Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan Current Affairs 2019 : 07

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan Current Affairs 2019 : 07


दैनिक समसामयिक


1. कांग्रेस सरकार 24 लाख किसानों कितने करोड़ का कर्ज माफ करेगी ?
A 1200
B 2300
C 9400
D 9500 ✔

सरकार 9500 करोङ ₹ का कर्ज माफ करेगी सरकार कैप के माध्यम से कर्ज माफ करेगी ये 3 दिन चलेगा

2. राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय की स्थापना किस स्थान पर की गई ?

A. जैसलमेर
B. बीकानेर
C. उडीसा
D.नई दिल्ली ✔

व्याख्या - राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय का उद्घाटन 25 फरवरी 2019 को नई दिल्ली स्थित इण्डिया गेट पर किया जायेगा 

3. हाल ही में इसरो ने अपना नवीनतम संचार उपग्रह 'GSAT-31'को कहा से सफलता पूर्वक लांच किया है ?
A. श्रीहरिकोटा
B. उरुग्वे
C. फ्रेंच गुयाना  ✔
D. कोलंबो

4. मरु महोत्सव का आयोजन कहाँ किया जाता है
(A)- बाड़मेर
(B)-जैसलमेर ✔
(C)-बीकानेर
(D)-शेखावाटी

5. पुलिस मुसीबत में फंसे हुए व्यक्तियों को किस मोबाइल aap से खोज निकालेगी ?

A. Location app
B. Rajkop Citizen app ✔
C. feture app
D. सभी

व्याख्या - मुसीबत में फंसने के बाद एक किल्क करने पर पुलिस गूगल मेप देखकर घटनास्थल पर पहुचेगी ।इसके लिए व्यक्ति को 5 मोबइल नंबरो और fb id को जोड़ना होगा। जिससे msz जुड़े हुए लोगो और कंट्रोल रूम में पहुंच कर ये बताएगा I am danger, need your help

6. अभी हाल ही में तीसरी महिला फाइटर पायलेट बनने वाली राजस्थान की महिला है 
(अ) मोहना सिंह
(ब) प्रतिभा
(स) प्रिया शर्मा ✔
(द) हर्षिता वर्मा

व्याख्या- झुंझुनू जिले की प्रिया शर्मा ने भारत की सातवीं और राजस्थान की तीसरी महिला फाइटर पायलट बनने का गौरव हासिल किया है।
प्रिया शर्मा से पहले राजस्थान की मोहना सिंह और प्रतिभा भी फाइटर पायलट होने का गौरव हासिल कर चुकी हैं।

7. वह राज्य सरकार जिसके द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में न्युनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त को समाप्त किया गया ?

A- हरियाणा
B- राजस्थान ✔
C- पंजाब
D- गुजरात

8. राज्य के किस बाग ने बेस्ट मेंटेंड गार्ड्स का पुरस्कार जीता
1 सज्जन गढ़ उदयपुर
2 रामबाग जयपुर ✔
3 सुभाष उद्यान अजमेर
4 मचिया पार्क जोधपुर

9. बजट 2019 में गायों की सुरक्षा के लिए किस आयोग की स्थापना की गई है ?
1- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग  ✔
2- राष्ट्रीय गौ सेवा आयोग
3- राष्ट्रीय नंदी आयोग
4- राष्ट्रीय गौ पालक आयोग

10. वह राज्य सरकार जिसके द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त को समाप्त किया गया
(A) राजस्थान ✔
(B) हरियाणा
(C) मध्य प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़

व्याख्या - 30 दिसंबर 2018 को राजस्थान सरकार ने स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता की शर्त को समाप्त कर दिया कैबिनेट ने पिछली सरकार द्वारा शुरू की गई अप्रत्यक्ष पद्धति के बजाय प्रत्यक्ष प्रणाली के माध्यम से निगम महापौर और अध्यक्ष के चुनाव कराने का भी निर्णय लिया .

