Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 -88th Part


 

1. राजस्थान सरकार द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु निशुल्क मोबाइल एप्लीकेशन सेवा प्रारंभ की गई ?

(अ) Dishari ✔
(ब) EverNote
(स) Instapaper
(द) Reeder

व्याख्या - 21 नवंबर 2017 को राजस्थान के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी हेतु एक नई मोबाइल एप्लीकेशन सेवा प्रारंभ की गई। Dishari नामक मोबाइल एप्लीकेशन गणित, सामान्य ज्ञान, वर्तमान मामलों, कंप्यूटर, तर्क और अर्थशास्त्र से संबंधित जानकारी प्रदान करेगा।

2.  मगरमच्छ की प्रजनन परियोजना कहां क्रियान्वित की जा रही है?
(अ) बागदड़ा नेचर पार्क, उदयपुर ✔
(ब) माचिया बायोलॉजिकल पार्क, जोधपुर
(स) सज्जनगढ़ वन्यजीव अभ्यारण्य, उदयपुर
(द) त्रिपुर सुन्दरी, बांसवाड़ा

व्याख्या- 13 अक्टूबर 2017 को यहां चीतलों को छोड़ा गया है। अब इसे मृग वन के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।

3. अंगदान महादान - उपहार जिन्दगी ' अभियान की शुरुआत किसके द्वारा की गई है -

【अ】हिंदुस्तान जिंक द्वारा
【ब】राजस्थान पत्रिका द्वारा
【स】दैनिक भास्कर द्वारा
【द】अ व स दोनों के द्वारा ✔

व्याख्या- अंगदान करने के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से दैनिक भास्कर और हिंदुस्तान जिंक ने संयुक्त रूप से ' अंखदान महादान- उपहार जिन्दगी ' अभियान की शुरुआत मार्च, 2018 में की है।

नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्ढा ने 28 मार्च, 2018 को इस अभियान के पोस्टर ' एक खामोशी - अनेक मुस्कान ' का विमोचन किया । इस पोस्टर के जरिए लोगों को अंगदान के बारे में जानकारी दी जाएगी।

4. 16वीं नेशनल पैरा पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन कहां किया गया- 

(अ) नई दिल्ली ✔
(ब) जयपुर
(स) महाराष्ट्र
(द) पंजाब

व्याख्या- भावना शर्मा और बृजेश्वरी शर्मा ने गोल्ड पदक जीता। विमला नायक ने कांस्य पदक जीता जो बारां जिले की है।

5. राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पुरुष नसबंदी दिवस कब आयोजित किया जाएगा

(अ) प्रत्येक माह की 10 तारीख को
(ब) प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को ✔
(स) प्रत्येक माह की 21 तारीख को
(द) प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को

व्याख्या- राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में परिवार नियोजन के स्थाई साधनों को अपनाने में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरुष नसबंदी दिवस आयोजित किया जाएगा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन' के स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निर्देशक नवीन जैन के अनुसार सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नियत दिवस नसबंदी सेवा कार्य योजना के तहत पुरुषबंदीवार दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं

6. भीलवाड़ा के मेडिकल कॉलेज का नाम क्या रखा गया ??
a. अंबेडकर मेडिकल कॉलेज
b. राजमाता विजयाराजे मेडिकल कॉलेज ✔
c. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज

व्याख्या - 20 मार्च 2018 को राजस्थान राज्य मंत्री परिषद में यह निर्णय लिया गया कि भीलवाड़ा मेडिकल कॉलेज का नाम करण राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज भीलवाड़ा किया जाएगा तथा साथ ही बैठक में राजस्थान ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय लिया गया और न्याय आपके द्वार अभियान के चौथे चरण को शुरू करने का निर्णय भी इसी बैठक में लिया गया

7. खेलो इंडिया गेम्स के तहत राज्य में कितने जिलों में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएंगे
A 1
B 2
C 3
D 4 ✔

व्याख्या- नागौर अजमेर बारा और जोधपुर में खेलो इंडिया गेम्स के तहत इंडोर स्टेडियम बनाए जाएंगे

8. जल मित्र अभियान किस संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है
A राजस्थान पत्रिका
B दैनिक भास्कर ✔
C दैनिक नवज्योति
D इन सभी के द्वारा

व्याख्या- जोधपुर की 560 वें स्थापना दिवस पर दैनिक भास्कर की ऐतिहासिक सफलता के 20 साल पूरे होने पर मनाया गया पहाड़ भास्कर जोधपुर महोत्सव में बॉलीवुड अभिनेता पीयूष शर्मा दैनिक भास्कर की ओर से चलाए जा रहे जन मित्र अभियान से जुड़ें जनमित्र अभियान का उद्देश्य राज्य में पानी बचाने की नई दिशा मे अच्छी पहल करना है

9. प्रदेश में महिला राज्य कर्मचारियों को अपने पूरे सेवा काल में कितने दिन की चाइल्ड केयर लीव को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है 
【अ】365 दिन
【ब】600 दिन
【स】730 दिन ✔
【द】330 दिन

व्याख्या- प्रदेश में राज्य महिला कर्मचारी अपने पूरे सेवा काल में दो बच्चों की देखभाल के लिए कुल 730 दिन की चाइल्ड केयर लीव ( सीसीएल ) ले सकेंगी। -राज्य सरकार ने 22 मई , 2018 को राजस्थान सेवा नियमों में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी कर दी ।

यह संशोधन तुरन्त प्रभाव से लागू हो गया। -चाइल्ड केयर वीव 18 वर्ष तक के बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी, जबकि नि: शक्त बच्चे के मामले में यह 22 वर्ष तय की गई है। -उल्लेखनीय है कि श्रीमती वसुंधरा राजे ने फरवरी 2018 में प्रस्तुत अपने बजट भाषण में महिला कर्मचारियों को 730 दिन की चाइल्ड केयर लीव देने की घोषणा की थी।

10. बजट 2018-19 में राज्यस्तरीय सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र कहा खोले जाने की घोषणा की ?

