Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 -134


राजस्थान समसामयिकी for Banking, Insurance, RBI, RAS, NET, B.ED, CTET, POLICE, High Court, Ras, Reet, Teacher, RPSC, Laboratory Assistants, Anganwadi Worker, Computer Grade IV, Sanganak, DSSSB Exams


प्रश्न=01. राजस्थान डिजीफेस्ट का चौथा संस्करण 25 - 27 जुलाई तक कहां संपन्न हुआ।
(अ) कोटा
(ब) जयपुर
(स) बीकानेर 
(द) जोधपुर

(स) ✔

प्रश्न=02. कौन सा जिला मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान दित्तीय चरण में निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्रथम रहा

(अ) अजमेर
(ब) बीकानेर
(स) झालावाड़
(द) बूंदी

(स) ✔

प्रश्न=03. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वर्षा जल संरक्षण का प्रेरक गांव दिलावरपुर किस जिले में है
(अ) अजमेर
(ब) झुंझुनू
(स) बीकानेर
(द) दौसा

(ब) ✔

प्रश्न=04. राजस्थान डिजीफेस्ट के चौथे संस्करण में राजस्थानी भाषा ,साहित्य एवं संस्कृत अकादमी द्वारा अकादमी की किस मुख्य पत्रिका के सभी अंकों का डिजिटल ऑनलाइन प्रदर्शन किया
(अ )जागती जोत
(स) जार्गत
(ब) वर्ष
(द) सफलता

(अ) ✔

प्रश्न=05. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत करीब 800 हेक्टर क्षेत्र में पौधारोपण कर हरियाली की चादर बिछाने वाला जिला है
(अ) बूंदी
(ब) अजमेर
(स) बीकानेर
(द) कोटा

(अ)

प्रश्न=06. मुख्यमंत्री जल स्वालंबन अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत कब हुई
(अ) 2अक्टूबर 2016
(ब) 9दिसम्बर 2017
(स) 20 जनवरी 2017
(द) 27 जनवरी 2016

(द) ✔

प्रश्न=07. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के चौथे चरण के अंतर्गत बीकानेर जिले की कितनी ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है
(अ) 13
(ब) 16
(स) 20
(द) 24

(अ) ✔

प्रशन=08 पीजों मीटर है
(अ) वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र
(ब) आद्रता मापी यंत्र
(स) भूजल मापी यंत्र
(द) बारिश के जल को मापने हेतु यंत्र

(ब) ✔

प्रश्न=09 कोटा जिले के किस पंचायत समिति को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना का लाभ मिल रहा है
(अ) खैराबाद
(ब) अमरपुरा
(स) दोनों
(द) कोई नहीं

(अ) ✔

प्रश्न=10 कोटा नगर निगम ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना में कितनी बावडियों का जीर्णोद्धार हेतु चयन किया है।
(अ) 12
(ब) 16
(स) 18
(द) 20

(स) ✔

प्रश्न=11 पंचकुइया बावड़ी स्थित है
(अ) कोटा
(ब) दौसा
(स) जयपुर
(द) कोई नहीं

(ब) ✔

प्रश्न=12. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के द्वितीय चरण में किस जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
(अ) जयपुर
(ब) झालावाड़
(स) बाड़मेर
(द) कोई नहीं

(ब)

प्रश्न=13. विशेष जनजाति कल्याण दिवस मनाया जाता है
(अ) 5 अगस्त
(ब) 6 अगस्त
(स) 7 अगस्त
(द) 9 अगस्त

(द) ✔

प्रश्न=14.. भारत में एकमात्र राज्य कौन सा है जिसने निजी व सरकारी दोनों क्षेत्रो में कौशल विकास विश्वविद्यालय स्थापित किया है।
(अ) राजस्थान
(ब) पंजाब
(स) महाराष्ट्र
(द) कर्नाटक

(अ) ✔

प्रश्न=15.. बिजली मित्र है
(अ) बिजली विभाग में एक मोबाईल एप्लीकेशन
(ब) e-mitra का एक एप्लीकेशन
(स) बीएसएनल का एक एप्लीकेशन
(द) बैंकिंग सेक्टर में एक मोबाइल एप्लीकेशन

(अ) ✔

प्रश्न=16. राजस्थान सरकार ने कितनी राशि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में निशुल्क दवाओ में खर्च की है
(अ) 2100 करोड़
(ब) 2200 करोड़
(स) 2000 करोड़
(द) 2300 करोड़

(अ) ✔

प्रश्न=17. बिजली मित्र मोबाइल एप की शुरुआत राजस्थान के किस जिले से हुई।
(अ) झालावाड़
(ब) जयपुर
(स) जोधपुर
(द) अजमेर

(अ) ✔

प्रश्न=18. बिजली मित्र मोबाइल अपनी शिकायत करने पर कितने घंटों में किसानों के खराब ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे
(अ) 3 घंटे
(ब) 4 घंटे
(स) 5 घंटे
(द) 6 घंटे

(द) ✔

प्रश्न=19.. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में राजस्थान के किन दो जिलों को सम्मानित किया गया।
(अ) जोधपुर, कोटा
(ब) जोधपुर ,भरतपुर
(स) जयपुर ,कोटा
(द) जयपुर ,जोधपुर

(स) ✔

प्रश्न=20. कोटा स्टोन पर जीएसटी की दर कम कर दी गई वर्तमान में दर है
(अ) 7%
(ब) 10%
(स) 5%
(द) 7.5%

(स) ✔

प्रश्न=21. केसर है
(अ) एक मैलिनोइस टाइगर
(ब) एक मैलिनोइस डॉग
(स) एक मैलिनोइस लायन
(द) कोई नहीं

(ब) ✔

प्रश्न=22. मुख्यमंत्री जी ने 15 अगस्त को किस शहर की चारदीवारी क्षेत्र में धरोहर सरक्षण कार्यों और विशेष रोशनी परियोजनाओं का लोकार्पण किया?
(अ) जयपुर
(ब) अलवर
(स) उदयपुर
(द) बांसवाड़ा

(अ) ✔

प्रश्न=23. स्कूल को रेल गाड़ी वाला स्कूल के नाम से पूरे कस्बे में पहचान दिलाने वाला गांव कातर की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का संबंध किस जिले से है?
(अ) अलवर
(ब) चूरू
(स) बीकानेर
(द) झुंझुनू

(ब) ✔

प्रश्न=24. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 का आयोजन हुआ?
(अ) इंदौर
(ब) दिल्ली
(स) बीकानेर
(द) जयपुर

(अ) ✔

प्रश्न=25. स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में कोटा शहर को प्रथम घोषित किया गया था किस क्षेत्र में?
(अ) फास्टेस्ट मूविंग स्टेट कैपिटल कैटेगरी में
(ब) सिटी फीडबैक कैटेगरी में
(स) स्मार्ट सिटी में
(द) एजुकेशन सिटी क्षेत्र में

(ब) ✔

प्रश्न=26. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कितने लाख बच्चों को निशुल्क उपचार किया जाएगा?
(अ) 6 लाख
(ब) 5 लाख
(स) 4 लाख
(द) 3 लाख

(अ) ✔

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

कोमल शर्मा, धर्मवीर शर्मा अलवर, ज्योति वाधवा

Leave a Reply