11. अंतरिम बजट 2019 को किसने पेश किया
1 अरुण जेटली
2 पीयूष गोयल ✔
3 नरेंद्र मोदी
4 राजनाथ सिंह

अरुण जेटली का स्वास्थ्य खराब होने के कारण पहली बार c a ने बजट पेश किया।

12. राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या कितनी है
A 14 ✔
B 12
C 9
D 13

 13 सदस्य + एक मुख्यमंत्री स्वयं = 14 मंत्री 

मंत्रिमंडल में 14 और मंत्रिपरिषद में 25 है 

13. वर्ष 2019 का विश्वप्रसिद्ध मरु महोत्सव कब आयोजित होना प्रस्तावित है-
(A)- 10 से 12 फरवरी
(B)- 12 से 14 फरवरी
(C)- 17 से 19 फरवरी ✔
(D)- 25 से 27 फरवरी
 
व्याख्या- स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आयोजित होने वाला मरु महोत्सव हर वर्ष सामान्यतः जनवरी-फरवरी (माघ माह के शुक्ल पक्ष ) में आयोजित होता है। इस महोत्सव का आयोजन पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के सयुंक्त तत्वावधान में किया जाता है। इसमें मरु श्री, मिस मूमल, मूंछ, साफा बांध, मूमल महिंद्र, ऊँट शृंगार जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

14. भारतीय सेना द्वारा आपरेशन 'अभ्यास राहत' का आयोजन कहाँ किया जाएगा ?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान ✔
(C) जम्मू कश्मीर
(D) तमिलनाडु
 
व्याख्या- भारतीय सेना राजस्थान के जयपुर, अलवर और कोटा में दो दिवसीय संयुक्त मानवीय सहायता और आपदा राहत अभ्यास का आयोजन 11 व 12 फरवरी को करेगी। इस अभ्यास में सशस्त्र सेना बलों के साथ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और विभिन्न संगठन हिस्सा लेंगे।

15. केंद्र सरकार ने कितने रुपये तक कि वार्षिक आय को कर मुक्त कर दिया है ?

अ 6 लाख
ब 5 लाख ✔
स 2.5 लाख
द 3 लाख

16. मंत्री मण्डल ने दुधारू पशुओ के संवध्दर्न के लिए किस आय़ोग के गठन का निर्णय किया हैं

A. राष्ट्रीय गोवंश आयोग
B. राष्ट्रीय दुग्ध आयोग
C. राष्ट्रीय कामधेनू आयोग ✔
D. राष्ट्रीय गाय आयोग

17. एशिया की प्रथम महिला जिसने क्रिकेट मे 100 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया है ?
स्मृति मंधाना
सना मीर ✔
मिताली राज
हरप्रीत कौर

व्याख्या - सना मीर पाकिस्तान की पूर्व कप्तान है जिन्होंने हाल ही मे 100 टी 20 मैच खेलकर ऐसा करने वाली पहली महिला एशिया खिलाड़ी बन गयी है तथा ऐसा करने वाली विश्व की 6 वी खिलाड़ी है

18. दुनिया की सबसे बड़ी Cryptocurrency Exchange कंपनी Quadriga के सीईओ और को-फाउंडर जेराल्ड कॉटन (30) का निधन हाल ही में किस शहर में हुआ ?
(A) जयपुर ✔
(B) बर्लिन
(C) न्यूयॉर्क
(द) लंदन

व्याख्या - Cryptocurrency एक डिजिटल करेंसी है जो Bitcoin के नाम से ज्यादा प्रचलित है।

19. किस नाम से हाल ही में शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के लिए एक कैरियर पोर्टल की शुरुआत की ?
(अ) इंदिरा गांधी
(ब) राजीव गांधी ✔
(स) महात्मा गांधी
(द) राहुल गांधी
 
व्याख्या:- शिक्षा संकुल में 6 फरवरी 2019 को इस Career Portal की शुभारंभ के मौके पर शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखने की घोषणा की । डोटासरा ने कहा राजीव गांधी के केरियर पोर्टल के अंतर्गत कक्षा 9 से 12 के 23 लाख विद्यार्थी 200 से अधिक वोकेशनल कोर्स 237 से अधिक प्रोफेशनल कैरियर से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM RAJASTHAN

Leave a Reply