Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 Part 63


 

1- हाल ही में नशा मुक्ति अभियान में अपना अभिन्न योगदान देने के लिए व्यक्तिगत श्रेणी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किसे सम्मानित किया गया
A तपोवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास संस्थान गंगानगर
B डाॅओपी यादव
C डॉक्टर आर सी साहनी
S हनुमान सिंह

C डॉक्टर आर c साहनी

व्याख्या- व्यक्तिगत श्रेणी में यह पुरस्कार डॉक्टर आर सी साहनी को दिया गया तथा संस्थागत श्रेणी में तपोवन नशा मुक्ति एवं पुनर्वास संस्थान श्री गंगानगर को दिया गया मद्य पान और नशीले पदार्थों की रोकथाम के क्षेत्र में दिया गया
- यह पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिया जाता है

2- ईरान के तबरेज में हुई अंडर 18 एशियाई वॉलीबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान के किस खिलाड़ी का चयन किया गया था
A मानिनी कोशिक
B ओपी यादव
C दिलीप दास
D अवतार सिंह

C दिलीप दास

3- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए राजस्थान के किन दो निजी चिकित्सकों को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले
आई प्लेज फार 9 अवार्ड सेरेमनी में सम्मानित किया
A डॉक्टर ममता गुप्ता डॉक्टर कर्णी सिंह
B अमृता अरोड़ा व करणी सिंह
C डॉक्टर ममता गुप्ता व डॉक्टर स्मिता अरोड़ा
D डॉक्टर माननी कौशिक व डॉक्टर करण सिंह

C डॉक्टर ममता गुप्ता व डॉक्टर स्मिता अरोड़ा

व्याख्या- हनुमानगढ़ की डॉक्टर ममता गुप्ता भरतपुर की डॉक्टर स्मिता अरोड़ा को यह पुरस्कार दिया गया डॉक्टर ममता गुप्ता ने अभियान के तहत 1408 महिलाओं को निशुल्क उपचार प्रदान किया अभियान के तहत प्रत्येक माह की 9 तारीख को विभिन्न चिकित्सकों द्वारा गर्भवती महिलाओं को मुफ्त इलाज तथा सलाह सुविधा प्रदान की जाती है

4- हाल ही में नई दिल्ली की डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित के ss स्मृति शूटिंग चैंपियनशिप में किस स्पर्धा में माननीय कोशिक ने कांस्य पदक जीता
A डिस्कस थ्रो में
B 10 मीटर एयर पिस्टल में
C 20 मीटर एयर पिस्टल में
D इनमें से कोई नहीं

B 10 मीटर एयर पिस्टल

5- राजस्थान सरकार ने फल तथा सब्जी किसानों के लिए भी फसल बीमा योजना की शुरुआत किस नाम से की
A फसल बीमा योजना
B सब्जी तथा फसल बीमा योजना
C मौसम आधारित फसल बीमा योजना
D संशोधित मौसम आधारित फसल बीमा योजना

D संशोधित मौसम आधारित फसल बीमा योजना

व्याख्या- देश में यह अपनी तरह की पहली योजना होगी इस योजना में भौतिक अनुमान के साथ मौसम परिवर्तन से भी नुकसान का आकलन किया जाएगा
फल श्रेणी में संतरा किन्नु, आम, नींबू तथा अनन्नास जबकि सब्जियों में टमाटर, भिंडी, बेंगन, कुकुंबर तथा टिंडा शामिल है

6- सेना अपने मिलिट्री स्टेशनों को स्मार्ट मिलिट्री स्टेशन में बदलेगी इसकी शुरुआत राज्य के कौन से मिलिट्री स्टेशन से की जाएगी
A जयपुर मिलिट्री स्टेशन
B जोधपुर मिलिट्री स्टेशन
C बाड़मेर मिलिट्री स्टेशन
D जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन

D जैसलमेर मिलिट्री स्टेशन

व्याख्या- केंद्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना की तरह ही अब सेना भी अपने मिलिट्री स्टेशन को भी स्मार्ट मिलिट्री स्टेशन में बदलेगी जैसलमेर के अतिरिक्त जयपुर के सप्तशक्ति मिलिट्री स्टेशन को भी स्मार्ट मेट्रो स्टेशन में बदला जाएगा

7- केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जारी की गई ताजा रिपोर्ट में राजस्थान के किस जिला अस्पताल को नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड एश्योरेंस सर्टीफिकेट के तहत जगह मिली है
A जयपुर जिला अस्पताल
B सीकर जिला अस्पताल
C कोटा जिला अस्पताल
D राजसमंद जिला अस्पताल

