Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 -78


 

1. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू गुरु शिष्य कार्यक्रम का संबंध किससे है ?

अ.गुरुकुल की शिक्षा से
ब.पहली कक्षा से 10 वीं कक्षा तक
स. 11वीं से 12वीं तक
द.कॉलेज शिक्षा✅

व्याख्या - 8 दिसंबर 2017 को राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय में एक कार्यक्रम शुरू किया जिसे गुरु शिष्य अर्थात छात्र शिक्षक सवाद नाम दिया गया इस कार्यक्रम द्वारा सभी जिलों के छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं का हल किया जाएगा तथा इस कार्यक्रम हेतु छात्र छात्राओं का चयन मेरिट अथवा छात्र संघ के सदस्यों द्वारा चुने जाएंगे

2. कृषि गणना 2015-16 के अनुसार राजस्थान में कुल प्रचलित जोतदारको की संख्या कितनी है?

75.55 लाख
76.55 लाख ✅
77.55 लाख
78.55 लाख

3. राजस्थान में किस लोक देवता का आज के दिन बलिदान दिवस मनाया जाता है?
अ रामदेवजी
ब तेजाजी ✅
स पाबूजी
द गोगाजी

उत्तर - राजस्थान में तेजाजी का मेला खरनाल नागौर में भाद्रपद शुक्ल दशमी को आयोजित किया जाता है इस दिन को तेजाजी के बलिदान दिवस के रूप में भी मनाया जाता है इस दिन तेजाजी ने लाछा गुजरी की गायों के को मेड के मीणाओं से मुक्त करवाया था तथा गायों की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे

4.  24 जुलाई, 2018 को चितौड़गढ़ जिले में स्थित राजकीय महाविद्यालय, कपासन का नाम परिवर्तित कर क्या रखा गया है -
【अ】लक्ष्मी बाई राजकीय महाविद्यालय, कपासन
【ब】सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय, कपासन ✔
【स】जे.एल. नेहरू राजकीय महाविद्यालय
【द】पद्मावती राजकीय महाविद्यालय

व्याख्या- 24 जुलाई, 2018 को राजस्थान सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय, कपासन का नाम परिवर्तन करने के संबंध में अधिसूचना जारी की गई।इस महाविद्यालय का नाम परिवर्तित कर सुभाष चन्द्र बोस राजकीय महाविद्यालय, कपासन किया गया है। यह महाविद्यालय चितौड़गढ़ जिले में स्थित है।

प्रश्न 5. अमृत मिशन (अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉरमेशन) के अंतर्गत राजस्थान में कुल कितने शहरों का चयन किया गया है?
A. 27 शहरों का
B. 28 शहरों का
C. 29 शहरों का ✔
D. 30 सालों का

व्यख्या:- प्रधानमंत्री द्वारा जून 2015 को अमृत मिशन (अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन) देश में आरंभ किया गया अमृत मिशन के अंतर्गत राजस्थान में कुल 29 शहरों का चयन किया गया है इस मिशन का उद्देश्य जलापूर्ति सीवरेज और सेफ्टेज ड्रेनेज शहरी परिवहन और ग्रीन स्पेशल सेक्टर्स का चयन करना है

6. वह भारतीय शहर, जिसे ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में शामिल किया गया ?

(अ) उदयपुर, (राजस्थान) ✔
(ब)  मैसूर,कर्नाटक
(स) कोच्चि, केरल
(द)  शिलांग, मेघालय

व्याख्या - 20 जुलाई 2018 को ट्रैवल + लेजर द्वारा विश्व के सर्वश्रेष्ठ शहरों की सूची में उदयपुर, राजस्थान को तीसरा स्थान प्रदान किया गया, जबकि मेक्सिको के “सैन मिगुएल डी ऑलेन्डे” और “ओक्साका” को क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान प्रदान किया गया। यह रैंकिंग स्थलों, संस्कृति, व्यंजन, मित्रता, खरीदारी, और समग्र मूल्य के आधार पर जारी की गई है।

7. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईटी सिटीई) ने राज्य के किस जिले में नवीन राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय खोलने की अनुमति की है

जोधपुर
बाड़मेर
श्री गंगानगर
बीकानेर  ✅

राज्य सरकार द्वारा 4 मई 2018 को प्रदत्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(all India council for technical education-AICTE) मैं बाड़मेर में नवीन राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय खोलने की अनुमति दी है

इस महाविद्यालय में पेट्रोलियम ब्रांच भी शुरू की जाएगी वर्तमान में पेट्रोलियम में ब्रांच आई आई टी धनबाद, आईआईटी मुंबई, आईआईटी मद्रास, यूपीएस देहरादून ,पीडीपी यू( गांधीनगर), एलपीयू जालंधर जैसे संस्थानों में ही संचालित है  बाड़मेर अभियांत्रिकी महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित कर दी गई है तथा भवन निर्माण हेतु 26 करोड स्वीकृत कर दिए गए हैं

8. स्टेट रिमोट सेन्सिंग ऐप्लीकेशन सेन्टर(SRSC) कहाँ पर हैं?

(A) जयपुर
(B) बीकानेर
(C) जैसलमेर
(D) जोधपुर  ✅

व्याख्या :- राज्य की पाँच झीलों फतेहसागल, पिछोला, आना सागर, पुष्कर एवं नक्की झील शामिल की गई है। 1 अप्रैल, 2016 से इस योजनांतर्गत भारत सरकार एवं राज्य सरकार का अंशदान अनुपात 60:40 है।

9. देश का कौनसा राज्य है जहाँ पर्यटन पुलिस तैनात की गई है?

