Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2019 : 14


राजस्थान समसामयिक


1. राजस्थान में किसे हाईकोर्ट का मुख्य कार्यवाहक न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?

[A] जस्टिस कल्याण सिंह
[B] जस्टिस रफीक ✔
[C] जस्टिस नन्दराजोग
[D] रजन गोगई 

2. शुष्क भूमि विषय पर अंतरास्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन कहा हुआ  ?

[A] जैसलमेर
[B] बीकानेर
[C] जोधपुर ✔
[D] भरतपुर 

व्याख्या:- शुष्क भूमि विषय पर 13 वी अन्तराष्ट्रीय का आयोजन राजस्थान के जोधपुर जिले में किया गया। जोधपुर स्थित केंद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान(काजरी) में 11-14 फरवरी ,2019 को किया गया

आयोजक - इस कॉन्फ्रेंस का आयोजन अंतरास्ट्रीय शुष्क भूमि विकास आयोग ( IDDC )  तथा भारतीय शुष्क क्षेत्र अनुसँधान संगठन ( AZRAI )के सूक्त तत्वाधान में किया गया ।

थीम - शुष्क भूमि क्षेत्रों को ग्रे से ग्रीन में बदलना ।

3. राजस्थान सरकार ने 1 जनवरी, 2019 से वृद्धावस्था पेंशन की दरें बढ़ाकर कर दी है ?

[A] 500 रू एवं 750 प्रतिमाह
[B] 750 रू एवं 1000 प्रतिमाह ✔
[C] 1000 रू एवं 1250 प्रतिमाह
[D] 1250 रु. एवं 1500 प्रतिमाह 

व्याख्या:- विवरण वृद्धावस्था पेंशन में 250 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की गई है , अब 60 से 75 आयु वर्ग के लिये 750 रुपये तथा 75 से अधिक आयुवर्ग के लिये 1000 रुपये प्रतिमाह पेंशन देय होगी ।

4. निम्न में से राज्य के किस पुलिस प्रशिक्षण केंद्र को पुलिस उप निरीक्षक प्रशिक्षण के लिए देशभर में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया है?

  1. राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर

  2. राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर ✔ 

  3. A व B दोनों

  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं


व्याख्या - राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर को राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए पूरे उत्तर भारत में प्रथम घोषित किया गया राजस्थान पुलिस अकादमी की स्थापना वर्ष 1975 में जयपुर में की गई थी

5. बीसलपुर बांध के लिए किस नदी से पानी लाने की योजना पर कार्य प्रारंभ किया गया है ?

  1. ब्रह्माणी नदी ✔

  2. नर्मदा नदी

  3. माही नदी

  4. चंबल नदी


व्याख्या- बीसलपुर बांध में पानी लाने के लिए करीब 89 किलोमीटर की नई नहर बनाई जाएगी ब्रह्माणी नदी चित्तौड़गढ़ के बेंगू तहसील में स्थित है

6. हाल ही में कौनसा देश अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल हुआ है ?
A. कोर्शिया।
B. चिली
C. बोलीविया ✔ 
D. इनमे से कोई नहीं 

7. 6 अप्रैल को किसे फीफा परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया है
A. गौरव चौधरी
B. प्रफुल्ल पटेल  ✔ 
C. अशोक महता
D. देवेंद्र सिंह 

व्याख्या-- प्रफुल्ल पटेल ऐसे पहले भारतीय बन गए हैं जिन्हें फीफा परिषद के सदस्य के रूप में चुना गया है। प्रफुल्ल पटेल ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष हैं।  इन्हें 2019 से 2023 तक के लिए चुना गया है।

8. किसे वर्ल्ड बैंक के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है
A. किम जयांग
B. सर हैलिस शां
C. जिम योंग किम
D. डेविस मल्पास ✔  

व्याख्या- डेविस मल्पास अमेरिका के हैं इन्हें 63 वे अध्यक्ष के रूप में चुना गया है इससे पहले जिम योंग ने 1 फरवरी को विश्व बैंक के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था
विश्व बैंक स्थापना - 1944,  मुख्यालय - वॉशिंगटन डीसी संयुक्त राज्य अमेरिका

9. ‘जागतिक आरोग्य दिन 2019’ संकल्पना ?
(A) फूड सेफ्टी
(B) डिप्रेशन: लेट्स टॉक
(C) युनिव्हर्सल हेल्थ कव्हरेज
(D) युनिव्हर्सल कव्हरेजः एव्हरीवन, एव्हरीव्हेअर✔

One Liner Rajasthan Current Affairs Questions


1. 26 जनवरी को राजस्‍थान के किस कलाकार के द्रारा लाओस में सितार वादन किया जाएगा  –  डॉ विकास भारतद्राज

2. 22 जनवरी को राष्‍ट्रीय बालिका दिवस पर प्रशासन लाडो के द्रार कार्यक्रम का आयोजन राजस्‍थान के किस जिले में किया गया - झुंझुनू

3. राज स्‍थान की राजधानी जयपुर का नया मेयर कौन है –  विष्‍णु लाटा

4. राजस्थान सरकार ने प्रदेश के मुख्य वन प्रतिपालक पद पर किसे नियुक्त किया - अरविंद तोमर को 

लोकसभा सीट जहां 29 अप्रैल 2019 को मतदान होगा - टोंक, सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, कोटा तथा झालावाड़ ( कुल 13 लोकसभा सीट )

लोकसभा सीट जहां 06 मई, 2019 को मतदान होगा -- जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, करौली, दोसा, तथा नागौर ( कुल 12 लोकसभा सीट )

 

Specially thanks to Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM RAJASTHAN

Leave a Reply