Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 -89th Part


 

1. मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान शुरू किया गया

1 15 जनवरी 2016
2 27 जनवरी 2016 ✔
3 18 फरवरी 2017
4 27 नवम्बर 2017

2 cm द्वारा 27 जनवरी 2016 को जल स्वावलंबन योजना की सुरुआत की गई जिसमें पहले चरण में 3529 गावों को शामिल किया गया।

2. राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ “गुरु-शिष्य” कार्यक्रम का संबंध है ?

(अ) कक्षा प्रथम से पांचवी तक
(ब) कक्षा छठी से दसवीं तक
(स) कक्षा 11वीं और 12वीं
(द) कॉलेज शिक्षा ✔

व्याख्या- 8 दिसंबर 2017 को राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्रालय द्वारा “गुरु-शिष्य (Guru-Shishya)” नामक छात्र शिक्षक संवाद कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। यह कार्यक्रम सभी जिलों के नोडल कॉलेजों में छात्रों की शैक्षणिक समस्याओं को हल करने के लिए प्रारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए छात्र-छात्राओं का चयन मेरिट और छात्र संघ के सदस्यों द्वारा चुने जाएंगे।

3. कमला गोयनका फॉउंडेशन मुम्बई की और से दिया जाने वाला प्रतिष्ठित राजस्थान अनमोल रत्न सम्मान वर्ष 2017 किसे प्रदान किया गया 

1 शीतल दुगाड ✔
2 मंजुल भार्गव
3 अपूर्वी चंदेला
4 सागरमल धायल

चूरू की रहने वाली कार रेसर शीतल दुगाड को वर्ष 2017 का राजस्थान अनमोल रत्न सम्मान प्रदान किया गया ।

4. राजस्थान के किस युवक को 22 जनवरी 2018 को "रक्षा मंत्री कमेंडेशन अवार्ड" से सम्मानित किया गया है
A.भुवनेश राठौड़ ✔
B. पंकज गहलोत
C. विजय कुमार
D.अनिल पालीवाल

कोटा निवासी राजस्थान से एकमात्र एनसीसी वारंट ऑफीसर को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सम्मानित किया है पूरे देश से 4 कैडेट्स को सम्मानित किया गया है

5. राजस्थान के किस युवा ने अमेरिका में आयरन मैन का खिताब जीता ?
【अ】 अवनी चतुर्वेदी
【ब】 नरेंद्र सिंह खर्रा ✔
【स】 मृदुला चौहान
【द】 भूपेंद्र यादव

व्याख्या- श्रीमाधोपुर तहसील के बरौनी गांव निवासी नरेंद्र सिंह खर्रा ने अमेरिका में आयरन मैन का खिताब जीता है 22 अप्रैल 2017 को टैक्सास के ह्यूस्टन शहर में लगातार तीन चरणों में हुई सबसे पहले 4 किलोमीटर की तरह की बिना विश्राम किए 180 किलोमीटर की साइकिलिंग और उसके बाद 42 किलोमीटर की मैराथन दौड़ हुई तीनों प्रतियोगिता लगातार 17 घंटे में पूरी करनी थी नरेंद्र (38 ) ने बिना विश्राम के करीब 15 घंटे में ही तीनों प्रतियोगिता पूरी कर ली वर्ल्ड ट्रायथलॉन कॉर्पोरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 150 से अधिक देशों के युवाओं ने हिस्सा लिया

6. अभी हाल ही में अमेरिका में आयोजित आयरनमैन प्रतियोगिता के बारे में पूर्ण सत्य कथन का चुनाव करें ?
1 यह प्रतियोगिता नरेंद्र सिंह द्वारा 15 घंटे में जीती गई
2 प्रतियोगिता में तीन चरण में तीन अलग-अलग करतब दिखाने थे
3 यह प्रतियोगिता 22 अप्रैल 2017 को टेक्सास में हुई
4 प्रतियोगिता में 150 से अधिक देशों के युवाओं ने हिस्सा लिया

【अ】1,2,3,4
【ब】1,2,3,
【स】1,2,4
【द】1,3,4

【द】1,3,4?✔

कथन 2 को देखें यह पूर्ण सत्य नहीं है व्याख्या में लिखा हुआ है कि तीनों प्रतियोगिताएं लगातार हुई हैं जबकि कथन इस बात की पुष्टि नहीं कर रहा कि तीनों प्रतियोगिताएं लगातार हुई थी अर्थात यह अर्धसत्य कथन है

7. नरेंद्र सिंह खर्रा का संबंध किस तहसील से है ?
【अ】 श्रीमाधोपुर
【ब】 श्री गंगानगर
【स】 करणपुर
【द】 बीकानेर

【अ】 श्रीमाधोपुर?✔

8. 'सोशल एण्ड बिहेवियरचेंज स्ट्रेटेजी ' का विमोचन किससे लड़ने के लिए किया गया -
【अ】पोलियो
【ब】कुपोषण ✔
【स】टीबी
【द】टाइफाइड

व्याख्या- सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से कुपोषण से लड़ने के लिए राजस्थान की अनूठी पहल - महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने 12 अप्रैल, 2018 को जयपुर में कुपोषण के विरुद्ध अपनी लड़ाई को मजबूत करने के लिए ' सोशल एण्ड बिहेवियर चेंज स्ट्रेटेजी ' का विमोचन किया

इसके माध्यम से लोगों में खासतौर पर माताओं और बच्चों की पोषण की आदतों में सुधार पर फोकस रहेगा। -लोगों के व्यवहार में बदलाव से राजस्थान में कुपोषण से लड़ाई में मदद मिल सकती है। -सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन, राष्ट्रीय पोषण मिशन की प्राथमिकताओं में से एक है तथा राजस्थान इसके लिए व्यापक रणनीति बनाने वाला देश का सम्भवत : पहला राज्य है।

9. राजस्थान के किस शहर में विशव संगीत उत्सव का आयोजन 2018 में किया गया। 

  1. जयपुर

  2. कोटा

  3. उदयपुर ✔

  4. अलवर


10. राजस्थान का वर्तमान लिंगानुपात कितना है ?

  1. 890

  2. 950

  3. 940 ✔

  4. 888


व्याख्या:- राजस्थान में जनगणना 2011 में लिंगानुपात 888 था। वह अक्टूबर 2017 में बढ़कर 940 हो गया है। यह जानकारी पीसीटीएस के अनुसार प्राप्त हुई है।

11. किस राज्य को 'नारी शक्ति' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?

  1. उत्तर प्रदेश

  2. केरल

  3. राजस्थान ✔

  4. गुजरात


व्याख्या:- 8 मार्च 2018 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर झुंझुनू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य को श्रेष्ठ मानते हुए यह पुरस्कार प्रदान किया है।

12. सत्र 2017-18 में राजस्थान सरकार ने कितनी स्कूली बालिकाओं को स्कूटी प्रदान की है?

  1. 8840

  2. 8843 ✔

  3. 8800

  4. 9843


व्याख्या:- सत्र 2017-18 में राज्य सरकार ने स्कूल बालिकाओं को 8843 स्कूटी, 11.5 लाख साइकिलें व 1लाख7हजार से ज्यादा बालिकाओं को ट्रांसपोर्ट वाउचर दिए हैं।

13. मुख्यमंत्री राजश्री योजना के अंतर्गत बेटियों को कितनी राशि व कितने चरणों में दी जाती है ?
(अ) ₹50 हजार 6 चरणों में ✔
(ब) ₹50 हजार 5 चरणों में
(स) ₹60 हजार 5 चरणों में
(द) ₹60 हजार 6 चरणों में

व्याख्या:- इस योजना के अंतर्गत बेटियों को ₹50000 की सहायता 6 चरणों में दी जाती है। अब तक 8.6 लाख से ज्यादा बेटियों को ₹270 करोड़ से ज्यादा की सहायता दी जा चुकी है।

14. कपासन विधानसभा क्षेत्र स्थित मेवाड़ के हरिद्वार नाम से प्रसिद्ध वह तीर्थ स्थल जहां मुख्यमंत्री वसुंधरा जी ने भगवान परशुराम पानोरमा का शिलान्यास 18 अप्रैल 2018 को किया 

(अ) मातृकुडिया ✔
(ब) अकोला
(स) नगरी
(द) पारसोली

15. वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल कौन है ?
1. जगदीश मुखी।
2. बनवारीलाल पुरोहित
3. कप्तान सिंह
4. विजेंद्र पाल सिंह बदनोर ✔

व्याख्या - वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनोर है जो 22 अगस्त 2016 से कार्यभार संभाल रहे और यह पंजाब के 35 वें राज्यपाल है वीपी सिंह बदनोर बदनोर का संबंध राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से है वे एक पर्यावरणविद सामाजिक कार्यकर्ता व खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं वीपी सिंह बीजेपी से 13 वी और 14वीं लोकसभा के सदस्य भी रह चुके हैं

16. पूर्व बीजेपी विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने बीजेपी से अलग होकर नई कौन सी पार्टी का गठन करा ?
अ. जनमत पार्टी
ब.राष्ट्रीय जन लोकपाल दल
स.भारत वाहिनी पार्टी ✔
द.भारत परिवर्तन पार्टी

व्याख्या- घनश्याम तिवारी बीजेपी के 6 बार विधायक रह चुके हैं भारत वाहिनी पार्टी के संस्थापक उनके बेटे अखिलेश तिवारी है चुनाव आयोग ने 20 जून 2018 को इस को मान्यता दे दी

17. राज्य में राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवार्ड के लिए किस महिला का चयन हुआ
[A] सुमित्रा शर्मा
[B] सुमन शर्मा
[C] ममता गहलोत
[D] सुमित्रा गहलोत ✔

