Samanya Gyan Logo
Background

Master Rajasthan Current Affairs for RPSC Exam

Join thousands of students accessing our vast collection of expertly curated tests, daily quizzes, and topic-wise practice materials for comprehensive exam preparation.

Rajasthan Current Affairs for RPSC Exam


राजस्थान नवीनतम समसामयिकी 2019


Q.1.राजस्थान से सांसद जिन्हें लोकसभा अध्यक्ष बनाया गया
A. अर्जुन राम मेगवाल
B. हनुमान बेनिवाल
C. गजेन्द्र शेखावत
D. ओम बिड़ला ✔

Q.2.ग्राहक संतुष्टि सर्वेक्षण में प्रदेश का कौन सा एयरपोर्ट देश में तीसरे स्थान पर रहा है
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. उदयपुर ✔
D. बीकानेर

Q.3.निम्न में से किस योजना में राजस्थान ने पूरे देश में शीर्ष स्थान मई 2019 में प्राप्त किया
A. मुख्यमंत्री निःशुक्ल योजना ✔
B. राष्ट्रीय आयोडीन अल्पता विकास नियंत्रण कार्यक्रम जननी
C. सुरक्षा योजना
D. मुख्यमंत्री बीपीएल जीवन रक्षा कोच

Q.4.प्रदेश के किस महिला को अन्तर्राष्ट्रीय कर्म रत्न पुरस्कार दिया गया
A. डॉक्टर प्रेम पुनिया
B. डॉक्टर सविता महेश्वरी ✔
C. मनु भंडारी
D. रूमा देवी

Q.5.हाल ही में राजस्थान प्रदेश के किस व्यक्ति का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है
A. प्रोफेसर अमित चंद
B. डॉक्टर जीएल शर्मा ✔
C. डॉक्टर अमित जैन
D. प्रदीप महलोत

Q.6.ब्रटिश संसद में प्रदेश के किस व्यक्ति को योग रत्न से सम्मानित किया गया
A. डॉक्टर नगेंद्र सिंह
B. मनु भंडारी ✔
C. अरविंद सक्सेना
D. मनीष अग्रवाल

Q.7.राजस्थान के किस खिलाड़ी ने दिल्ली में आयोजित शूटिंग चैपियनशिप में तीन स्वर्ग पदक जीते है
A. सोनू जाखड़
B. सन्दीप मान
C. यशवंत सिन्हा
D. यशवर्धन सिंह ✔

Q.8.हाल जी मे राजस्थान की किस बेटी ने मिस महाराष्ट्र 2019 का खिताब जीता है
A. सुमन राव
B. सुमन जाखड़
C. अर्पिता चौहान
D. प्रियंका पुनिया ✔

Q.9.राजस्थान के कितने पुलिस अधिकारियों को ग्रह मंत्री पदक दिया गया
A. 5
B. 6
C. 8 ✔
D. 11

Q.10.राज्य सरकार ने विशेष योग्यजनो की पेंशन में कितने रुपये की बढ़ोतरी कर दी है
A. 1500
B. 750
C. 500 ✔
D. 1000

प्रश्न=11.राज्य के किस जिले में ऐतिहासिक हाउस को राज्य सरकार दिल्ली में फेस बनाएगी
(अ) जयपुर हाऊस
(ब) बीकानेर हाऊस ✔
(स) जोधपुर हाऊस
(द) कोटा हाऊस

प्रश्न=12.अपेक्स बेक दी राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बेक के प्रबंध निदेशक बने है
(अ) राजीव गोड़
(ब) अभिजीत गुप्ता
(स) इंदर सिंह ✔
(द) नवीन गोयल

प्रश्न=13.राजस्थान के किस व्यक्ति को लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय के लिये चुना गया है
(अ) डॉ ज्योति शर्मा
(ब) रवि शंकर शास्त्री
(स) प्रोफेसर पूरणमल यादव ✔
(द) जोगाराम

प्रश्न=14.विश्व शरणार्थी दिवस कब मनाया गया
(अ) 18 जून
(ब) 19 जून
(स) 20 जून ✔
(द) 21 जून

प्रश्न=15.राजस्थान का पहला अनाज बैक कहा पर स्थापित किया गया है
(अ) श्री गंगानगर
(ब) बीकानेर
(स) जयपुर ✔
(द) उदयपुर

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

जोगाराम बेनिवाल बाड़मेर

Leave a Reply