Samanya Gyan Logo
Background

Master Daily Current Affairs 7th May 2019

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Daily Current Affairs 7th May 2019


नवीनतम समसामयिकी


Q.1 3 से 6 मई 2019 तक वाणिज्य मंत्रालय द्वारा किस देश के साथ व्यापार को बढ़ाने के लिए डिजिटल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा संवाद किया गया था

A. जापान
B. ब्राज़ील
C. अफ्रीकी ✔
D. सऊदी अरब

व्याख्या - वाणिज्य मंत्रालय ने 11 अफ्रीकी देशों के साथ व्यापार संबंधों को ज्यादा प्रगाढ़ और सुदृढ़ बनाने के लिए डिजिटल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया जिसमें 400 से अधिक भारतीय कारोबारियों ने हिस्सा लिया

Q. 2 BRO ने 7 मई को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया

A. 59 वा ✔
B. 60 वा
C. 61 वा
D. 62 वा

व्याख्या - सीमा सड़क संगठन ( BRO ) ने 7 मई 2019 को अपना 59 वां स्थापना दिवस मनाया है यह रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत एक प्रमुख सड़क निर्माण एजेंसी है

BRO पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में सड़क निर्माण और उसके रखरखाव का कार्य करता है वर्तमान में सीमा सड़क संगठन के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हरपाल सिंह है

Q. 3  हाल ही में बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के न्यायाधीश कौन बने हैं ? 
A. रविंद्र भट्ट
B. पीआर रामचंद्र मेनन ✔
C. रंजन गोगई
D. सभी

Q. 4 हाल ही में आई एन एस रंजीत को कहां डिकमीशन‌ किया जायेगा?
A. ओड़िशा
B. विशाखपट्टनम  ✔
C. पोखरण
D. इनमे से कोई नहीं 

Q.5 राजस्थान में 19वीं पशु गणना किस वर्ष में की गई ?

A. 2010
B. 2008
C. 2012 ✔
D. 2006

Q.6 उदय योजना का उद्देश्य है ?

A. विद्युत वितरण कंपनियों को वित्तीय स्थिरता देना ✔
B. सौर ऊर्जा का विकास
C. पवन ऊर्जा का विकास
D. बायो ईंधन का विकास

Q.7 ऑपरेशन शरद हवा का संबंध है ?

A. वायु सेना
B. थल सेना
C. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल
D. सीमा सुरक्षा बल ✔

Q.8 दादा साहेब फाल्के की पहली फिल्म राजा हरिश्चन्द्र कब रिलीज हुई थी ?
A. 15 अगस्त 1915
B. 3 मई 1913 ✔
C. 26 जनवरी 1934
D. 25 अक्टूबर 1926 

व्याख्या - यह मूक फिल्म थी। इसे बनाने में 6 माह 27 दिन लगे थे।

Q.9 किस जिले में कोटगेट, जस्सूसर गेट, नत्थूसा गेट, गोगागेट, शीतला गेट स्थित है ?
{A} हनुमानगढ़
{B} चुरु
{C} गंगानगर
{D} बीकानेर ✔
 
व्याख्या - इसका क्षेत्रफल 27,300 वर्ग किमी है। क्षेत्रफल की द्रष्टि से राज्य में तीसरे स्थान पर है।

Q. 10 रडार की पकड़ में ना आने वाली पनडुब्बी हैं ?
A. चक्र
B. अरिहंत
C. शिशुमर 
D. आईएनएस वेला ✔ 

व्याख्या- स्कोर्पिंन श्रेणी की अटैक पनडुब्बी आईएनएस वेला को कल सोमवार का मझगाँव डॉक में ट्रायल किया गया । स्क्रोर्पिंन पनडुब्बियों का प्रोजेक्ट मुम्बई स्थित मझगाँव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड और फ़्रांस की कंपनी नवल ग्रुप के सहयोग से चलाया जा रहा हैं।

Q. 11 किस देश ने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया
A. चीन
B. नेपाल
C. रूस
D. उत्तर कोरिया ✔

व्याख्या - उत्तर कोरिया ने 04 मई 2019 को पूर्वी सागर में कम दूरी तक मार करने वाली कई मिसाइलों का प्रक्षेपण किया मिसाइल को उत्तर कोरिया के पूर्वी तट से लगे होदो प्रायद्वीप के वोनसान के पास से प्रक्षेपण किया गया

Q. 12 E-Governance सर्विसेज इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में उत्र्त भारत अभियान के तहत किस शिक्षण संस्थान के साथ समझौते किया है
A. आईआईटी रुड़की
B. आईआईटी अहमदाबाद
C. आईआईटी कानपुर ✔
D. दिल्ली विश्वविद्यालय

व्याख्या - E-Governance  सविर्सेज इंडिया लिमिटेड ने हाल ही में उत्र्त भारत अभियान के तहत आईआईटी कानपुर के साथ समझौता किया है इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों तक उच्च शिक्षा संस्थान की उपलब्धता कराना है

Q. 13  निम्न में से किस देश ने हाल ही में अनराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैशिक सम्मेलन अयोजित कराने का अहान किया है
A. नेपाल
B. पाकिस्तान
C. भारत ✔
D. चीन

व्याख्या : भारत ने अंतराष्ट्रीय आतंकवाद के मुद्दे पर लंबित वैशिक सम्मेलन आयोजित कराने का आह्वान किया गया है इस सम्मेलन की दुनियाभर में पार्थनास्थलों पर हो रहे हमले को देखते हुए मांग की गई है

Q. 14 भारत मे हाल ही किस जगह पर बोधिसत्व की 1700 वर्ष पुरानी मुर्ति की खोज की गई है ?
A. हरियाणा
B. महाराष्ट्र
C. तमिलनाडु
D. तेलंगाना  ✔ 

Q. 15 किस देश मे हाल ही दुनिया का पहला मलेरिया का टीका लांच किया गया है ?
A. ब्राजील
B. मलावी ✔
C. जापान
D. चीन 

Q. 16 हाल ही में किस देश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बंद कर दिया है 
A. श्रीलंका ✔
B. सऊदी अरब
C. अमेरिका
D. भारत

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply