Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Daily Current Affairs: 21 January 2019


नवीनतम समसामयिकी


प्रश्न=01. भारतीय सेना के इतिहास में पहली बार किसी महिला अधिकारी ने 71वें सैन्य दिवस परेड (15 जनवरी, 2019) का नेतृत्व किया। यह महिला अधिकारी कौन हैं ?
(a) कैप्टन दिव्या अजित
(b) लेफ्टिनेंट भावना कस्तुरी
(c) कैप्टन शिखा सुरभी
(d) अवनी चतुर्वेदी

(B) ✔

प्रश्न=02. केंद्र सरकार ने 15 जनवरी, 2019 को ‘इंडिया साइंस’ पहल की शुरूआत की। यह क्या है ?
(a) स्कूलों में विज्ञान नवाचार प्रतिस्पर्धा
(b) शैक्षिक संस्थानों में विज्ञान परिचर्चा मंच
(c) अखिल भारतीय विज्ञान संवाद मंच
(d) इंटरनेट आधारित विज्ञान चैनल

(D) ✔

प्रश्न=03. केंद्रीय उड्डयन मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने किस जगह पर 14 जनवरी, 2019 को वैश्विक उड्डयन सम्मेलन का उद्घाटन किया ?
(a) मुंबई
(b) नई दिल्ली
(c) चेन्नई
(d) बंगलुरू

(A) ✔

प्रश्न=04. जीएसटी व्यवस्था के तहत रियल इस्टेट को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा मंत्रियों के समूह का संचालक किसे बनाया गया है ?
(a) टी.एम. थॉमस इसाक
(b) कैप्टन अभिमन्यु
(c) सुशील मोदी
(d) नीतिन पटेल

(D) ✔

प्रश्न=05. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) ने किस देश के पूर्व राष्ट्रपति लॉरैंट ग्बाग्बो को मानवता के खिलाफ अपराध के आरोपों से बरी कर दिया ?
(a) इथियोपिया
(b) इरिट्रिया
(c) आइवरी कोस्ट
(d) फिजी

(C) ✔

प्रश्न=06. पहला फिलिप कोटलर पुरस्कार निम्नलिखित में से किसे प्रदान किया गया ?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) रघुराम राजन
(c) अरुण जेटली
(d) पियुष गोयल

(A) ✔

प्रश्न=07. किस राज्य/केंद्रशासित प्रदेश ने जानवर स्वास्थ्य व कल्याण नीति 2018 के तहत पहला पक्षी अस्पताल स्थापित करने की योजना बनाई है ?
(a) दिल्ली
(b) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह
(c) असम
(d) ओडिशा

(A) ✔

प्रश्न=08. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) श्री प्रदीप कुमार सिन्हा
(b) श्री संजय कोठारी
(c) श्री भास्कर खुल्बे
(d) श्री जयदीप गोविंद

(D) ✔

प्रश्न=09. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 13 जनवरी, 2019 को किस जगह पर प्रथम भारत-मध्य एशिया संवाद की सह-अध्यक्षता की ?
(a) डुशाम्बे
(b) बिश्केक
(c) समरकंद
(d) ताशकंद

(C) ✔

प्रश्न=10. 103वें संविधान संशोधन के तहत सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड

(C) ✔

प्रश्न=11. ‘वुमनिया ऑन जीईएम’ पहल, जो 14 जनवरी, 2019 को आरंभ किया गया, का क्या उद्देश्य है ?
(a) सरकारी सेवाओं में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाना
(b) विज्ञान शोध व विकास में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना
(c) पंचायतों में महिलाओं का प्रतिनिधत्व बढ़ाना
(d) विभिन्न उत्पादों को सीधे सरकारी मंत्रलयों व विभागों को बेचना

(D) ✔

प्रश्न=12. लोकसभा द्वारा 8 जनवरी, 2019 को पारित ‘नागरिकता (संशोधन) विधेयक’ 2019 से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
1) इसमें अफगानिस्तान, पाकिस्तान व बांग्लादेश के अवैध प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।
2) इसमें केवल हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी एवं इसाई अल्पसंख्यक अवैध प्रवासियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है।
3) तीन देशों के छह अल्पसंख्यकों के लिए भारत की नागरिकता प्राप्ति के लिए भारत में निवास करने की न्यूनतम 12 वर्ष की आवश्यकता को घटाकर सात वर्ष कर दिया गया है।
उपर्युक्त में से कौन से कथन सत्य हैं ?
(a) केवल 1 व 2
(b) केवल 1 व 3
(c) केवल 2 व 3
(d) 1, 2 व 3

(D) ✔

प्रश्न=13.किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 12 जनवरी, 2019 को ‘वन फैमिली वन जॉब’ स्कीम का शुभारंभ किया ?
(a) ओडिशा
(b) तेलंगाना
(c) सिक्किम
(d) मेघालय

(C) ✔
व्याख्या:- सिक्किम के मुख्यमंत्री श्री पवन कुमार चामलिंग ने 12 जनवरी, 2019 को ‘एक परिवार एक रोजगार’ योजना का शुभारंभ किया। यह स्कीम राज्य के प्रत्येक परिवार को एक नौकरी की गारंटी प्रदान करती है। राज्य के मुख्यमंत्री ने इसकी औपचारिक शुरुआत करते हुए राज्य के पालजोर स्टेडियम में राज्य के प्रत्येक 32 विधानसभा क्षेत्रें के एक-एक व्यक्ति को अस्थायी नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया।

प्रश्न=14. वस्तु एवं सेवा कर के क्रियान्वयन से राज्यों को हुए घाटा के आकलन के लिए किसकी अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है ?
(a) कैप्टन अभिमन्यु
(b) सुधीर मुंगांतिवर
(c) सुशील मोदी
(d) टी.एम. थॉमस इसाक

(C) ✔

प्रश्न=15. निम्नलिखित में से किस सिख गुरु के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में 13 जनवरी, 2019 को 350 रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया गया ?
(a) गुरु नानक देव
(b) गुरु अर्जुन देव
(c) गुरु तेगबहादुर
(d) गुरु गोविंद सिंह

(D) ✔

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ

Leave a Reply