Daily Current Affairs 02 March 2019

Daily Current Affairs 02 March 2019


दैनिक नवीनतम समसामयिकी : मार्च 2019


 

प्रश्न-1 "Angry bird" दिसंबर 2018 में समाचारों की सुर्खियों में था निम्नलिखित में से कौनसा कथन Angry bird से संबंधित नहीं है।

【अ】 एक उपग्रह है,जो भारतीय वायु सेना को संचार और नेटवर्किंग क्षमता में मजबूती प्रदान करेगा
【ब】 इसे 19 दिसंबर 2018 को श्री हरिकोटा से अंतरिक्ष में छोड़ा गया
【स】 इस उपग्रह को GSAT-7A प्रक्षेपण यान से प्रक्षेपित किया गया
【द】 यह उपग्रह भारतीय क्षेत्र में kuband से उपयोगकर्ताओं के सेवा प्रदान करने वाला 49 वां संचार उपग्रह है।  ✔

प्रश्न-2 भारत का पहला व्यवसायी, जिसे अदालत द्वारा भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया।

【अ】 नीरव मोदी
【ब】 ललित मोदी
【स】 विजय माल्या ✔
【द】 इनमें से कोई नहीं

प्रश्न-3 भारत सरकार द्वारा सामान्य वर्ग के आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियां एवं शिक्षण संस्थानों में 10% का आरक्षण प्रदान करने के लिए किस अधिनियम को लागू किया गया।

【अ】 सविधान (102 वाँ संशोधन) अधिनियम
【ब】 संविधान (103 वाँ संशोधन) अधिनियम
【स】 संविधान (123 वाँ संशोधन) अधिनियम
【द】 संविधान (124 वाँ संशोधन) अधिनियम ✔

प्रश्न-4 "ENSURE" नामक ऑनलाइन पोर्टल किसके द्वारा स्थापित किया गया है।

【अ】 मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अंतर्गत उच्च शिक्षा विभाग द्वारा
【ब】 कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत पशु पालन डेयरी एवं मत्स्य पालन विभाग द्वारा🌻✔
【स】 विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा
【द】 आयुष मंत्रालय द्वारा

प्रश्न-5 किस देश ने 2019 के प्रारंभ में OPEC ( पैट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन ) से बाहर निकल जाने का निर्णय लिया।

【अ】 इराक
【ब】 ईरान
【स】 कतर ✔
【द】 वेनेजुएला

प्रश्न-6 कृषि निर्यात नीति 2018 का प्रमुख उद्देश्य हैं।

【अ】 वर्ष 2022 तक कृषि निर्यात को वर्तमान 30 अरब डॉलर के स्तर से बढ़ाकर 60 अरब डॉलर से अधिक करना ✔
【ब】 वैश्विक वैल्यू श्रंखला के साथ जुड़कर विश्व के निर्यात में भारत के हिस्से को बढ़ाकर तिगुना करना
【स】 ऑर्गेनिक कृषि उत्पादों के निर्यात में वृद्धि करना
【द】 बागवानी उत्पादों के निर्यात हेतु प्रमुख केंद्र स्थापित करना

प्रश्न-7 विदेशी मुद्रा भंडार के मामले में पहला स्थान किस देश का है।

【अ】 अमेरिका
【ब】 स्विटजरलैंड
【स】 सऊदी अरब
【द】 चीन ✔

प्रश्न-8 भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में आर्थिक पूंजी फ्रेमवर्क पर एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया।

【अ】 डॉ. वाई वी रेड्डी
【ब】 डॉ बिमल जालान ✔
【स】 डॉ राकेश मोहन
【द】 डॉ. रघुराम राजन

प्रश्न-9 विश्व इस्पात संघ की एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में कच्चे इस्पात के उत्पादन में कौन सा देश विश्व का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है।

【अ】 जापान
【ब】 संयुक्त राज्य अमेरिका
【स】 भारत ✔
【द】 रूस

प्रश्न-10 "रेरा" ( RERA ) किस क्षेत्र के उपभोक्ताओं के हितों की सुरक्षा के लिए है।

【अ】 Insurance
【ब】 Real Estate ✔
【स】Telecommunication
【द】 Electricity

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

दिनेश मीना


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website