानी
D) हामिद अंसारी

(B) ✔
व्याख्या:- भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह के दौरान नेपाल के सेना प्रमुख जनरल पूर्ण चंद्र थापा को भारतीय सेना के जनरल की मानद पदवी से सम्मानित किया है।

प्रश्‍न=08. किस राज्य के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया है ?
A) गुजरात
B) सिक्किम
C) केरल
D) पंजाब

(B) ✔
व्याख्या:- सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग ने हाल ही में ‘एक परिवार, एक नौकरी’ योजना का शुभारंभ किया है जिसके तहत नौकरी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी कार्मिक विभाग को दी गई है।

प्रश्‍न=09. प्रदूषण से निपटने के लिए किसने “राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम” नाम की एक योजना लांच की है ?
A) निति आयोग
B) रक्षा मंत्रालय
C) रेल मंत्रालय
D) केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय

(D) ✔
व्याख्या:- देश के शहरों में प्रदूषण से निपटने के लिए केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने हाल ही में “राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम ” नाम की एक योजना लांच की है. इस कार्यक्रम की शुरुआत इंदिरा पर्यावरण भवन में की गयी है।

प्रश्‍न=10. किसके द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2030 तक भारत देश विश्व का तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जायेगा ?
A) वर्ल्ड बैंक
B) निति आयोग
C) विश्व आर्थिक मंच
D) फोर्ब्स

(C) ✔
व्याख्या:- विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के द्वारा जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2030 तक भारत देश विश्व का तीसरा बड़ा उपभोक्ता बाजार बन जायेगा. उपभोक्ता बाजार में वर्ष 2030 तक भारत का अमरीका और चीन के बाद तीसरे स्थान होगा।

प्रश्‍न=11. उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद शक्तिकांत दास को कितने वर्ष के लिए आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया है ?
A) 2 वर्ष
B) 3 वर्ष
C) 4 वर्ष
D) 5 वर्ष

(B) ✔
व्याख्या:- हाल ही में उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद आर्थिक मामलों के पूर्व सचिव और वित्त आयोग के मौजूदा सदस्य शक्तिकांत दास को 3 वर्ष के लिए आरबीआई का गवर्नर नियुक्त किया गया है, वे आरबीआई के 25वें गवर्नर होंगे।

प्रश्‍न=12. भारत और किस देश के बीच सैन्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए “एक्स एवियइंद्रा-2018” सैन्‍य अभ्‍यास की शुरुआत की गयी है ?
A) जापान
B) अमेरिका
C) रूस
D) चीन

(C) ✔
व्याख्या:- भारत और रूस के के बीच सैन्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए “एक्स एवियइंद्रा-2018” सैन्‍य अभ्‍यास की शुरुआत जोधपुर में की गयी है, इस संयुक्त युद्धाभ्यास में रूस की वायुसेना अपना साजोसामान लेकर नहीं आएगी।

प्रश्न=13.फोर्ब्स के द्वारा जारी की गयी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर और प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भारत की कितनी महिलाओं को स्थान मिला है ?
A) 2 महिलाओं
B) 4 महिलाओं
C) 10 महिलाओं
D) 25 महिलाओं

(B) ✔
व्याख्या:- हाल ही में फोर्ब्स के द्वारा जारी की गयी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर और प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भारत की चार महिलाएं को स्थान मिला है, इस सूची में एचसीएल की सीईओ रोशनी नाडर, किरण मजूमदार शॉ, शोभना भरतिया और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को स्थान मिला है।

प्रश्‍न=14. भारत को हाल ही में जारी की गयी जलवायु परिवर्तन सूचकांक-2019 में कौन सा स्थान मिला है ?
A) 21वां
B) 11वां
C) 42वां
D) 34वां

(B) ✔
व्याख्या:- हाल ही में जारी की गयी जलवायु परिवर्तन सूचकांक-2019 में भारत को 11वां स्थान मिला है, 56 देशों की सूची में भारत को यह स्थान मिला है।

प्रश्‍न=15. किस देश की मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मां जहांगीर को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार दिया गया है ?
A) भारत
B) पाकिस्तान
C) श्रीलंका
D) अफगानिस्तान

(B) ✔
व्याख्या:- पाकिस्तान देश की दिवंगत मानवाधिकार कार्यकर्ता अस्मां जहांगीर को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार पुरस्कार दिया गया है, इस पुरस्कार की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा की अध्यक्ष मारिया फर्नाडा एस्पीनोसा ग्रेसेज ने दी है।

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ

Leave a Reply