Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 -74


 

1. राजस्थान में 2018 का साहित्य अकादमी का सबसे बड़ा मीरा पुरस्कार किसे दिया जाएगा ?

(अ) चन्द्रदेव शर्मा 
(ब) हरिदास व्यास
(स) सवाई सिंह शेखावत ✔ 
(द) मूलचन्द बोहरा

व्याख्या – प्रदेश के साहित्यकार सवाई सिह शेखावत (जयपुर) को राजस्थान साहित्य अकादमी का सबसे बड़ा मीरा पुरस्कार (₹75000) मिलेगा ! उन्हें यह पुरस्कार उनकी कविता संग्रह “धातु बचाई मैंने” के लिए दिया जाएगा अकादमी ने ग 13 सितंबर 2018 को साल 2018 19 के पुरस्कारों की घोषणा की गई

2. देश का प्रथम सैन्य स्टेशन, जिसे स्मार्ट सिटी परियोजना पैटर्न के आधार पर विकसित किया जाएगा ?

A. भुज सैन्य स्टेशन
B. जैसलमेर सेना स्टेशन ✔ 
C. चारबातिया सैन्य स्टेशन
D.व्हीलर द्वीप सैन्य स्टेशन

व्याख्या- भारतीय सेना राजस्थान के जैसलमेर स्थित मिलिट्री स्टेशन को केंद्र सरकार प्रायोजित स्मार्ट शहर योजना पैटर्न के आधार पर एक स्मार्ट सुविधा केंद्र के रुप में विकसित करने की योजना बना रही है। यह योजना केंद्र सरकार द्वारा पहचाने गए 8 प्रमुख क्षेत्रों के अनुरूप तैयार की गई। इस सैन्य केंद्र पर वर्षा जल संचयन, केंद्रीयकृत कचरा निपटान,सौर जल तापक,और सुरक्षा रोशनी,भूमिगत विधुत केबलिंग,LED लाइटिंग और पाइप लाइनों के माध्यम से LPG आपूर्ति की योजना में प्रावधान किए गए है।

3. राजस्थान के अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट ने बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में कौन सा पदक जीता है

अ स्वर्ण ✔ 
ब रजत
स कांस्य पदक
द कोई भी पदक नहीं

व्याख्या - राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स सुंदर गुर्जर ने बर्लिन में आयोजित वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स में ४6 केटेगरी में डिक्सन करो तथा जैवलिन थ्रो स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है

4. राजस्थान के राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को सप्ताह के कितने दिन दूध पिलाया जाएगा

अ 2
ब 5
स 6 ✔ 
द 3

व्याख्या  - राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में अन्नपूर्णा दूध योजना के तहत राजकीय विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सप्ताह के 6 दिन दूध पिलाया जाएगा

5. IPL के दौरान राजस्थान में कैंसर आउट मैच के किन-किन टीमों के विरुद्ध खेला गया ?

अ राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ✔

ब राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स

स राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु

द राजस्थान रॉयल्स और गुजरात वारियर्स

व्याख्या  - श्रीमती वसुंधरा राजे ने 11 मई 2018 को जयपुर के SMS स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट IPL 2018 के दौरान राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मध्य मैच शुरू होने से पूर्व झंडी दिखाकर इस अभियान का शुभारंभ किया।

कैंसर आउट अभियान के तहत संपूर्ण राजस्थान में कैंसर के संभावित रोगियों की जांच कर रोग की पहचान की जाएगी ताकि शुरुआती दौर में ही इस बीमारी का पता लगाकर समय पर इलाज शुरू किया जा सके।

6. इंटरनेशनल काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनेशनल कॉउंसिल ( आईसीआरईआरईआर ) की 2018 की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट सेवा बंद करने में दुनिया में सबसे टॉप पर कौन सा देश रहा?

