Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan Current Affairs 2018 -127

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan Current Affairs 2018 -127


राजस्थान सुजस जुलाई 2018 


प्रश्न=01. जयपुर घोषणा है
(अ) बच्चों की सुरक्षा के लिए दिशा निर्देश ✔
(ब) बच्चों की शिक्षा के दिशा निर्देश
(स) बच्चों के पालन पोषण के दिशा निर्देश
(द) बच्चों की मानसिकता को विकसित करने की दिशा निर्देश

प्रश्न=02. सरदार राजकीय संग्रहालय स्थित है
(अ) जयपुर
(ब) जोधपुर ✔
(स) अजमेर
(द) सूरतगढ़

प्रश्न=03. ट्रांसजेंडर को कौशल प्रशिक्षण में शामिल करने वाला पहला राज्य है
(अ) पंजाब
(ब) सिक्किम
(स) राजस्थान ✔
(द) हरियाणा

प्रश्न=04. उदयपुर में उत्कृष्टता के अंदर किस देश की सहायता से स्थापित किया गया
(अ) सिंगापुर ✔
(ब) मॉरीशस
(स) जर्मनी
(द) जापान

प्रश्न=05. स्वच्छता के क्षेत्र में जयपुर का स्थान है
(अ) 35
(ब) 34
(स) 36
(द) 39 ✔

प्रश्न=06. आंगनवाड़ी बच्चों के लिए अन्नपूर्णा दूध योजना कहां से शुरू हुई
(अ) बांसवाड़ा
(ब) डूंगरपुर ✔
(स) गंगानगर
(द) हनुमानगढ़

प्रश्न=07. देश का पहला राज्य कौन सा है जिसने एक सरकारी और एक निजी क्षेत्र में कौशल विश्वविद्यालय स्थापित किए हैं
(अ) राजस्थान ✔
(ब) बिहार
(स) आंध्र प्रदेश
(द) हरियाणा

प्रश्न=8. राजस्थान में शैक्षिक दृष्टि से पिछड़े हुए कितने ब्लॉक है
(अ) 185
(ब) 166
(स) 176
(द) 186 ✔

प्रश्न=09. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए
(अ)प्रत्येक निजी विद्यालय में पाठ्यक्रम के अनुसार ही पुस्तकें पढ़ाई जाएं
(ब) विद्यालय विद्यालय खुलने निजी स्कूलों को पुस्तकों के नाम लेखक बेहतर सार्वजनिक करनी होगी
(स) निजी स्कूल 5 वर्ष से पहले विद्यालय की गणवेश बदल सकते हैं ✔
(द) उपरोक्त सभी उपरोक्त सभी

प्रश्न=10. ई गवर्नेंस के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री को चीफ मिनिस्टर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया ?
(अ) 26 जून 2018 को ✔
(ब) 23 जून 2018 को
(स) 25 जून 2018 को
(द) 27 जून 2018 को

प्रश्न=11. मुख्यमंत्री ने किस जिले में संचालित जनजातीय बालिका छात्रावासों का नाम अमर शहीद बालिका काली बाई के नाम पर रखने की घोषणा की ?
(अ) डूंगरपुर ✔
(ब) बांसवाड़ा
(स) उदयपुर
(द) सिरोही

प्रश्न=12. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से सिविल सर्विस डे पर दिल्ली में राष्ट्रीय स्तरीय समारोह में किस जिले के कलेक्टर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ?
(अ) बूंदी
(ब) पाली ✔
(स) डूंगरपुर
(द) जयपुर

प्रश्न=13. कालीबाई कितने वर्ष की अल्पायु में शहीद हुई थी ?
(अ) 14 साल
(ब) 13 साल ✔
(स) 15 साल
(द) 12 साल

प्रश्न=14. एजुकेशन फेस्टिवल में राज्यपाल द्वारा सम्मानित होने वाली शिक्षिका रेहाना का संबंध किस जिले से हैं ?
(अ) बूंदी ✔
(ब) जयपुर
(स) डूंगरपुर
(द) बांसवाड़ा

प्रश्न=15. लोक देवता वीर तेजाजी ओवर ब्रिज का लोकार्पण मुख्यमंत्री वसुंधरा ने कहा किया
(अ) बाड़मेर
(ब) जोधपुर ✔
(स) बीकानेर
(द) जयपुर

प्रश्न=16. पुलिस जन सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन कब हुआ
(अ) 28 मई 2018 ✔
(ब) 28 मार्च 2018
(स) 28 जून 2018
(द) 25 जुलाई 2018

प्रश्न=17. ट्रांसजेंडर को कौशल प्रशिक्षण की मुहिम में शामिल करने वाला प्रथम राज्य है
(अ) उत्तर प्रदेश  
(ब) मध्य प्रदेश
(स) राजस्थान ✔
(द) हरियाणा

प्रश्न=18. आईटी जॉब फेयर का आयोजन कहां हुआ
(अ) बीकानेर ✔
(ब) जयपुर
(स) सीकर
(द) उदयपुर

प्रश्न=19. अमर शहीद काली बाई के शिक्षक थे
(अ) रामदेव
(ब) सेंगाभाई ✔
(स) ननाक भील
(द) ज्ञानीराम

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

अंजू काठपाल, कोमल शर्मा, ज्योति वाधवा, धर्मवीर शर्मा अलवर

Leave a Reply