Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 19 MCQ Questions


राजस्थान समसामयिकी 2019


Q.1 15 वी विधानसभा में सुनी गई महिला विधायकों की कुल सदस्य संख्या कितनी है ?

【अ】 23
【ब】 24 ✔
【स】 25
【द】 26

व्याख्या – 11 दिसंबर 2018 को हुई मतगणना के बाद 15 वी विधानसभा में 23 महिलाएं चुनी गई थी इसके बाद 28 जनवरी 2019 को रामगढ़ अलवर में हुए चुनाव में कांग्रेस की साफिया खान की जीत के साथ यह संख्या 24 हो गई

Q. 2 24 से 29 जनवरी 2019 को जयपुर में आयोजित जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी द्वारा हिंदी वर्ड ऑफ द ईयर 2018 किसे घोषित किया गया ?

【अ】 मनुष्य
【ब】 मानवता
【स】 नारी शक्ति ✔
【द】 इनमें से कोई नहीं 

Q.3 वरिष्ठ कांग्रेस नेता जी ने 15वीं विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है ?

【अ】 दीपेंद्र सिंह शेखावत
【ब】 मानवेंद्र सिंह शेखावत
【स】 सीपी जोशी ✔
【द】 उपरोक्त सभी

व्याख्या – पूर्व केंद्रीय मंत्री और नाथद्वारा विधायक डॉक्टर सीपी जोशी को 15 वी विधानसभा का अध्यक्ष बनाया गया है इससे पूर्व गुलाब चंद कटारिया ने प्रोटेम स्पीकर बंनकर सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई हवामहल विधायक महेश जोशी को मुख्य सचेतक बनाया गया है नावा नागौर विधायक महेंद्र चौधरी को उप मुख्य सचेतक बनाया गया है

Q. 4 22 जनवरी 2019 को जयपुर नगर निगम के मेयर के लिए उप चुनाव में किसे मेयर चुना गया ?

【अ】 महेश जोशी
【ब】 विष्णु लाटा ✔
【स】 महेश सोनी
【द】 इनमें से कोई नहीं

व्याख्या –अमीर वर्तमान में अशोक लाहोटी के विधायक बन जाने से मेयर पद के लिए उपचुनाव करवाया गया था 22 जनवरी 2019 को जयपुर का आमेर विष्णु लाटा को चुना गया

Q. 5 6 जनवरी 2019 को जोधपुर पुलिस कमिश्नर किसे बनाया गया है ?

【अ】 बीजू जॉर्ज जोसेफ ✔
【ब】 बीजू शर्मा
【स】 कमलेश शर्मा
【द】 चेतन शर्मा
 
Q. 6 पर्यटन विभाग राजस्थान सरकार में अपना नया स्लोगन दिया है ?

【अ】 नया राजस्थान
【ब】 कुछ दिख जाएं
【स】 पधारो म्हारे देश ✔
【द】 उपरोक्त सभी

व्याख्या – पर्यटन विभाग ने 2 तरह के लोगों लांच किए एक पर अंग्रेजी में राजस्थान द इनक्रेडिबल स्टेट ऑफ इंडिया लिखा है दूसरे पर हिंदी में राजस्थान भारत का अतुल्य राज्य अंकित है 1993 में तत्कालीन निदेशक ललित के पंवार ने पधारो म्हारे देश स्लोगन दिया था 1998 में सरकार ने बदल कल कलरफुल राजस्थान कर दिया 2016 में जनवरी सरकार ने जाने क्या दिख जाए कर दिया 2019 में अब वापस पधारो म्हारे देश हुआ

Q.7 9 से 20 जनवरी 2019 को आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में राजस्थान का कौनसा स्थान रहा है ?

【अ】 11 ✔
【ब】 14
【स】 15
【द】 16

व्याख्या – राजस्थान ने पुणे महाराष्ट्र में 9 से 20 जनवरी तक आयोजित किए गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 11वां स्थान हासिल किया राजस्थान के खाते में 10 गोल्ड 16 सिल्वर 18 ब्रॉन्ज मेडल आए

Q.8 8 जनवरी 2019 को एसएमएस स्टेडियम में आयोजित अंडर-19 रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिताब जीता ?

【अ】 प्रियांशु शर्मा
【ब】 प्रियांशु राजावत ✔
【स】 प्रियांशु चौहान
【द】 खुशबू कंवर

व्याख्या – हाल ही में मध्य प्रदेश के धार में रह रहे प्रियांशु ने पुलेला गोपीचंद अकैडमी में ट्रेनिंग ली प्रियांशु जयपुर के रहने वाले हैं लड़कियों के वर्ग में यह खिताब गायत्री गोपीचंद ने जीता

Q.9 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश की किस जिला निर्वाचन अधिकारी को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?

【अ】 आरती चौहान
【ब】 आरती डोगरा ✔
【स】 आरती भाटिया
【द】 आरती पटेल

व्याख्या – विधानसभा आम चुनाव 2018 में दिव्यांग जनों के लिए बेहतरीन काम करने के लिए तत्कालीन अजमेर जिला निर्वाचन अधिकारी आरती डोगरा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के अवसर पर राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया डोकरा को यह पुरस्कार बेस्ट इलेक्ट्रोकल रन प्रैक्टिस की सामान्य श्रेणी में एलेक्सीबल इलेक्शन के लिए दिया गया

Q.10 26 जनवरी 2019 को प्रदान किए गए थे पर वे गोल्डन ग्लोब पुरस्कार में विदेशी भाषा की सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब किसने जीता ?

【अ】 रोमियो एंड जूलियट
【ब】 जस्टिन वंडर
【स】 रोमा ✔
【द】 इनमें से कोई नहीं 

Q.11 मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड 2018 का खिताब किसने जीता ?

【अ】 दिप्ती शर्मा
【ब】 मनीषा शर्मा
【स】 श्री सैनी ✔
【द】 श्री सैनी चौहान 

Q.12 विश्व का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक देश हाल ही में किसे घोषित किया गया ?

【अ】 अमेरिका
【ब】 पाकिस्तान
【स】 इंग्लैंड
【द】 भारत ✔

व्याख्या – वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार जापान को पीछे छोड़ते हुए भारत विश्व में इस्पात का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक बन गया प्रथम स्थान पर चीन है जो विश्व का 51% इस्पात का उत्पादन करता है।

Q.13 हाल ही में राजस्थान के किस जिले में सेंटर फॉर एक्सीलेंस ऑफ मीलेट्स बनाने की घोषणा की गई है?
A. जोधपुर ✔
B. कोटा
C. उदयपुर
D. जयपुर

व्याख्या – राजस्थान के जोधपुर जिले में बाजरा का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाना प्रस्तावित किया गया है। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के अलावा राजस्थान में बाजरा के 2 सीड हब एक जोधपुर में और दूसरा सलेमपुर में प्रस्तावित है।

Q.14 राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजस्थान के किस मंत्री को सम्मानित किया गया है?
A. गोविंद सिंह डोटासरा
B. ममता भूपेश
C. डॉ. रघु शर्मा ✔
D. सचिन पायलट

व्याख्या – डॉ. रघु शर्मा के द्वारा नशा मुक्ति अभियान को विशालतम अभियान के रूप में चलाने के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सम्मानित किया है। डॉ. रघु शर्मा राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री है।

Q.15 केबिनेट व राज्य मंत्रियों समेत कुल कितने मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार 17 वे प्रधानमंत्री के पद केरूप मे शपथ ली ? 
A. 57  ✔
B. 55
C. 9
D. 48

व्याख्या – 57 मंत्रियों मे -
24 -राज्य मंत्री
24 - केबिनेट मंत्री
9 - स्वतंत्र प्रभार मंत्री
1- एक स्वयं प्रधानमंत्री सहित total -58 मंत्री मोदी मंत्रीमंडल मे शामिल हुए है **

राजस्थान के तीन सांसद मोदी मंत्रिमंडल मे शामिल हुए जिनमे एक केबिनेट मंत्री और 2 राज्य मंत्री बनाए गए है *

  1. केबिनेट मंत्री - गजेंद्र सिंह शेखाबट - जल शक्ति मंत्री ( जोधपुर )

  2. राज्य मंत्री - अर्जुनराम मेघबाल - संसदीय कार्य मंत्रालय व भारी उद्योग मंत्री ( बीकानेर ) & कैलाश चौधरी - कृषि और किसान कल्याण मंत्री ( बाड़मेर ) 


राजस्थान से तीन महिला सांसद - 
1 भरतपुर से - रंजीता कोली 
2 दोसा से -जसकौर मीणा 
3 राजसमंद से -दिया कुमारी 

इन तीनो महिला ने बीजेपी से जीत दर्ज कराई है 

Q. 16 किस राज्य को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ?
A. राजस्थान ✔
B. उत्तर प्रदेश
C. महाराष्ट्र
D. बिहार

व्याख्या – 2013-14 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम का हिस्सा बनाते हुए अन्य राज्यों को भी यह योजना अपनाने की सलाह दी थी।

Q. 17 राजस्थान मे इ सिगरेट पर प्रतिबंध कब से शुरु हुआ ?
A. 29 मई
B. 1 जून
C. 31 मई ✔
D. 28 मई

व्याख्या – तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई 2019 से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह फैसला लागू किया है

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM

Leave a Reply