1. भारत ✔
2. पाकिस्तान
3. अफगानिस्तान
4. फ्रांस

व्याख्या. दूसरे स्थान पर पाकिस्तान हैं। भारत के अलग-अलग राज्यों में जनवरी 2016 से मई 2018 तक 154 बार सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा रोकी गई। भारत में इंटरनेट सेवा पर रोक पहली बार रोक 2012 में लगी थी।

तब साल भर में सिर्फ 9 घंटे इंटरनेट बंद रहा। समय के साथ-साथ इंटरनेट बंद करने के मामले बढ़ रहे हैं। पिछले साल में इंटरनेट शटडाउन से भारत को अब तक 21 हजार 336 करोड रुपए का नुकसान हुआ है। इन में पर्यटन IT, प्रेस, न्यूज़ मीडिया और इ-कॉमर्स सेक्टर को होने वाला नुकसान भी शामिल है।

2012 से 2017 तक राज्यों को हुआ नुकसान

राज्य कितनी    बार         नुक्सान मे

जम्मू कश्मीर 7 बार = 2972 करोड़ रुपए
राजस्थान 17 बार = 635.15 करोड़ करोड़ रुपए
हरियाणा 12 बार = 2499 करोड रुपए
गुजरात 10 बार = 8310 करोड रुपए रुपए
बिहार 5 बार = 366.61 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश 4 बार 211.11 करोड करोड रुपए
बंगाल 3 बार = 1280 करोड रुपए

7. वह प्रथम भारतीय महिला एथलीट जिसने 2018 का आईएएएफ़ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियन में गोल्ड मेडल जीता - हिमा दास

व्यख्या-- असम की 18 वर्षीय महिला एथलीट हिमा दास ने आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास बनाया वह इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट है

8. राजस्थान के पचपदरा बाड़मेर में रिफाइनरी परियोजना में लागत राशि इनमें से कितनी है ?

अ. 40150 करोड़ रुपए
ब. 42,000 करोड़ रुपए
स. 43,129 करोड़ रुपए ✔ 
द.उपर्युक्त में से कोई नहीं

व्याख्या - 16 जनवरी 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पचपदरा राजस्थान में बाड़मेर रिफाइनरी की परियोजना का कार्य का शुभारंभ किया जिसकी लागत राशि 43,129 करोड़ रुपए । इसकी अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 4 वर्ष तक का रखा गया है

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड का इक्विटी शेयर इसमें 74% तथा राजस्थान सरकार का इक्विटी शेयर 26% होगा पहले 15 वर्षों तक प्रतिवर्ष 1123 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त ऋण होगा तथा 16 वर्ष से आगामी 15 वर्षों तक ऋण अदायगी का लक्ष्य रखा गया है

9. अखिल अरोड़ा को कम भामाशाह प्राधिकरण का महा निर्देशक नियुक्त किया है ?

A 29 जून 2018 ✔
B 29 जुलाई 2018
C 29 मई 2018
D 26 मई 2018

व्याख्या -29 जून 2018 को अखिल अरोड़ा को भामाशाह प्राधिकरण का महानिदेशक नियुक्त किया राजस्थान सरकार ने भामाशाह प्राधिकरण के अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति कर दी हैं प्राधिकरण में मुख्य सचिव बी डी गुप्ता अध्यक्ष होंगे प्राधिकरण में मनरेगा पेंशन राजश्री और भामाशाह बीमा जैसी योजनाओं की मॉनिटरिंग होगी

10. 18 अगस्त 2017 को कोटा में प्रथम डिजिफेस्ट के साथ राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए निम्न में से कौन सा प्लेटफार्म लांच नहीं किया गया?

अ) आई स्टार्ट
ब) चैलेंज फॉर चेंज
स) राजस्थानी स्टेक
द) ई-मित्र प्लस ✔

व्याख्या:- 18 अगस्त 2017 को कोटा में प्रथम डीजी फेस्ट के साथ द्वितीय हैकथोंन आयोजित किया गया।
इस डिजीफेस्ट आयोजन के दौरान राज्य में स्टार्टअप ,आई स्टार्ट ,चैलेंज फॉर सेल तथा राजस्थान स्टेट लांच किए गए।

द्वितीय डिजीफेस्ट के साथ तृतीय हेकथोंन का आयोजन उदयपुर में 2 से 3 दिसंबर 2017 को किया गया इस फेस्ट में 4 नए प्रोजेक्ट जैसे ई-मित्र प्लस, राज मेल, इंक्यूबेशन सेंटर और राज वाईफाई प्रारंभ किए गए ।

तृतीय डीजी फेस्ट का आयोजन मार्च 2018 में जयपुर में किया गया।

11. एक शृंखला में सर्वाधिक कैच (14) पहला भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कौन है?

(a) केएल राहुल ✔
(b) अजिंक्य रहाणे
(c) विराट कोहली
(d) चेतेश्वर पुजारा

व्याख्या:-10 सितंबर, 2018 इंग्लैंड के विरुद्ध खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की शृंखला के अंतिम मैच की दूसरी पारी में केएल राहुल ने बेन स्टोक्स का कैच लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। केएल राहुल भारत की तरफ से किसी एक टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी बन गए है।

उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 5 मैचों की शृंखला में 14 कैच लिए, जो एक नया भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम था जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वर्ष 2004-05 में चार मैचों में 13 विकेट लिए थे। राहुल ने एक शृंखला में 14 कैच लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ग्रेग चैपल (14 कैच) की बराबरी कर ली।

चैपल ने इंग्लैंड के विरुद्ध वर्ष 1974-75 में 6 मैचों में 14 कैच लिए थे। एक शृंखला में सर्वाधिक कैच लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के जैक ग्रेगरी के नाम है जिन्होंने वर्ष 1920-21 में इंग्लैंड के विरुद्ध एशेज शृंखला (5 मैच) में 15 कैच लिया था।

12. वह भारतीय शहर, जिसे ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल किया गया ?

अ) उदयपुर, राजस्थान ✔
ब) मैसूर, कर्नाटक
स) कोच्चि, केरल
द) शिलांग, मेघालय

व्याख्या- 20 जुलाई 2018 को ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में उदयपुर, राजस्थान को तीसरा स्थान प्रदान किया गया, जबकि मेक्सिको के “सैन मिगुएल डी ऑलेन्डे” और “ओक्साका” को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। यह रैंकिंग स्थलों, संस्कृति, व्यंजन, मित्रता, खरीदारी, और समग्र मूल्य के आधार पर जारी की गई है।

13. राजस्थान डीजीफेस्ट प्रदर्शनी मैं सीएम ने राजस्थान पुलिस की ओर से विकसित किस सॉफ्टवेयर का शुभारंभ किया

अ. पियाक
ब. पिनाक
स. अभेद ✔
द . प्रयूल

14. किस देश की कैबिनेट ने हिंदू मंदिरों में पशु बलि पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
A. नेपाल
B. चीन
C. रूस
D. श्रीलंका ✔

व्याख्या- श्रीलंकाई कैबिनेट ने हिंदू मंदिरों में पशु बलि पर प्रतिबंध लगाने वाले प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के मुताबिक, श्रीलंका की संसद में हिंदू समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद और हिंदू समाज का एकमत है कि हिंदू धर्म के नाम पर किसी भी जीव की बलि पर प्रतिबंध लगना चाहिए और यह दंडनीय अपराध बनना चाहिए।

15. राजस्थान सरकार द्वारा विद्युत वितरण क्षेत्र में सुधार हेतु किस वित्तीय संस्थान से आर्थिक समझौता हस्ताक्षर किया गया ?

एशियन डेवलपमेंट बैंक
यूरोपियन डेवलपमेंट बैंक
विश्व बैंक✔
ब्रिक्स बैंक

व्याख्या- राजस्थान सरकार के साथ केंद्र सरकार ने राजस्थान में बिजली वितरण क्षेत्र सुधार के लिए विश्व बैंक के साथ $250 मिलियन विकास नीति ऋण (DPL) समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ऋण विश्व बैंक की उधार देने वाली शाखा अंतर्राष्ट्रीय पुनर्निर्माण और विकास (IBRD) द्वारा प्रदान किया जाएगा। इसकी परिपक्वता में 21 साल की छूट अवधि है।

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )


सामान्य ज्ञान ग्रुप परिवार सदस्य

Leave a Reply