Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Daily Current Affairs 8th May 2019


नवीनतम समसामयिकी


Q. 1 पिछले महीने किन दो देशो के मध्य अल-नगह संयुक्त युद्ध अभ्यास हुआ ? 
A भारत -UAE
B भारत -ओमान ✔
C भारत - कटर
D भारत -सऊदी अरब

Q. 2 केंद्र सरकार ने क्लास एकशन लॉ सूट नामक नई योजना शुरू की जिसका उद्देश्य क्या है ?
A 24 घंटे बिजली आपूर्ति
B  पेयजल सप्लाई
C अल्पसंख्यक निवेशको को वित्तीय सहायता ✔
D इनमे से कोई Nhi

Q. 3 6 मई को राजस्थान मे द्वितीय चरण के दौरान 17 bi लोकसभा चुनाव सर्वाधिक मतदान किस जिले मे रहा ?  
A बाड़मेर
C पाली
B गंगानगर ✔
D करोली -धौलपुर

Q.4 राजस्थान के किस व्यक्ति को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दुबई में सम्मानित किया गया है

  1. बीडी कल्ला

  2. श्याम आचार्य

  3. एन के जैन ✔

  4. कल्याण सिंह


व्याख्या- दुबई में आयोजित पांचवी डायलॉग इंडिया एकेडमी कॉन्क्लेव मैं एनके जैन को सम्मानित किया गया है इस ट्रेनिंग में प्लेसमेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र ब्यावर को सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस प्रदान किया गया एनके जैन इस संस्था के चेयरमैन है

Q.5 इसरो का आदित्य -एल 1 किससे संबंधित है ?

A. चंद्रयान 2 से
B. मंगल के अध्ययन से
C. सूर्य के अध्ययन से ✔
D. रिमोट सेंसिंग से 

व्याख्या - इसरो का आदित्य- L1 सूर्य के अध्ययन से संबंधित है! सोैर मिशन आदित्य L1 को अंतरिक्ष में एक वेंटेज पॉइंट पर भेजा जाएगा ! इस वेंटेज पॉइंट को L1 लाग्रेंज बिंदु के रूप में जाना जाता है ! आदित्य- L1 इस बिंदु से सूर्य का चित्रण व अध्ययन करेगा !

Q.6 चर्चा में रहा फॉल आर्मीवर्म क्या है ?

A. एक कंप्यूटर वायरस
B. सेना की सहायता के लिए निर्मित एक उपकरण
C. एक कीट ✔
D. अंतरिक्ष में नासा द्वारा भेजा गया एक जीव 

व्याख्या - यह एक कीट है । अभी हाल ही में मिजोरम सरकार ने फाँल आर्मीवर्म यानी FAW के प्रकोप के चलते नष्ट हुई फसल का एक आंकड़ा केंद्र सरकार को मुआवजा करवाया है। इस कीट के प्रभाव से कई गांव की मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है

Q. 7 17 वी लोकसभा चुनाव में राजस्थान में मतदान कितना प्रतिशत रहा हैं।
(1) 63.12%
(2) 64.12%
(3) 66.12% ✔
(4) 63.10%

व्याख्या - 2014 में लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत 63 % रहा था । वर्ष 2019 वर्ष 2014 से 3.12% ज्यादा रहा है

Q. 8 एथेनॉल कार्यक्रम की शुरुआत कब की गई ?
(1) वर्ष2001
(2) वर्ष2002
(3) वर्ष 2003 ✔
(4) वर्ष 2004

व्याख्या- भारत सरकार ने इबीपी कार्यक्रम सन् 2003 में लागू किया। इसका उद्देश्य पेट्रोल में निर्धारित मात्रा में एथेनॉल का प्रयोग कर पर्यावरण को जीवाश्म ईंधन के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावो से बचाना। कच्चे तेल के आयात को कम कर विदेशी मुद्रा बचाना एवं किसानो को क्षतिपूर्ति दिलाना हैं।

Q. 9 पुरुषों के एकल फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट 2018 किसने जीता है ?
A. नोवाक जोकोविच
B. राफेल नडाल ✔
C. रोजर फेडरर
D. डोमिनिक थिम 

व्याख्या- स्पेनिश पेशेवर टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने 10 जून, 2018 को अपने 11 वां फ्रेंच ओपन खिताब जीत लिया। पेरिस में पुरुषों के एकल फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रियाई डोमिनिक थिम को सीधे सेट में 6-4, 6-3, 6-2 से हराया ।

Q.10 किस देश की फुटबॉल टीम ने इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल 2018 खिताब जीता है ?
A. भारत  ✔
B. श्रीलंका
C. केन्या
D. अर्जेंटीना

व्याख्या- भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब 2018 जीत लिया है। उन्होंने मुंबई में 10 जून, 2018 को केन्या को 2-0 से पराजित किया।

Q. 11 किस देश की महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 20 -20 टूर्नामेंट 2018 जीता है ?
A. दक्षिण कोरिया
B. बांग्लादेश ✔
C. भारत
D. पाकिस्तान 

व्याख्या- महिला क्रिकेट में, बांग्लादेश की टीम ने 10 जून, 2018 को कुआलालंपुर में फाइनल में भारत को 7 विकेट से हराकर एशिया कप ट्वेंटी -20 टूर्नामेंट जीता।

Q.12 संघ लोक सेवा आयोग ( UPSC ) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
A. अरविंद सक्सेना ✔
B. सुधा जैन
C. कीर्ति कुमार
D. ओमी अग्रवाल
 
व्याख्या- 1978-बैच के भारतीय डाक सेवा के अधिकारी अरविंद सक्सेना को केंद्रीय लोक सेवा आयोग ( UPSC ) का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे विनय मित्तल का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल 19 जून 2018 को पूरा हो रहा है।

Q.13 भारत का पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय किस शहर में स्थापित होगा ?
A. दिल्ली ✔
B. चेन्नई
C. नागपुर
D. कोलकाता

व्याख्या-  भारत का पहला राष्ट्रीय पुलिस संग्रहालय लुटियंस दिल्ली में अनूठी सुविधाओं के साथ स्थापित करने का फैसला लिया गया है।

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply