Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2018 Quiz 18


( राजस्थान की समसामयिकी- पर्यटन )


 

प्रश्न-1.. राजस्थान पर्यटन के किस विज्ञापन को एसोसिएशन ऑफ इंडिया में जिन द्वारा ट्रेवल टूरिज्म व हॉस्पिटीलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया??
(अ)- सुरीला राजस्थान
(ब)- म्हारो रंग रंगीलो राजस्थान
(स)- आर्यास्थान
(द)-म्हारो सुहावना राजस्थान
स- आर्यास्थान(आर्यास्थान को बेस्ट क्रिएटिविटी केटेगरी में कांस्य पदक से सम्मानित किया गया है ✅⚜

प्रश्न-2.. मेवाड़ के संस्थापक महाराणा कुंभा का स्मारक बनाया जाएगा??
(अ)- मदारिया मालियावास राजसमंद
(ब)- आमेट राजसमंद
(स)- नाथद्वारा राजसमंद
(द)- खमनोर राजसमंद
अ- मदारिया मालियावास राजसमंद(देवगढ़ तहसील का गांव मदारिया मालियावास महाराणा कुंभा की जन्मस्थली है स्मारक बनाने की घोषणा 14 जनवरी 2018 को राजसमंद जिले के मदारिया मालियावास में महाराणा कुंभा की 601 वी जयंती पर महाराणा कुंभा जन्म भूमि सेवा समिति की ओर से आयोजित मेवाड़ महाकुंभ में की गई है ✅⚜

प्रश्न-3.. कहां नया रोपवे बनाने की कार्य योजना तैयार की जा रही है??
(अ)- सीकर
(ब)- कोटा
(स)- बूंदी
(द)- झालावाड
अ- सीकर(सीकर में हर्ष और जीण माता जी को रोपवे से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है इससे पूर्व राजस्थान में 3 रोपवे का निर्माण हो चुका है राजस्थान का सबसे बड़ा रोपवे सुंधा माता जालौर 800 मीटर राजस्थान का दूसरा बड़ा रोपवे सावित्री माता मंदिर पुष्कर 700 मीटर तीसरा रोपवे मंशापूर्ण करनी माता मंदिर उदयपुर 387 मीटर )✅⚜

प्रश्न-4.. डाक विभाग द्वारा देश की प्राचीन बावड़ियों पर पहली बार 16 डाक टिकट की सीट्स जारी की गई है इनमें राजस्थान की कितनी बावड़ियों को शामिल किया गया है??
(अ)-7
(ब)-8
(स)-6
(द)-5
स-6(राज्य की 16 बावडिया निम्न है---
1-चांद बावड़ी (दौसा)
2-रानी जी की बावड़ी (बूंदी)
3+सूरज जी का झालरा (उदयपुर)
4-पन्ना मियां की बावड़ी (जयपुर)
5-नागर सागर कुंड(बूंदी)
6-नीमराणा बावड़ी (अलवर)

बूंदी स्थित रानी जी की बावड़ी एशिया की प्रमुख बावडियों में गिनी जाती है डाक विभाग नई दिल्ली की ओर से इनकी सीट्स 29 दिसंबर 2017 को जारी की गई इसमें 8 टिकट ₹5 के और शेष 8 टिकट ₹15 की कीमत वाले हैं ✅⚜

प्रश्न-5.. 21 से 30 दिसंबर 2017 तक शिल्पग्राम महोत्सव कहां आयोजित किया गया??
(अ)- जयपुर
(ब)- उदयपुर
(स)- जैसलमेर
(द)- जोधपुर
ब- उदयपुर✅⚜

प्रश्न-6.. राज्य के किस जिले में रानी पद्मिनी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी??
(अ)- प्रतापगढ़
(ब)- उदयपुर
(स)- चित्तौड़गढ़
(द)- झालावाड
ब- उदयपुर(उदयपुर में फतेह सागर की पाल के पास स्थित विभूति पार्क में यह प्रतिमा स्थापित होगी रानी पद्मिनी के अतिरिक्त मेवाड़ के इतिहास से संबंधित 8 अधिनियम विभूतियों की मूर्ति की स्थापना विभूति पार्क में की जाएगी यह अन्य विभूतियां है राणा सांगा राणा कुंभा बप्पा रावल राज सिंह राणा हमीर सिंह केसरी सिंह बारहठ विजय सिंह पथिक गोविंद गुरु इन प्रतिमाओं की ऊंचाई 9 फीट होगी और 4 फीट का पेडस्टल होगा इस प्रकार मूर्ति की कुल लंबाई 13 फीट होगी ✅⚜

प्रश्न-7.. राज्य के पहले और देश के चौथे हैंगिंग ब्रिज का निर्माण किस नदी पर किया गया है??
(अ)- बांसवाड़ा में माही नदी पर
(ब)- प्रतापगढ़ में जाखम नदी पर
(स)- कोटा में चंबल नदी पर
(द)- पाली में जवाई नदी पर
स- कोटा में चंबल नदी पर(29 अगस्त 2017 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा उदयपुर के खेल गांव में आयोजित समारोह में इसका उद्घाटन किया गया यह शैलेंद्र ब्रिज 1.40 किलोमीटर लंबा और 40 मीटर चौड़ा है तथा चंबल नदी से 60 मीटर ऊंचा है यह ब्रिज ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर का भाग है ✅⚜

प्रश्न-8.. तेरहवीं सदी की स्थापत्य कला का अद्भुत उदाहरण उल्टा मंदिर राज्य के किस जिले में स्थित है??
(अ)- सीकर
(ब)- चूरु
(स)- झालावाड
(द)- चित्तौड़गढ़
स- झालावाड(झालावाड के रटलाई में स्थित इस मंदिर का गुंबद जमीन में धंसा है पटाव या फर्श तथा खंभों पर लगी चौकियां ऊपर की ओर है इसीलिए इसे उल्टा मंदिर नाम दिया गया है मंदिर की कोई नींव नहीं है 18 खंभों पर टिके इस मंदिर के निर्माण में रेत चूना गारा आदि का इस्तेमाल नहीं हुआ यह सिर्फ शिलाओं द्वारा निर्मित है और उन्हीं पर टिका है ✅⚜

प्रश्न-9.. दिसंबर 2017 में राज्य के किस दुर्ग में स्कल्पचर पार्क का आरंभ किया गया??
(अ)- नाहरगढ़ फोर्ट
(ब)- आमेर फोर्ट
(स)- मेहरानगढ़ फोर्ट
(द)- जयगढ़ फोर्ट
ब- नाहरगढ़ फोर्ट(नाहरगढ़ फोर्ट के माधवेंद्र पैलेस में राजस्थान सरकार और दिल्ली स्थित 7 साथ गैलरी साथ संयुक्त रूप से यह प्रोजेक्ट प्रारंभ किया गया है आरंभ में इस पार्क में लगभग 55 स्कल्पचर प्रदर्शित किए गए हैं ✅⚜

प्रश्न-10.. सरकार की नई घोषणा के अनुसार राजस्थान के प्रसिद्ध 700 दर्शनीय स्थलों में सम्मिलित होने वाला धूंधेश्वर धाम कहां स्थित है??
(अ)- मंडावा
(ब)- गंगापुर सिटी
(स)- सांभर
(द)- मेड़ता
ब- गंगापुर सिटी✅⚜

प्रश्न-11.. राजस्थान का पहला अक्षर धाम किस जिले में बनेगा??
(अ)- उदयपुर
(ब)- जोधपुर
(स)- बीकानेर
(द)- जयपुर
ब- जोधपुर(गांधीनगर के अक्षरधाम के तर्ज पर इस अक्षरधाम का निर्माण स्वामीनारायण संस्थान के अधीन होगा ✅⚜

प्रश्न-12.. 1 नवंबर 2017 से राजस्थान के किस पर्यटन स्थल पर गोल्फ कार्ट की सुविधा का आरंभ किया गया है??
(अ)- आमेर फोर्ट जयपुर
(ब)- मेहरानगढ़ फोर्ट जोधपुर
(स)- रणथंबोर दुर्ग सवाई माधोपुर
(द)- अचलगढ़ दुर्ग आबू सिरोही
अ- आमेर फोर्ट जयपुर(गोल्फ कार्ट को हाथी स्टैंड से जलेबी चौक तक चलाया जाएगा इन गोल्फ कार्टस को रियासतकालीन विंटेज कारों का लुक दिया गया है जुलाई 2017 में यहां सेंग्वे स्कूटर की शुरुआत की गई थी ✅⚜

प्रश्न-13.. गुडा बिश्नोई यान जहां वन विभाग द्वारा नया टूरिस्ट पॉइंट विकसित किया गया है किस जिले में स्थित है??
(अ)- जोधपुर
(ब)- कोटा
(स)- भीलवाड़ा
(द)- नागौर
अ-जोधपुर✅⚜

प्रश्न-14.. विदेशी पर्यटकों के मामले में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है??
(अ)- पांचवा
(ब)- छठा
(स)- चौथा
(द)- दूसरा
ब-छठा(तमिलनाडु महाराष्ट्र आंध्र प्रदेश दिल्ली और पश्चिम बंगाल के बाद विदेशी पर्यटक सबसे ज्यादा राजस्थान आते हैं ✅⚜

प्रश्न-15.. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा पुष्कर (अजमेर) में ब्रह्मा मंदिर विकास परियोजना का शिलान्यास कब किया गया??
(अ)- 15 दिसंबर 2017
(ब)- 10 अक्टूबर 2017
(स)- 10 नवंबर 2017
(द)- 15 सितंबर 2017
ब- 10 अक्टूबर 2017(मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणा अक्षरधाम की तर्ज पर 10 बीघा जमीन पर 24 करोड़ की लागत से विशाल एंट्री प्लाजा का निर्माण होगा प्रसाद योजना में 34 करोड़ पुष्कर के लिए स्वीकृत 15 से 17 दिसंबर तक सेक्रेड पुष्कर फेस्टिवल का आयोजन जयपुर बाईपास पर 20 हेक्टेयर जमीन पर विशाल हर्बल गार्डन विकसित करने की घोषणा ✅⚜

प्रश्न-16.. 12 मई 2017 को बेस्ट नेचुरल अट्रैक्शन हॉलीडे आईक्यू अवार्ड दिया गया??
(अ)- सांभर झील जयपुर
(ब)- रामगढ़ झील जयपुर
(स)- पिछोला झील उदयपुर
(द)- फतेहसागर झील उदयपुर
स- पिछोला झील उदयपुर✅⚜

प्रश्न-17.. केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की ओर से मार्च 2017 में जारी घरेलू पर्यटकों की रैंकिंग में राजस्थान का कौनसा स्थान था??
(अ)- प्रथम
(ब)- तृतीय
(स)- पांचवा
(द)- 10 वा
द- 10 वा(तमिलनाडु इस रैंकिंग में शीर्ष पर था ✅⚜

प्रश्न-18.. कुंभलगढ़ फेस्टिवल का आयोजन कब किया गया??
(अ)- 11 से 13 दिसंबर 2017
(ब)- 1 से 3 दिसंबर 2017
(स)- 13 से 15 दिसंबर 2017
(द)- 3 से 5 दिसंबर 2017
ब- 1 से 3 दिसंबर 2017✅⚜

प्रश्न-19.. 21 से 22 सितंबर 2017 को पर्यटन विभाग की ओर से किस महोत्सव का आयोजन किया गया??
(अ)- आभानेरी महोत्सव
(ब)- मीरा महोत्सव
(स)- जयपुर महोत्सव
(द)- मेवाड़ महोत्सव
अ- आभानेरी महोत्सव(देशी विदेशी सैलानियों को लुभाने और राजस्थानी व भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्सव का आयोजन दोसा में किया गया ✅⚜

प्रश्न-20.. सिलिकॉन वैक्स म्यूजियम की स्थापना कहां की गई है??
(अ)- रणथंबोर दुर्ग
(ब)- जैसलमेर दुर्ग
(स)- नाहरगढ़ दुर्ग
(द)- आमेर दुर्ग
स- नाहरगढ़ दुर्ग(इसका उद्घाटन 17 सितंबर 2016 को किया गया ✅⚜

प्रश्न-21.. कालीबाई पैनोरमा कहां स्थापित किया जा रहा है??
(अ)- कमेरी राजसमंद
(ब)- मांडवा डूंगरपुर
(स)- आसपुर डूंगरपुर
(द)- साबला डूंगरपुर
ब- साबला डूंगरपुर(डूंगरपुर रियासत में राष्ट्रीय चेतना के प्रभाव का स्त्रोत बने रास्तापाल की सेवा संघ द्वारा संचालित पाठशाला को राज्य द्वारा बंद कराने का विरोध करने पर शिक्षा प्रेमी नाना भाई खाट 19 जून 1947 को और 13 वर्षीय बालिका कालीबाई 21 जून 1947 को अध्यापक श्री सेंगा भाई को बचाने की खातिर शहीद हुई थी ✅⚜

प्रश्न-22.. काली बुर्ज को सनसेट पॉइंट के रूप में विकसित किया जाएगा यह किस किले में स्थित है??
(अ)- नाहरगढ़
(ब)- भटनेर
(स)- जैसलमेर
(द)- चित्तौड़गढ़
अ- नाहरगढ़✅⚜

प्रश्न-23.. दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत हवाई मार्ग से यात्रा के लिए न्यूनतम आयु सीमा 70 वर्ष से घटाकर की गई है??
(अ)-62
(ब)-65
(स)-67
(द)-60
ब-65✅⚜

प्रश्न-24.. सुगाली माता पैनोरमा कहां बनाया जा रहा है??
(अ)- देशनोक बीकानेर
(ब)-आउवा पाली
(स)- पीपासर नागौर
(द)- खानवा भरतपुर
ब- आउवा पाली(आउवा के ठाकुर परिवार की कुलदेवी सुगाली माता पूरे मारवाड़ क्षेत्र की जनता की आराध्य देवी रही है आउवा के ठाकुर कुशाल सिंह के नेतृत्व में 8 सितंबर 1857 को क्रांतिकारियों ने जोधपुर के महाराजा तखत सिंह और कैप्टन हिथकोट की सेना को बिथोड़ा (पाली) नामक स्थान में हराया था छोटे से गांव आउवा से लगातार हार से बौखला कर अंग्रेज सेना वहां की कुलदेवी सुगाली माता की मूर्ति को उखाड़ कर ले गई थी अब आउवा के स्वाभिमान को लौटाते हुए सुगाली माता की हुबहू मूर्ति पुनः स्थापित की जा रही है ✅⚜

 

Quiz Winner- ओमप्रकाश जी पन्नू


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

ममता शर्मा -कोटा

Leave a Reply