अ-अजमेर
ब-जोधपुर
स-उदयपुर
द- जयपुर ✔

व्याख्या - जयपुर में 10 करोड़ की लागत से राज्य स्तरीय सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा हुई हैं!

11. 29 जून 2018 को भामासाह पराघिकरण का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है

अ. अखिल अरोड़ा  ✔
ब. माधवी अरोड़ा
स. अवनी चतुर्वेदी

12. निम्नलिखित में से किसे आर्किटेक्चर क्षेत्र के नोबेल पुरस्कार 'प्रित्जकर आर्किटेक्चर' से सम्मानित किया गया है ?

  1. गुलाब कोठारी

  2. बिबेक देबराय

  3. राजीव कुमार

  4. बालकृष्ण वी दोशी ✔


व्याख्या- जयपुर निवासी दोशी यह पुरस्कार पाने वाले 45 वें प्रित्जकर विजेता हैं और भारत के पहले व्यक्ति हैं।

13. पीएम फसल बीमा योजना किस वर्ष शुरू की गई ?

A. 2014
B 2016 ✔
C 2017
D 2018

14. जोधपुर किले में 'पुस्तक प्रकाश' पुस्तकालय की स्थापना किसने की?

  1. अजीत सिंह

  2. तख्त सिंह

  3. मान सिंह ✔

  4. जसवंत सिंह


व्याख्या- पुस्तक प्रकाश पुस्तकालय

कला व संगीत को प्रोत्साहन दे रहे महाराजा मानसिंह के नाम से जोधपुर के मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थित महाराजा मानसिंह पुस्तक प्रकाश शोध केंद्र की स्थापना 2 जनवरी, 1805 को की गयी थी।

15. वह विश्वविद्यालय, जहां देश के प्रथम महिला एनसीसी एयरफोर्स स्क्वाड्रन की स्थापना की गई ?

[अ] कृष्णा विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश
[ब] जयप्रकाश विश्वविद्यालय, बिहार
[स] महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय, वडोदरा

[द] वनस्थली विद्यापीठ, राजस्थान ✔

व्याख्या-23 सितंबर 1974 को राजस्थान स्थित वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय में देश की प्रथम महिला एनसीसी एयरफोर्स स्क्वाड्रन की स्थापना की गई थी। राजस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय की स्थापना एक महिला विश्वविद्यालय के रूप में वर्ष 1935 में स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हिरलाल लाल शास्त्री और रतन शास्त्री द्वारा की गई थी। हमें ध्यान देना चाहिए कि भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलट अवनी चतुर्वेदी वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा है।

16. हाल ही में भारत में पृथ्वी डिफेंस व्हीकल परीक्षण कहां किया गया है

(अ) आंध्र प्रदेश
(ब) उड़ीसा ✔
(स) राजस्थान
(द) कोई नहीं

व्याख्या- PDV - पृथ्वी डिफेंस व्हीकल

उड़ीसा के व्हीलर द्वीप पर यह सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया है व्हीलर द्वीप का नाम बदलकर ही APJअब्दुल कलाम द्वीप रखा गया है और इसी द्वीप पर अग्नि-5 का भी सफल परीक्षण हुआ था

17. स्वच्छ भारत मिशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में राजस्थान के कौन से दो शहरों का चयन हुआ ? 

a. जोधपुर उदयपुर
b. सिरोही अलवर
c. कोटा जयपुर ✔
d. अजमेर जयपुर

व्याख्या- स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 में की गई जिसके तहत 2018 में मध्यप्रदेश के इंदौर में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 के विजेता शहरो मैं राजस्थान के 2 शहर कोटा और जयपुर का चयन हुआ

जिनको 23 june 2018 को आवासन तथा शहरी कार्य मंत्रालय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जयपुर नगर निगम के महापौर अशोक लाहोटी आयुक्त रवि जैन कोटा नगर निगम के महापौर महेश चंद विजय तथा उपायुक्त राजेश डागा को सम्मानित किया गया

इस समारोह में जयपुर को फास्टेस्ट मूविंग स्टेट कैपिटल कैटेगरी में तथा कोटा शहर को सिटी फीडबैक केटेगरी में प्रथम आने पर सम्मानित किया गया

स्वच्छ भारत मिशन के तहत देशभर के 400 शहरों में सर्वेक्षण कराया गया था जिसमें जयपुर व कोटा सहित 52 शहरों को विजेता घोषित किया गया

18. राजस्थान राज्य विधुत उत्पादन निगम के छबडा. सुपर किर्टिकल थर्मल तापीय विधुत गृह मे 660 मेगावाटक्षमता की पाचवीं इकाई का वाणिज्य उत्पादन शुरू -

  1. 9 अगस्त 2018 ✔

  2. 19 अगस्त 2018

  3. 29 अगस्त 2018

  4. 10 अगस्त 2018


 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAJASTHA SGGP TEAM

Leave a Reply