Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan Current Affairs 2018 -80

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan Current Affairs 2018 -80


राजस्थान सुजस फरवरी 2018


प्रश्न=1- किन जिलों को कांडला बंदरगाह से जोड़ने के लिए एक नई रेलवे लाइन बिछाई जाने की योजना उच्च स्तर पर विचारधीन.है?
【अ】 जयपुर व उदयपुर
【ब】 जैसलमेर व बाड़मेर ✅
【स】 बाड़मेर व जयपुर
【द】 जैसलमेर व जोधपुर

प्रश्न=2- सहकारी बैंकों के खाता धारियों को अब तक 9 लाख 47 हजार Bhamashah co-Branded Rupay card जारी करने वाला एकमात्र राज्य कौन सा है?
【अ】 मध्य प्रदेश
【ब】 उत्तर प्रदेश
【स】 राजस्थान ✅
【द】 महाराष्ट्र

प्रश्न=3- राज्य की कुल ग्राम पंचायतें कितनी है?
【अ】 9891 ✅
【ब】 9892
【स】 9893
【द】 9894

प्रश्न=4- मुख्यमंत्री ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में किस आयु के व्यक्तियों को मुफ्त सुविधा दी?
【अ】 50 वर्ष से अधिक
【ब】 80 वर्ष से अधिक ✅
【स】 60 वर्ष से अधिक
【द】 70 वर्ष से अधिक

प्रश्न=5- प्रदेश के कितने जिलों की पेयजल एवं सिंचाई की दीर्घकालीन आवश्यकता को पूरा करने के लिए ERCP परियोजना की डीपीआर केंद्रीय जल आयोग के समक्ष प्रस्तुत की है?
【अ】 12 जिले
【ब】 13 जिले ✅
【स】 14 जिले
【द】 15 जिले

प्रश्न=6- बीसलपुर बांध में पानी की आवक बढ़ाने के लिए कौन सी परियोजना तैयार की है?
【अ】 ब्राह्मणी- बनास परियोजना ✅
【ब】 चंबल परियोजना
【स】 परवन सिंचाई परियोजना
【द】 बत्तीसा नाला परियोजना

प्रश्न=7- भारत सरकार द्वारा बाल लिंगानुपात सुधारने पर राज्य को किस वर्ष 'नारी शक्ति पुरस्कार "दिया गया था?
【अ】2016
【ब】2017 ✅
【स】2018
【द】2015

प्रश्न=8-" बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ "योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए किस जिले को सम्मानित किया गया?
【अ】 धौलपुर
【ब】 जयपुर
【स】 झुंझुनू ✅
【द】 छोटा

प्रश्न=9-" भैरोंसिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार "योजना किस जाति के लिए लागू की गई ?
【अ】अनुसूचित जाति
【ब】 अनुसूचित जनजाति
【स】 अन्य पिछड़ा वर्ग /अति पिछड़ा वर्ग
【द】 उपरोक्त सभी ✅

प्रश्न=10-" ई रत्न ऑफ़ इंडिया अवॉर्ड "कब मुख्यमंत्री को सौंपा गया?
【अ】 29 जनवरी
【ब】 25 जनवरी
【स】 26 जनवरी
【द】 31 जनवरी ✅

प्रश्न=11- सीएसआई के 52 वे वार्षिक सम्मेलन में मुख्यमंत्री को" ई रत्न ऑफ इंडिया अवार्ड "से सम्मानित कब और कहां किया गया था?
【अ】 25 जनवरी जयपुर
【ब】 20 जनवरी कोलकाता ✅
【स】 22 जनवरी मुंबई
【द】26 जनवरी दिल्ली

प्रश्न=12- सुंदर सिंह भंडारी EBC स्वरोजगार योजना किस श्रेणी के परिवारों के लिए है?
【अ】 अनुसूचित जाति श्रेणी के लिए
【ब】 अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए
【स】 अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के लिए
【द】 सामान्य वर्ग श्रेणी के लिए ✅

प्रश्न=13 ग्राम (GRAM) का आयोजन किस जिले में हुआ था ?
【अ】 बीकानेर
【ब】 अजमेर
【स】 कोटा ☑
【द】 भरतपुर

प्रश्न=14- झाली जी का बराना परियोजना का संबंध किससे है?
【अ】 केशोरायपाटन ✅
【ब】 लाखेरी
【स】 छबड़ा
【द】 बीलिया

प्रश्न=15- सौर ऊर्जा संयंत्रों 3hp व 5hp दोनों पर राजस्थान सरकार द्वारा कितना अनुदान दिया जाएगा?
【अ】 75%
【ब】 50%
【स】 40 %
【द】 60% ✅

प्रश्न=16- विश्व बैंक पोषित RAJASTHAN AGRICULTURE COMPETITIVENESS PROJECT (RACP) कितने जिलों में संचालित की जाएगी ?
【अ】16
【ब】 7 ✅
【स】 3 
【द】15

17.बजट 2018 मे नए काँलेज खोले जाने की घोषणा मे कौनसे जिले हैं?

(अ)चूरू, झुझनू, सिरोही ✅ 
(ब)बीकानेर, हनुमानगढ़,
(स)जयसंमद, जयपुर
(द)नागौर, झालावाड़,

18.राजकीय महाविद्यालय कला संकाय खोला जायेगा?
(अ)अन्ता बारां ✅ 
(ब)जायल,नागौर
(स)जयपुर, चौमूं
(द)संगरिया, हनुमानगढ़

19.किस मुख्यालय पर नवीन कृषि महाविद्यालय खोलने की घोषणा की थी?

(अ)कोटा ✅ 
(ब)बीकानेर
(स)जयपुर
(द)झालावाड़


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

प्रभुदयाल मूडं, चूरु, नेहा शर्मा (झालावाड़), धर्मवीर शर्मा अलवर, अशोक कुमार

Leave a Reply