Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 -98


राजस्थान करंट अफेयर्स 2018


1. कोलकाता की दुर्गा पूजा में किस किले के समान 50 फिट ऊँचा पाण्डल बनाया

(A) चितौड़ ✅
(B) मेहरानगढ़
(C) नाहरगढ़
(D) सोनार किला

कोलकाता की एसोसिएशन ऑफ मोहम्मद अली पार्क पूजा समिति ने रत्न सिंह महल को मुख्य आधार बना तैयार करवाई दुर्ग की 50 फिट ऊँची प्रतिकृति बनाई जिसमे 45 लाख रूपये का खर्च हुआ!

2. कौन सा स्टेशन सम्पूर्ण महिला संचालित स्टेशन बनाया गया है?
[A] चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन ✔
[B] वारंगल रेलवे स्टेशन
[C] मथुरा रेलवे जंक्शन
[D] बरेली रेलवे स्टेशन

चंद्रगिरि रेलवे स्टेशन आंध्र प्रदेश का पहला सम्पूर्ण महिला रेलवे स्टेशन है।  यह आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है 

महिलाओं द्वारा संचालित स्टेशन

1- माटुंगा रेलवे स्टेशन(mumbai)

2- गांधी नगर रेलवे स्टेशन -इसके बाद जयपुर का गांधी नगर रेलवे स्टेशन देश का दूसरा रेलवे स्टेशन तथा प्रमुख रेलवे स्टेशनों में सबसे पहला रेलवे स्टेशन था, जहां केवल महिला कर्मियों की तैनाती की गई, जिसमें टिकट चेकर से लेकर स्टेशन मास्टर तक शामिल हैं.

3- अजनी रेलवे स्टेशन (mhArashry ka nagapur me)

4- मणिनगर रेलवे स्टेशन-  गुजरात की राजधानी अहमदाबाद का मणिनगर रेलवे स्टेशन देश का चौथा और राज्य का पहला रेलवे स्टेशन है, जो केवल महिलाओं द्वारा चलाया जाता है.

5-चंद्रागिरी रेलवे स्टेशन - आंध्र प्रदेश का चंद्रागिरी रेलवे स्टेशन मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के गृह जिले चित्तूर में स्थित है और यह रेलवे दक्षिण मध्य रेलवे के गुंटकल खंड में आता है यह देश का पांचवां और आंध्र प्रदेश का पहला रेलवे स्टेशन है, जो केवल महिलाओं द्वारा चलाया जा रहा है

3. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने किस बैंक पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
[ A ] स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ✔
[ B ] HDFC बैंक
[ C ] एक्सिस बैंक
[ D ] पंजाब नेशनल बैंक

भारतीय रिज़र्व बैंक ने नकली नोटों से संबंधित RBI के निर्देशों का पालन सही ढंग से न करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।  RBI ने जनवरी में नोटिस जारी करके सवाल पूछा था जिसके बाद SBI के जवाब के बाद जुर्माना लगाया गया।

4. भारतीय अंतर्राष्ट्रीय रेशम मेला 2018 का आयोजन किस स्थान पर किया जा रहा है?
【अ】 जयपुर
【ब】 नई दिल्ली ✔
【स】 उड़ीसा
【द】 गुजरात

अंतर्राष्ट्रीय रेशम मेले का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया गया, इसका उद्घाटन केन्द्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने किया।

5. मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु की विधवा पेंशनर को प्रतिमाह कितनी राशि दी जाएगी
a. 1000 ✅
b. 1500
c. 1300
d. 500

इस योजना के बाद 60 वर्ष से अधिक आयु की विधवा पेंशनर कोई ₹1000 प्रतिमाह तथा 75 वर्ष से अधिक आयु की विधवा पेंशन को 1500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे

6. राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में हिंदी सेवा पुरस्कार से 14 सितंबर 2018 को किसे सम्मानित किया गया ?
a.शालिनी पाठक
b.ओम प्रकाश
c.महेश कुमार
d.डॉक्टर संगीता सक्सेना ✅

व्याख्या - 14 सितंबर 2018 को राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में हिंदी सेवा पुरस्कार से डॉक्टर संगीता सक्सेना को सम्मानित किया गया उन्हें यह पुरस्कार शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने दिया पुरस्कार स्वरूप 50000 व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर देवनानी ने हिंदी भाषा में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 64 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया

7. राष्ट्रपति भवन में 25 सितंबर 2018 को आयोजित राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह में राजस्थान के खिलाड़ी कर्नल रवी राठौर को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया इन का संबंध किस खेल से है  ?
a. बैडमिंटन
b.पोलो ✅
c. कबड्डी
d. क्रिकेट 

नागौर जिले के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के पोलो खिलाड़ी राठौर को 25 सितंबर 2018 अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था

8. राज्य की पहली पुष्प मंडी का लोकार्पण कहां किया गया ?
a. जयपुर ✅
b.जोधपुर
c.अलवर
d.उदयपुर

व्याख्या - कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने 25 सितंबर 2018 को जयपुर के मुहाना कर्मी नेट मार्केट (महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी समिति )परिसर में बनी प्रदेश की पहली पुष्प मंडी का लोकार्पण किया आठ बीघा क्षेत्र में निर्मित मंडी देश की सबसे बड़ी पुष्प मंडी है इसमें व्यापारियों को 144 दुकानों का आवंटन किया गया है

9. राज्य की पहली पुष्प मंडी का लोकार्पण कहां किया गया ? 
a. जयपुर ✅
b.जोधपुर
c.अलवर
d.उदयपुर

व्याख्या - कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने 25 सितंबर 2018 को जयपुर के मुहाना कर्मी नेट मार्केट (महात्मा ज्योतिबा फुले कृषि उपज मंडी समिति )परिसर में बनी प्रदेश की पहली पुष्प मंडी का लोकार्पण किया आठ बीघा क्षेत्र में निर्मित मंडी देश की सबसे बड़ी पुष्प मंडी है इसमें व्यापारियों को 144 दुकानों का आवंटन किया गया है

10. भारतीय मूल की महिला जो ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड चैंपियनशिप आँफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए चुनी गई है ❓
【अ】 आरती शर्मा
【ब】 अवंतिका शर्मा
【स】 आरती बजाज ✅
【द】 मीरा कुमारी

व्याख्या:➖ डॉ. आरती बजाज मूल रूप से नागौर जिले के मेड़ता सिटी की है जो वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में पेशे से फिजियोथैरेपिस्ट व सोनोग्राफर है। इनका चयन अमेरिका के हालीवुड/लॉस एंजिल्स में होने वाले वर्ल्ड चैंपियनशिप आफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए हुआ है। जिसमें यह भक्त शिरोमणि मीरा बाई की भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति दिव्य प्रेम को नृत्य नाटिका के रूप मे प्रस्तुत करेगी।

आरती बजाज भरतनाट्यम नर्तक भी है। 2004 में कनाडा में हुए यूनेस्को के अंतरराष्ट्रीय फेस्टिवल में भरतनाट्यम पर प्रस्तुति देकर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

11. भारतीय स्वतंत्रता से संबंधित किस आंदोलन की 10 अप्रैल 2017 को 100 वी वर्षगांठ मनाई गई?

  1. भारत छोड़ो आंदोलन

  2. असहयोग आंदोलन

  3. चंपारण आंदोलन ✔

  4. दांडी मार्च


व्याख्या - भारतीय स्वतंत्रता के चंपारण आंदोलन ने 10 अप्रैल 2017 को 100 वर्ष पूरे कर लिए । महात्मा गांधी ने बिहार के चंपारण जिले में अप्रैल 1917 में आंदोलन शुरू किया था

12. फरवरी 2018 को देश का कौन सा रेलवे स्टेशन ''ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन'' बना है।
(a) इंदौर रेलवे स्टेशन
(b) गांधीनगर रेलवे स्टेशन ✔
(c) जोधपुर रेलवे स्टेशन
(d) रीवा रेलवे स्टेशन

व्याख्या - जयपुर स्थित गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश का दूसरा ''ऑल वुमेन रेलवे स्टेशन'' बना है । स्टेशन मास्टर से लेकर गेटमैन तक कुल 40 महिलाओं की टीम शामिल है।

13. राजस्थान राज्य सरकार परदेस में कितनी नई मंडियां खोलेगी  ?
a. 4
b. 7 ✅
c. 2
d. 5

व्याख्या - राज्य सरकार ने उत्पादन एवं विपणन के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में साथ नहीं मंडियों का गठन किया है यह नवगठित मंडिया बाड़मेर जिले के धोरीमना व चौहटन ,  भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा, झालावाड़ जिले के डग ,भरतपुर जिले के कुम्हेर, प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट तथा अरनोद में खोली गई है

One Liner Rajasthan current affairs 2018 Questions 


1. राजस्थान में अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म टैक्स फ्री है - पैडमैन
2. राजस्थान में अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन जिसे टैक्स फ्री किया गया है यह फिल्म किससे संबंधित है - महिलाओं के स्वास्थ्य से
3. राजस्थान मैं अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन टैक्स फ्री इसकी घोषणा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा कब की गई- 16 फरवरी 2018 को
4. अक्षय कुमार की कौन सी फिल्म महिलाओं से जुड़े विषय को दर्शाने वाली और महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश प्रसारित करने वाली है - पैडमैन

5. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पांचवें और अंतिम बजट के तहत राजस्थान के 27 जिला अस्पतालों में रूफ टॉप पर किस संयंत्र की स्थापना होगी
- सोलर संयंत्र की
6. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पेश किए गए पांचवें और अंतिम बजट में राजस्थान के किस जिले में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी- धौलपुर जिले में
7. 12 फरवरी 2018 को घोषित किए गए पांचवी बजट में राजस्थान के किस जिले में एन जी ओ जेट थ्रोम्बेक्टामी सिस्टम की स्थापना की जाएगी

वन्य जीवों की वर्तमान स्थिति


राष्ट्रीय उद्यान - 3
वन्य जीव अभयारण्य - 26
बाघ परियोजना  - 3
महत्वपूर्ण पक्षी स्थल - 24
रामसर स्थल   - 2
सरन्क्षित क्षेत्र   - 11
कुल प्रादेशिक मण्डल  - 38
वन्य जीव मण्डल  - 16
विभागीय कार्य मण्डल  - 5
ग्राम्य वन सुरक्षा समितियां  - 6042
ईको डवलपमेंट कमेटियां  - 489
स्वयं सहायता समुह  - 2783

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

SGGP TEAM RAJASTHAN

Leave a Reply