Samanya Gyan Logo
Background

Ace Your Exams with Free Test Series And topic-wise practice materials

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials. Whether you're preparing for competitive exams, academic tests, or skill assessments, we've got you covered.

Rajasthan Current Affairs 2019 : 15


राजस्थान समसामयिक


1. ताल छापर की तर्ज पर किस जिले में चिंकारा अभ्यारण्य बनेगा ?

[A] झुंझुनूं ✔
[B] चुरू
[C] बीकानेर
[D] अजमेर 

2. राजस्थान का सबसे नवीनतम वन्य जीव अभ्यारण कौन सा है 

A. रामगढ़ विषधारी वन्यजीव अभ्यारण
B. बीसलपुर वन्यजीव अभ्यारण  ✔
C. माऊन्ट अाबू वन्यजीव अभ्यारण
D. सुंधा माता वन्यजीव अभ्यारण

3. राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को किस राज्य के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किये गए ?
A कोलकाता
B पटियाला
C गुजरात
D मुंबई ✔

व्याख्या - मुंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति प्रदीप नंदराजोग ने शपथ ग्रहण की. वह पहले राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे. उन्होंने न्यायमूर्ति नरेश पाटिल का स्थान लिया है

4. विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस पर अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया जा रहा है ?
A सिंगापुर
B हांगकांग
C न्यूयार्क
D दिल्ली ✔

व्याख्या - विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस पर केन्‍द्रीय होम्‍योपैथी अनुसंधान परिषद ( CCRH ) की ओर से 9 और 10 अप्रैल, 2019 को नई दिल्‍ली के डॉ. अम्‍बेडकर अंतर्राष्‍ट्रीय केन्द्र में दो-दिवसीय सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा CCRH आयुष मंत्रालय के तहत एक स्‍वायत्‍त अनुसंधान संगठन है होम्‍योपैथी के संस्‍थापक डॉ. क्रिश्‍चियन फ्रेडरिक सेमुएल हनीमैन के जन्‍मदिवस के अवसर पर विश्‍व होम्‍योपैथी दिवस आयोजित किया जाता है

5. विश्व की सबसे बङी तोप कौनसी है  
A.  संभुदङा
B. किलकिला
C. जयबाण  ✔
D. गजनीखा 

व्याख्या - जो जयगढ किला जयपुर मे रखी गयी है

6. हाल ही में राजस्थान के मुख्य न्यायाधीश के पद पर किसे नियुक्त किया गया है?
A मोहम्मद रफीक
B प्रदीप नन्द्राजोग
C रविंद्र भट्ट ✔
D कैलाश नाथ

व्याख्या - राजस्थान हाईकोर्ट में खाली पड़े चीफ जस्टिस के पद पर दिल्ली हाईकोर्ट के वरिष्ठतम जज एस. रविंद्र भट्ट को नियुक्त करने की सिफारिश की है जस्टिस रविंद्र भट्ट ने जयपुर राजघराने से जुड़े संपत्ति विवाद पर अहम फैसला दिया था

गायत्री देवी की मृत्यु के बाद उनकी संपत्ति को लेकर विवाद छिड़ गया था उनके पौत्र देवराज और पौत्री लालित्या संपत्ति पर अपने हक को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे थे इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस भट्ट ने फैसला दिया कि देवराज और लालित्या को गायत्री देवी की संपत्ति का लीगल रिप्रजेंटेटिव माना जाएगा

राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एस रविंद्र भट्ट 36 वे मुख्य न्यायाधीश होंगे एस रविंद्र भट्ट दीपक नन्द्राजोग का स्थान ग्रहण करेंगे

7. "मृदा स्वास्थ्य, कार्ड योजना की टेग लाइन क्या है ?

[A] स्वस्थ किसान समृद्धि योजना
[B] स्वस्थय धरा हर खेत हरा  ✔
[C] स्वस्थ धरा समृद्ध किसान
[D] उपरोक्त में से कोई नहीं

व्याख्या - साइल हेल्थ कार्ड योजना का प्रारंभ सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) 19 फरवरी 2015 को हुआ था

8.  वित्तीय वर्ष 2019 20 से छात्राओं की उच्च शिक्षा ( स्नातक स्नातकोत्तर स्तर) की निशुल्क शिक्षा की घोषणा कौन से राज्य ने की ?
A पंजाब
B मध्य प्रदेश
C छत्तीसगढ़
D राजस्थान✔

9. पिछड़ा वर्ग संशोधन विधेयक तथा निकाय चुनाव में शैक्षिक योगिता समाप्त करने संबंधी विधेयक राजस्थान विधानसभा में कब पारित हुआ
A मार्च 2019
B दिसंबर 2019
C जनवरी 2019
D फरवरी 2019 ✔

10. राजस्थान सरकार द्वारा नई आबकारी नीति की घोषणा कब की ?
A  9 फरवरी 2019
B  1 फरवरी 2019 ✔
C  13 फरवरी 2019
D 11 फरवरी 2019

व्याख्या- राज्य में अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश में नई आबकारी नीति की घोषणा 1 फरवरी 2019 को कि यह राज्य की नई आबकारी नीति 1 वर्ष के लिए जारी रहेगी

 

Specially thanks to Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM RAJASTHAN

Leave a Reply