D राजसमंद जिला अस्पताल

व्याख्या- राजस्थान प्रदेश के 27 जिला अस्पताल में से केवल राजसमंद के एक डेढ़ सौ बेड के जिला अस्पताल को ही नेशनल क्वालिटी स्टैंडर्ड इंश्योरेंस सर्टीफिकेट के तहत जगह मिली है आंध्र प्रदेश सात जिला अस्पतालों के साथ पहले नंबर पर है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के मामले में महाराष्ट्र 28pHCsके साथ पहले स्थान पर है

8- लाइट एंड साउंड शो आधारित देश का पहला वार म्यूजियम कहां बना है
A बाड़मेर स्थित वार म्यूजियम
बीकानेर स्थित वॉर म्यूजियम
C श्रीगंगानगर स्थित वार म्यूजियम
D जैसलमेर स्थित वार म्यूजियम

D जैसलमेर स्थित वार म्यूजियम

व्याख्या - यह भारत पाकिस्तान युद्ध पर आधारित लाइट एंड साउंड शो आयोजित करने वाला देश का पहला वार म्यूजियम बन गया है देश के प्रमुख पांच वार म्यूजियम में से एक जैसलमेर का वार म्यूजियम एक महत्वपूर्ण पर्यटक गंतव्य के रूप में उभरा है

9- कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा कृषक कल्याण अभियान के तहत राज्य के कितने जिलों के आदिवासी किसानों को आधुनिक खेती की तकनीकों को सीखने के लिए चयनित किया गया
A 4
B 2
C 5
D 6

C _5

व्याख्या - बारां धौलपुर करौली जैसलमेर एवं सिरोही

इसके अंतर्गत आदिवासी क्षेत्रों के किसानों को कृषि पशुपालन तथा उद्यानिकी की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी जाएगी

10- जयपुर विकास प्राधिकरण ने कहा एशियाई शेर के लिए लॉयन सफारी विकसित करने की योजना बनाई है
A सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्कमें
B नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में
C इन दोनों में
D इनमें से कोई नहीं

B नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में

11- राजस्थान की पोकरण रेंज में हाल ही में कौन सी स्वदेशी तोप का परीक्षण किया जा रहा है
A धनुष
B धनुष 2
C गरुड़
D इन सभी का

B धनुष 2

12- पोखरण रेंज में हाल ही में स्मर्च मिसाइल का सफल परीक्षण किन दो देशों के बीच में किया गया.
A भारत अमेरिका
B भारत नेपाल
C भारत जापान
D भारत रूस

D भारत रूस

13- सर्वशिक्षा अभियान के तहत बजट खर्च करने के मामले में राजस्थान में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कौन-सा स्थान हासिल किया है
A पहला
B दूसरा
C तीसरा
D चौथा

B दूसरा
व्याख्या - महाराष्ट्र पहले नंबर पर है.

14- जयपुर की सान्वी कुमावत ने पुणे में आयोजित नेशनल तैराकी चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता
A कास्य
B रजत
C स्वर्ण
D कोई नहीं

C स्वर्ण

15- पश्चिमी मध्य रेलवे मंडल ने अपने कितने जोनों में विभिन्न ट्रेनों में कैप्टन की नियुक्ति शुरू कर दी,
A 1
B 2
C 3
D 4

C 3

व्याख्या- पश्चिमी मध्य रेलवे मंडल ने अपनी तीनों जोनों जयपुर जोधपुर और जैसलमेर में यह व्यवस्था शुरू की है

16- राजस्थान के खिलाड़ी जो दुबई में होने वाली कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे
A भुरालाल चौधरी
B चेनाराम चौधरी
C राजू लाल शर्मा
D राजू लाल चौधरी

D राजू लाल चौधरी

17- चौथा भारत गौरव पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया,
A महाबली सतपाल को
B राजू लाल शर्मा को
C अशोक शर्मा को
D अवतार सिंह को

A महाबली सतपाल को

18- राजस्थान में अब तक कितनी मदर मिल्क बैंक बन चुके हैं
A 11
B 16
C 17
D 19

C 17

व्याख्या- नवजात बच्चों के लिए दूध की कमी को पूरा करने के लिए राजस्थान मैं उल्लेखनीय प्रयास करते हये अभी तक 17 मदर मिल्क बैंकों की स्थापना करने के साथ ही इनकी संख्या के मामले में देश का पहला राज्य बन गया है

19- हाल ही में जयपुर में स्थित नाहरगढ़ किले के जयपुर वैक्स म्यूजियम में किस सुपरस्टार का पुतला लगाया
A अमिताभ बच्चन
B रजनीकांत
C ऐश्वर्या राय
D विराट कोहली

B रजनीकांत

20- हाल ही में राज्यपाल का वेतन बढ़ाकर कितना कर दिया गया है
A तीन लाख
B 3. 50 लाख
C 2.50 lakh
D दो लाख

B 3. 50 लाख

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

हरीश शर्मा

Leave a Reply