(A) गोवा
(B) उतर प्रदेश
(C) राजस्थान  ✅
(D) महाराष्ट्र

10. 23 जून 2018 को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 की सूची में राज्य के किन शहरों को टॉप 100 की सूची में शामिल किया गया है
अ जयपुर। जोधपुर
ब जयपुर कोटा
स जयपुर उदयपुर ✅
द भीलवाड़ा Chittorgarh

व्याख्या- 23 जून 2018 को जारी स्वच्छता सर्वेक्षण रिपोर्ट 2018 की सूची में राजस्थान के 2 शहरों को टॉप 100 की सूची में शामिल किया है जिसने जयपुर का 39 वां स्थान तथा उदयपुर का 85 वा स्थान है

11. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन आरसीए का नया संविधान तैयार हो रहा है वह संविधान कितने पेज का होगा

(A) 80✅
(B) 90
(C) 70
(D) 110

व्याख्या- बीसीसीआई की गाइडलाइन और स्पोर्ट्स एक्ट के अनुसार आरसीए ने सोमवार को 80 पेज का अपना नया संविधान लगभग तैयार कर लिया है इसे सीपी जोशी और ललित मोदी गुट की सहमति और कानूनी सलाह के बाद तैयार किया गया इसमें कुछ नई चीजें भी जोड़ी गई संभवता इसे सहकारिता विभाग में रजिस्टर करा दिया जाएगा आरसीए अध्यक्ष सीपी जोशी और सचिव आर एस नंदू ने कहा कि सभी की सहमति से संविधान फाइनल हो गया है! 

12. 21 जून,2018 को योग दिवस पर राज्य। स्तरीय समारोह कहाँ आयोजित किया गया -
【अ】भरतपुर
【ब】कोटा ✔
【स】जयपुर
【द】उदयपुर

व्याख्या- 21 जून, 2018 को योग दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह में कोटा के आरएसी ग्राउण्ड में 1.05 लाख लोगों ने योग करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। अभी तक यह रिकॉर्ड मैसूर के नाम था जहाँ एक साथ 55225 लोगों ने योग किया था।

Rajasthan Current One Liner Question -



  • राजस्थान में 2018 में कितने सर्वश्रेष्ट विधायकों को सम्मानित किया है - 10 को

  • राजस्थान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार किस जिले को मिला - झुंझनु

  • 2017 का हल्दीघाटी पुरस्कार किसको दिया गया - डॉक्टर राजन शंकरनारायन

  • 18 अप्रैल 2018 को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किस स्थान पर परशुराम पैनोरमा का शिलान्यास किया है - कपासन चित्तौड़गढ़

  • कपासन चित्तौड़गढ़ को मेवाड़ के हरिद्वार के रूप में जाना जाता है यहां पर 1 पॉइंट 80 करोड रुपए की लागत से भगवान परशुराम पिनो मा बनाया जाएगा

  • रूपाराम कृपाराम जी Panorama.... मुख्यमंत्री राजे ने बेगू में रूपा जी कृपा जी Panorama बनाने की घोषणा की है

  • प्रदेश में 100 करोड़ रुपए से अधिक की लागत के 39 पैनोरमा निर्माण कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जाना है 

  • 13 अप्रैल 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा प्रदान किए गए पद्म पुरस्कारों में राज्य के किन दो शख्सियत को सम्मानित किया गया - पंडित विश्व मोहन भट्ट को मोहन मीणा के लिए पद्मभूषण और तिलक गिताई को कला एवं पेंटिंग क्षेत्र में किशनगढ़ शैली पद्मश्री से सम्मानित किया गया

  • राजस्थान सरकार ने राज्य मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षण प्रशिक्षण को विश्वस्तरीय मानदण्डों पर विकसित किये जाने के लिये- राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, RSCRRT का गठन 14अगस्त2018 उदयपुर किया गया हैं।

  • 5 सितंबर 2018 को राजस्थान के दो शिक्षक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया - 1. अलवर के शिक्षक इमरान खान मेवाती & 3 दिसंबर 2017 को प्रदेश के किस थेवा कलाकार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सम्मानित किया विजय कुमार राज सोनी

  • काठल की प्रसिद्ध थेवा कलावको एक बार फिर सम्मान मिला है नई दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रतापगढ़ के थेवा कलाकार विजय कुमार राज सोनी को उसकी कृति शाही सवारी को लेकर सम्मानित किया गया यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया ,गौरतलब है कि थेवा कला को विश्व स्तर पर ख्याति दिलाने पर प्रथम बारल वर्ष 1966 में राष्ट्रपति के हाथों विजय कुमार के पिता राम प्रसाद राज सोनी को पुरस्कृत किया गया था

  • प्रदेश के होनहार पोलो खिलाड़ी कर्नल रवि राठौड़ को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. वर्ष 2018 के अर्जुन पुरस्कारों के लिए घोषित सूची में राठौड़ का नाम शामिल किया गया. 

    विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 खिलाड़ियों को इस वर्ष अर्जुन अवार्ड प्रदान किए जाएंगे. राजस्थान से अर्जुन अवॉर्ड के लिए चयनित कर्नल रवि राठौड़ मूलतः नागौर जिले के रहने वाले हैं. कर्नल राठौड़ फिलहाल 61 कैवेलरी में तैनात हैं. उन्हें पोलो में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा. 


 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply