Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 Part 61


विश्व, भारत, राजस्थान समसामयिकी 


 

प्रश्न 1 = निम्न कथनों पर विचार करें?
1. भारतीय महिला मुक्केबाजी टीम के कोच राजस्थान के सागरमल धायल को वर्ष 2016 के द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया
2. धायल के निर्देशन में एमसी मैरीकॉम और l सरिता तथा अपूर्वी चंदेला जैसी मुक्केबाजों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया
【अ】 दोनों ही कथन असत्य हैं
【ब】 दोनों कथन सत्य हैं
【स】 केवल कथन एक सत्य है
【द】 केवल कथन दो सत्य है

【स】 केवल कथन एक सत्य है?✔
शेष सब कुछ सत्य है केवल अपूर्वी चंदेला ने सागरमल धायल के निर्देशन में कार्य नहीं किया

प्रश्न 2 = 30 मार्च 2016 को राज्यपाल कल्याण सिंह ने किसे राजस्थान रत्न से सम्मानित किया?

【अ】 मंजुल भार्गव पोलो खिलाड़ी
【ब】 तिलोई राजा संगीतकार
【स】 शीतल दुकान कार रेसर
【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं

【द】 उपरोक्त में से कोई नहीं?✔
राज्यपाल ने 30 मार्च 2016 को जिस मंजुल भार्गव को राजस्थान रत्न से सम्मानित किया वह अमेरिकन गणितज्ञ हैं और भारतीय मूल के हैं अभी वर्तमान में प्रिंसटन विश्वविद्यालय में गणित के प्रोफेसर हैं

प्रश्न 3 = निम्न में से किस व्यक्ति को 2014 का फ़ील्ड्स मेडल पुरस्कार मिल चुका है?

【अ】 मंजुल भार्गव
【ब】 देवेंद्र झाझड़िया
【स】 अपूर्वी चंदेला
【द】 श्री कृष्णा पूनिया

【अ】 मंजुल भार्गव?✔
2014 का फील्ड मैडल पुरस्कार मंजुल भार्गव एक अमेरिकन गणितज्ञ को मिला इसे गणित का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है वर्ष 2015 में भारत सरकार उन्हें पदम भूषण से सम्मानित कर चुकी है

प्रश्न 4 = भारतमाला परियोजना के बारे में निम्न में से कौन सा एक गलत कथन है?

【अ】 देश के 17 राज्यों के तटीय एवं सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले 7000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की 691 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा
【ब】 केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इन सड़कों का चिन्हीकरण कर हाल ही में इनकी डीपीआर बनाने के लिए निविदाएं जारी कर दी है
【स】 इस परियोजना के तहत प्रदेश की 11 सड़कों का चयन किया गया
【द】 इस पर 6000 करोड रुपए का खर्च अनुमानित है तथा कोटपूतली बायपास को हाल ही में इसमें शामिल किया गया है

【अ】 देश के 17 राज्यों के तटीय एवं सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले 7000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की 691 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा?✔

व्याख्या= देश के 17 राज्यों के तटीय एवं सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले 7000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की 1491 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा

प्रश्न 5 = राजस्थान राज्य के नवीनतम मंत्रिमंडल में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज्य विभाग तथा इसके अधीनस्थ प्राथमिक शिक्षा का स्वतंत्र प्रभार किसे दिया गया है?

【अ】 अमराराम
【ब】 राजकुमार रिणवा
【स】 श्रीमती अनिता भदेल
【द】 वासुदेव देवनानी

【द】 वासुदेव देवनानी?✔
इन्हें प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा भाषा विभाग भी दिया है

प्रश्न 6 = राजस्थान के नवीनतम मंत्रिमंडल में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाएं विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति के राज्यमंत्री का भार किसे दिया गया है?

【अ】 धन सिंह रावत
【ब】 बंशीधर
【स】 श्रीमती अनिता भदेल
【द】 पुष्पेंद्र सिंह

【ब】 बंशीधर?✔

प्रश्न 7 = 11 अप्रैल 2018 को देश का दसवां डिफेंस एक्सपो कहां शुरू किया गया?

【अ】 बेंगलुरु
【ब】 चेन्नई
【स】 दिल्ली
【द】 मुंबई

【ब】 चेन्नई?✔
यह दूसरा मौका है जब डिफेंस एक्सपो दिल्ली से बाहर हो रहा है चेन्नई डिफेंस एक्सपो में 701 फॉर्म्स ने हिस्सा लिया 2016 में यह गोवा में आयोजित हुआ था एक्सपो का शुभारंभ रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया पहली बार एक्सपो में प्रधानमंत्री ने भाग लिया है प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे दिन मेक इंडिया स्टॉल का शुभारंभ किया

प्रश्न 8 = कच्चे तेल का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन है?

【अ】 वियतनाम
【ब】 चीन
【स】 भारत
【द】 रूस

【स】 भारत?✔
क्रूड स्टील अथवा कच्चा इस्पात उत्पादन करने में भारत चीन के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है स्टील यूज़र्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने विश्व स्टील संघ के आंकड़े के हवाले से क्या जानकारी दी भारत ने जापान को पीछे छोड़ ते हुए क्रूड स्टील उत्पादन में स्थान हासिल किया है चीन कच्चे स्टील उत्पादन में पहले स्थान पर है

प्रश्न 9 = कच्चे स्टील के कुल वैश्विक उत्पादन में चीन की हिस्सेदारी कितने परसेंट है?

【अ】 50% से कुछ अधिक
【ब】 40%
【स】 75%
【द】 कुल वैश्विक उत्पादन का 45%

【अ】 50% से कुछ अधिक ?✔

प्रश्न 10 = भारतीय इस्पात क्षेत्र देश के जीडीपी में लगभग कितने प्रतिशत का योगदान करता है ?

【अ】 5%
【ब】1%
【स】 7%
【द】 2%

【द】 2%?✔

प्रश्न 11 = निम्नलिखित में से कौन सी एक ऑक्सीकरण के लिए सही परिभाषा नहीं है?

【अ】 किसी पदार्थ के साथ ऑक्सीजन अथवा ऋण विद्युतीय पदार्थ का जुड़ना
【ब】 किसी पदार्थ के साथ हाइड्रोजन अथवा धन विद्युतीय पदार्थ का अलग होना
【स】 किसी पदार्थ में इलेक्ट्रॉनों का जुड़ना ऑक्सीकरण कहलाता है
【द】 किसी पदार्थ के ऑक्सीकरण अंक में बढ़ोतरी ऑक्सीकरण कहलाता है

【स】 किसी पदार्थ में इलेक्ट्रॉनों का जुड़ना ऑक्सीकरण कहलाता है?✔
किसी पदार्थ से इलेक्ट्रॉनों का मुक्त होना ऑक्सीकरण कहलाता है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

Leave a Reply