व्याख्या- जोधपुर की सुमित्रा गहलोत का राष्ट्रीय नारी शक्ति गौरव अवार्ड के लिए चयन हुआ है

18. राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में पुरुष नसबंदी दिवस कब आयोजित किया जाएगा ?
【अ】 प्रत्येक माह की 10 तारीख को
【ब】 प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को ✔
【स】 प्रत्येक माह की 21 तारीख को
【द】 प्रत्येक माह के तीसरे शुक्रवार को

व्याख्या- राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत प्रदेश में परिवार नियोजन के स्थाई साधनों को अपनाने में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को पुरुष नसबंदी दिवस आयोजित किया जाएगा

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निर्देशक नवीन जैन के अनुसार सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को नियत दिवस नसबंदी सेवा कार्य योजना के तहत पुरुष बन दीवार दिवस आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं

19. राजस्थान यूनिवर्सिटी की खिलाडी स्वाति दूधवाल का संबंध किस खेल से है
A तीरंदाज ✔
B निशानेबाजी
C बैडमिंटन
D क्रिकेट

20. राज्य का पहला किला जहां वाईफाई सुविधा शुरू की गई है
[A] रणथंबोर सवाई माधोपुर
[B] नाहरगढ़ जयपुर ✔
[C] सोनार का किला जैसलमेर
[D] सज्जनगढ़ उदयपुर

21. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के किस जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 जून 2018 को संवाद किया
[A] जयपुर
[B] बांसवाड़ा
[C] जैसलमेर ✔
[D] डूंगरपुर

व्याख्या- चिकित्सा में सुधार हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जैसलमेर जिले से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 7 जून को सीधे संवाद किया

22. भारत का प्रथम राज्य, जो अपने नागरिकों को हिंदी में ईमेल ID की सुविधा प्रदान करेगा ?

  1. हरियाणा

  2. हिमाचल

  3. राजस्थान ✔

  4. गुजरात


व्याख्या- 14 दिसंबर 2017 को राजस्थान कैबिनेट ने अपने नागरिकों को हिंदी में ईमेल ID की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की। इस योजना के तहत राजस्थान के नागरिकों को name@rajasthan.bharat

उदाहरण ( वसुंधरा@राजस्थान.भारत )( देवनागरी स्क्रिप्ट में ) पेश की जाएगी। राजस्थान के सभी सरकारी कर्मियों को जल्द ही हिंदी में एक ईमेल आईडी प्रदान की जाएगी।

23. राजस्थान में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल का प्रशिक्षण केंद्र आरटीसी देवली(टोंक) में वर्तमान में कितने जवानों को प्रशिक्षण दिया जाता है ?
(अ) 500 ✔
(ब) 1008
(स) 5400
(द) 5000

व्याख्या:- देवली टोंक में स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना 1984 में हुई। शुरुआत में यहां 500 जवानों को प्रशिक्षण दिया जाता था । सन2009 में इसे1008प्रशिक्षण क्षमता में क्रमोन्नत किया गया तथा इसके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मुख्यालय द्वारा 2017 में इसकी प्रशिक्षण क्षमता 5400 कर दी गई है। यहां पर विभिन्न प्रदेशों की पुलिस एवं श्रीलंका,बर्मा,नेपाल जैसे मित्र राष्ट्रों की पुलिस बल को भी समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है।

24. नीति आयोग द्वारा अंतरमंत्रालयीन टास्क फोर्स द्वारा किए गये सर्वे के अनुसार मैला ढोने में राजस्थान का स्थान हैं ।
अ. 2
ब. 3 ✔
स. 4
द. 1
 

25. प्रदेश के 137 बांध और नहरो के जीर्णोद्धार हेतु राज्य व् केंद्र सरकार ने किस विदेशी एजेन्सी के साथ समझौता किया है।

  1. जापान अंतर्राष्टीय कार्पोरेशन (जायका) ✔

  2. विश्व बैंक

  3. गुूगल


जायका ने केंद्र और राजस्थान सरकार के साथ 1 मार्च 2017 को दिल्ली में समझौता किया  इसमें 2606.20 करोड़ का ऋण अनुबंध किया गया

26. हाल ही में प्रदेश के किन जिलों में पोटाश के विशाल भंडार मिले हैं?

उत्तर- श्री गंगानगर, हनुमानगढ़ ,बीकानेर ,नागौर

व्याख्या- अब तक इन जिलों से 2480 मिलियन टन भंडारों की खोज की जा चुकी है यह खोज राज्य में ''क्रूड आयल'' के बाद दूसरी बड़ी खोज मानी जा रही है  खनन होने पर राजस्थान देश में इसका एकमात्र उत्पादक राज्य बन जाएगा

खोज पूरी होने के बाद इसकी खानों के क्षेत्र चिन्हित कर इनकी नीलामी की जाएगी अभी देश में सौ फ़ीसदी पोटाश विदेश से आयात होता है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

RAJASTHAN SGGP TEAM

Leave a Reply