Samanya Gyan Logo
Background

Master Daily Current Affairs 5th May 2019

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 5th May 2019 


नवीनतम समसामयिकी


Q. 1 किस देश ने राष्ट्रीय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस योजना 2031 को स्वीकृत किया ?

अ - संयुक्त अरब अमीरात  ✔
ब - जापान
स - दक्षिण कोरिया
द - अमेरिका 

Q. 2 भारत सरकार के द्वारा मुख्य आर्थिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया

A. डॉ डी के श्रीवास्तव
B. डॉ संजय गुप्ता
C. श्री साजिद चिनॉय
D. डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ✔

व्याख्या - कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम 15वें वित्त आयोग की सलाहकार परिषद के 12 सदस्य होंगे सलाहकार परिषद का गठन 16 अप्रैल 2018 को 15 वे वित्त आयोग में किया गया था जिसमें 11 सदस्य थे

सलाहकार परिषद का मुख्य कार्य वित्त आयोग को किसी भी विषय पर परामर्श देना, वित्तीय विकेंद्रीकरण से संबंधित विषयों पर श्रेष्ठ राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विवादों को समझदारी से बढ़ावा देना है

Q. 3 श्री वेदांत देशिक की 750वी जयंती के अवसर पर डाक टिकट किसके द्वारा जारी किया गया

A. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा
B. उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू के द्वारा  ✔
C. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
D. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा

व्याख्या- उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू के द्वारा श्री वेदांत देशिक की 750 वीं जयंती के अवसर पर नई दिल्ली में डाक टिकट जारी किया गया श्री वेदांत देशिक श्रीवैष्णव परंपरा के प्रभावशाली संतों में से एक हैं थे

उन्होंने संस्कृत, तमिल, प्राकृत और मणिप्रवलम भाषा में कविता, गद्य, नाटक, टिप्पणी, विज्ञान संबंधित लेख और दर्शन के सिद्धांतों की रचना की थी श्री वेदांत देशिक आध्यात्मिक गुरु के साथ साथ वैज्ञानिक, गणितज्ञ, साहित्यकार, भाषाविद व सैन्य रणनीतिक के थे

Q. 4 वार्षिक आईसीसी रैंकिंग के अनुसार एकदिवसीय मैच में शीर्ष स्थान पर कौन सी टीम है ?

A. भारत
B. इंग्लैंड ✔
C. न्यूजीलैंड
D. ऑस्ट्रेलिया 

व्याख्या - वार्षिक आईसीसी रैंकिंग के अनुसार एकदिवसीय मैच में शीर्ष स्थान पर इंग्लैंड है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है।

Q. 5 चर्चा में रहा 99942 Apophis क्या है ?

A. एक पादप प्रजाति
B. एक क्षुद्र ग्रह ✔
C. एक संचार ऐप
D. एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर 

व्याख्या - यह एक क्षुद्र ग्रह है।यह क्षुद्र ग्रह 13 अप्रैल 2029 को पृथ्वी की सतह से 31000 किलोमीटर ऊपर से गुजरेगा । क्षुद्र ग्रह का विस्तार 340 मीटर होगा ।

Q. 6 'द मेकिंग ऑफ ए लीजेंड' पुस्तक के लेखक कौन हैं
A अमृता राय
B एनके सिंह
C बिंदेश्वरी पाठक ✔ 
D तस्लीमा नसरीन

व्याख्या- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर लिखी गई कॉफी टेबल बुक द मेकिंग ऑफ लिजर्ड का वॉशिंगटन में वैश्विक स्तर पर विमोचन किया गया

Q. 7 अनकहा लखनऊ के लेखक कौन है
A अशोक बाजपाई
B सुमित टंडन
C लालजी टंडन ✔
D सलिल विश्नोई

व्याख्या- 26 मई 2018 को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में पुस्तक 'अनकहा लखनऊ' का विमोचन किया

Q. 8 भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा मामलूह गुफा मे जियोलॉजिकल डिस्प्लै बोर्ड स्थापित किए, यह गुफा किस राज्य मे है 
A हरियाणा
B उड़ीसा
C केरल
D मेघालय  ✔

व्याख्या- भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण संस्थान का मुख्यालय कोलकाता है इसकी स्थापना 1851 की गई थी

Q. 9 8वी एशियन यूथ वीमेन हेंडबाल चैंपियन शिप 2019 का आयोजन हुआ ? 
A लखनऊ
B जयपुर  ✔
C अहमदाबाद
D पुणे

व्याख्या- इससे पहले इस चैंपियन शिप का आयोजन 2015 मे नई दिल्ली मे हुआ  अभी तक 7 बार ये चैंपियन शिप दक्षिण कोरिया ने जीती है 

Q. 10 हजरत चांद शाह बाबा का उर्स किस जिले में संपन्न हुआ है
(1) जयपुर
(2) नागौर
(3) अजमेर
(4) जोधपुर ✔

मुख्य तथ्य- जोधपुर में प्रमुख मस्जिद

  • एक मीनार मस्जिद

  • गमता गाजी मीनार

  • गुलाब खान का मकबरा

  • गुलाब कलंदर का मकबरा

  • सूरी मस्जिद भूरे खां की मजार

  • तना पीर की दरगाह


Q. 11 हाल ही में RBI ने किस बैंक पर 11 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है ?
A. बी ओ बी
B. यस बैंक ✔
C. आई डी बी आई बैंक
D. इनमे से कोई नहीं 

Q. 12 राजस्थान के कितनी लोकसभा सीटों के लिए मतदान कल हैं ?
【a】10
【b】12 ✔
【c】 15
【d】25

Q. 13 =लोकसभा चुनावों का कोनसा चरण का मतदान कल होना है ?
【a】3rd
【b】4th
【c】 5th  ✔
【d】6th

Q. 14 कराटे कोच राकेस का नाम हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ, ये कहा के निवासी थे  

【a】जयपुर
【b】पिलानी ✔
【c】 कोटा
【d】दिल्ली

व्याख्या :- पिलानी निवासी राकेश ने दीवार पर 45 मिनट में 17 हजार 500 पंच मारे।

Q. 15 अपने करियर को बेहतर बनाने के मामले में प्रदेश में किस जिले के विद्यार्थि अव्वल हैं ?
【a】कोटा
【b】अजमेर
【c】 जयपुर
【d】झुंझुनूं  ✔

Q. 16 चर्चाओं में रहा छयोईफेल कुंडलिंग मठ किस देश में स्थित हैं ?
【a】भारत
【b】भूटान
【c】 नेपाल  ✔
【d】मालदीव

Q. 17 किस भारतीय शूटर जोड़ी ने 'एशियन एयरगन चैंपियनशिप' मे वल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता 

उत्तर- मनु भाकर और सौरभ चौधरी

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply