प्रश्न-1. भारतीय मूल के किस व्यक्ति को यूएस की मल्टीनैशनल कोरियर कंपनी फेडेक्स एक्सप्रेस के प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में चुना गया है?
(अ)- राजेश शुक्ला (ब)- राजेश सुब्रमण्यम ✔ (स)- राजेश पंचोली (द)- राजेश श्री कुमार
व्याख्या➖ 26 दिसंबर 2018 को भारतीय मूल के व्यक्ति राजेश सुब्रमण्यम को US कि मल्टीनेशनल कोरियर कंपनी FedEx Express के प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में चुना गया है राजेश सुब्रह्मण्यम इस पद पर एक जनवरी 2019 से कार्य करना प्रारंभ करेंगे वह डेविड एल कनिंघम के स्थान पर कार्य ग्रहण करेंगे।
वर्तमान समय में राजेश सुब्रह्मण्यम FedEx कारपोरेशन के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट चेक मार्केटिंग और कम्युनिकेशंस ऑफिसर हैं राजेश सुब्रमण्यम 27 साल से फेडेक्स कंपनी के साथ जुड़े हुए हैं 2017 में इन्हें फेडेक्स कारपोरेशन का वाइस प्रेसिडेंट और चीफ मार्केटिंग और कम्युनिकेशन ऑफिसर बनाया गया था राजेश सुब्रमण्यम भारत में केरल के तिरुवंतपुरम से संबंध रखते हैं इन्होंने IIT Bombay से ग्रैजुएट किया है और न्यूयॉर्क की Syracuse University से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्राप्त की है
प्रश्न-2. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- अप्रैल 2018 से नवंबर 2018 के बीच देश का राजकोषीय घाटा 7.17 लाख करोड़ रुपए है (ब)- वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में टैक्स से कुल आमदनी 7.32 लाख करोड़ रुपए हुए (स)- केंद्र सरकार द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी के मुकाबले 3.3फिसदी घाटे का लक्ष्य रखा है (द)- वर्तमान केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य के मुकाबले लगभग 178 फ़ीसदी के स्तर को छू चुका है ✔
व्याख्या➖ केंद्र सरकार का चालू वित्त वर्ष खत्म होने से पहले ही राजकोषीय घाटा बजट लक्ष्य के मुकाबले लगभग 115 फिसदी स्तर को छू चुका है 27 दिसंबर 2018 के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल 2018 से नवंबर 2018 किस देश का राजकोषीय घाटा 7.17 लाख करोड़ रुपए हैं
जो बजट लक्ष्य का 114.8फिसदी है, वित्त वर्ष के पहले 8 महीनों में टैक्स से 7.32 लाख करोड़ रुपए की आमदनी रही है वर्तमान आंकड़ों के आधार पर सरकार के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को पूरा करना मुश्किल है ,सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए जीडीपी के मुकाबले 3.3फिसदी का लक्ष्य रखा है दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी7.1फिसदी रही है
प्रश्न-3. भारत से पहले किस देश ने रूसी एस 400 मिसाइल सिस्टम का परीक्षण किया?
(अ)- रूस (ब)- चीन ✔ (स)- अफ्रीका (द)- जापान
व्याख्या➖ भारत से पहले चीन ने रूस से आयातित रूसी एस 400 मिसाइल सिस्टम वायु रक्षा प्रणाली का परीक्षण किया। यह मिसाइल प्रणाली 400 किलोमीटर दूर तक मौजूद दुश्मन के विमान मिसाइल और यहां तक कि ड्रोन को भी मार गिराने में सक्षम है
भारत द्वारा अक्टूबर 2018 में इस प्रणाली को खरीदने के लिए 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किया गया भारत के अनुसार लंबी दूरी की मिसाइल प्रणाली हमारे वायु रक्षा तंत्र को मजबूत करेगी विशेष तौर पर 3488 किलोमीटर लंबी चीन भारत सीमा पर इस को तैनात किया जाएगा
प्रश्न-4. तीन तलाक बिल को लोकसभा में कब पारित किया गया ?
व्याख्या➖ 27 दिसंबर 2018 को तीन तलाक बिल को लोकसभा में पारित कर राज्यसभा में विचार हेतु भेजा गया कांग्रेस के सांसद सुष्मिता देव के अनुसार तीन तलाक बिल महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं पुरुषों का सजा दिलाना है इस बिल को संसद की संयुक्त समिति के पास भेजने की वकालत की रवी शंकर प्रसाद के अनुसार इस्लामिक देशों में तीन तलाक पर बैन है तो फिर भारत जैसे सेक्यूलर देश में इसे क्यों लागू नहीं किया जाए
प्रश्न-5. अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में भारतीय मूल के किस पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई ?
(अ)- रोहित वर्मा (ब)- रोनिल सिंह ✔ (स)- राकेश अस्थाना (द)- सुधीर शर्मा
व्याख्या➖ 25 दिसंबर 2018 की रात्रि को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में भारतीय मूल के रोमिल सिंह कि ओवरटाइम के दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई रोनिल सिंह 7 साल से न्यूमैन पुलिस विभाग में काम कर रहे थे न्यूमैन पुलिस विभाग से पहले वह मर्स्ड काउंटी शेरिफ्स विभाग में तैनात थे
प्रश्न-6. निम्न में से सही कथन का चयन करें ? 1- 25दिसंबर 2018 को मशहूर बंगाली कवि नीरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का निधन 2- नीरेंद्र नाथ चक्रवर्ती को "अमीर राजा* कविता के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला 3- उनकी कविता की पहली पुस्तक नील निर्जन 1954 में प्रकाशित हुई 4- इनके द्वारा 78 से अधिक पुस्तकें लिखी गई जो बुजुर्गों से संबंधित थी
(अ)- कथन 1 और 3 सही ✔ (ब)- कथन 2 और 4 सही (स)- कथन 1,2,3 सही (द)- कथन 2,3 ,4 सही
व्याख्या➖ नीरेंद्र नाथ चक्रवर्ती का 25 दिसंबर 2018 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया यह आधुनिक बंगाली साहित्य के क्षेत्र में एक प्रमुख व्यक्ति थे इन्हें सामाजिक ताने-बाने का मखौल बनाने वाली कविता "उलंगा राजा( नंगा राजा) "कविता के लिए 1974 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया
इनकी कविता की पहली पुस्तक नील निर्जन 1954 में प्रकाशित हुई थी जब इनकी उम्र 30 साल की थी नीरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के द्वारा 47 से अधिक पुस्तकें लिखी गई जो अधिकांश बच्चों की ही थी इसके अतिरिक्त 12 उपन्यास लिखे गए इनका जन्म 1924 में बंगाल के फरीदपुर में हुआ था
प्रश्न-7. निम्न में से सही कथन का चयन करें ? 1-भारतीय रेलवे सुरक्षा के लिए उस्ताद की सहायता लेगा 2-उस्ताद एक रोबोट है, जो भारतीय रेलवे की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाएगा (अ)- कथन 1 और 2 सही ✔ (ब)- केवल कथन 1 सही (स)- केवल कथन 2 सही (द)- ना तो कथन 1 सही ना ही कथन 2
व्याख्या➖ भारतीय रेलवे के द्वारा सुरक्षा के लिए उस्ताद नाम के एक रोबोट का उपयोग किया जाएगा जिसके माध्यम से भारतीय रेलवे की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाया जाएगा उस्ताद नाम के रोबोट का निर्माण भारतीय रेलवे के नागपुर डिवीजन में किया है इसे उस्ताद नाम दिया गया यह उस्ताद रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है जो की सुरक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है, USTAADका मतलब Undergear Surveillance Through Artificial Intelligence Assisted Droid है
उस्ताद के माध्यम से रेलवे कोच के अंडर गियर पार्ट्स अर्थात कोच के नीचे के सभी पार्ट्स की बारीकी से पर की जाएगी किसी कमी या डिफॉल्ट की स्थिति में सटीक जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी उस्ताद में एलइडी फ्लड लाइट की सुविधा है जो बेहद कम लाइट या फिर अंधेरे में भी रोबोट कोच की समीक्षा और परखने में सक्षम है
प्रश्न-8. निम्न में से असत्य कथन का चयन कीजिए ?
(अ)- स्पाइसजेट "उड़े देश का आम नागरिक स्कीम" के तहत 3 नई फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करने जा रहा है (ब)- स्पाइसजेट उड़ान स्कीम के तहत हैदराबाद के एयरपोर्ट को अपने दसवे गंतव्य के रूप में शामिल करेगा ✔ (स)- स्पाइसजेट इन 3 नई फ्लाइट्स का परिचालन 15 जनवरी 2019 से शुरू करेगा (द)- स्पाइसजेट उड़ान स्कीम के तहत लीला बाड़ी के पर्यटन को बढ़ावा देगा
व्याख्या➖ "उड़े देश का आम नागरिक उड़ान स्कीम"के तहत स्पाइसजेट जल्द ही 3नई फ्लाइट्स का परिचालन शुरू करने जा रहा है इन फ्लाइट का परिचालन 15 जनवरी 2019 से शुरू किया जाएगा लीलाबारी से कोलकाता कोलकाता से जबलपुर और जबलपुर से हैदराबाद के बीच दैनिक एक उड़ान का परिचालन किया जाएगा तीनों नए रूटों के लिए एयरलाइन ने बांबेडियर Q-400 विमान को तैनात किया है
स्पाइसजेट उड़ान स्कीम के तहत असम के लीला बाड़ी एयरपोर्ट को अपने दसवें गंतव्य के रूप में शामिल करने जा रहा है लीला बाड़ी एयरपोर्ट से विमान सुविधा शुरू होने के बाद असम के नागरिकों के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश के नागरिकों को भी इस विमान सेवा से जोड़ा जाएगा साथ ही स्पाइसजेट लीला बाड़ी के पर्यटन को बढ़ावा भी देगी स्पाइसजेट द्वारा शुरू की गई उड़ान स्कीम के तहत पूर्वोत्तर भारत से शेष भारत को जोड़ने में मददगार साबित होगी
प्रश्न-9.. भारतीय सेना के 4 अधिकारी अगले महीने से 1 साल के लिए हवाई हमले से निपटने के लिए आधुनिक मिसाइलों की ट्रेनिंग लेने हेतु किस देश से प्रशिक्षण लेंगे ?
(अ)- चीन (ब)- अफगानिस्तान (स)- इजरायल ✔ (द)- इंडोनेशिया
व्याख्या➖ भारतीय सेना के 4 अधिकारी वर्ष 2019 के जनवरी माह में हवाई हमलों से निपटने के लिए सबसे आधुनिक मिसाइलों की ट्रेनिंग हेतु इजराइल देश पहुंचेंगे इजरायली सेना को दुनिया की सशक्त सेनाओं में से एक माना जाता है दुश्मनों के हवाई हमलों से भारतीय सेना द्वारा देश को अत्याधुनिक तरीके से सुरक्षित रखने हेतु इजरायली सेना की सहायता लेगी दुश्मन की तरफ से किए जाने वाले 5000 फीट से नीचे होने वाले हमलों से सुरक्षा हेतु आर्मी एयर डिफेंस फिलहाल L-70, ZU-23 एंटी एयरक्राफ्ट गन का उपयोग करती है
वर्तमान समय में भारतीय सेना की आर्मी एयर डिफेंस को बराक 8 मिसाइल सिस्टम का इंतजार है इसे भारत और इजरायल ने मिलकर बनाया है यह मिसाइल 500 मीटर से 100 किलोमीटर तक की दूरी से किसी भी हवाई हमले को नाकाम कर सकती है
प्रश्न-10.. निम्न में से सही कथन पर विचार करें ? 1- 27 दिसंबर 2018 की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 से लेकर 2018 तक महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून के तहत 19 करोड से अधिक परिवारों को रोजगार मिला 2- सितंबर 2018 में बिहार के जहानाबाद जिले के धनरई पंचायत को पूरे देश में नरेगा योजना इंप्लीमेंटशन के लिए अवार्ड मिला 3- वर्ष 2018-19 में 21 दिसंबर 2018 तक ₹4करोड़40लाख41हजार परिवार को रोजगार मिला (अ)- उपरोक्त सभी कथन सही हैं ✔ (ब)- उपरोक्त सभी कथन गलत (स)- कथन 1,2 सही (द)- कथन 2,3 सही
व्याख्या➖ 27 दिसंबर 2018 की सूचना के अनुसार वर्ष 2015 से लेकर 21 दिसंबर 2018 तक महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून के तहत 19 करोड़ से अधिक परिवारों को रोजगार मिला है महा नरेगा के तहत वर्ष 2015-16 में 4 करोड़ 81 लाख 32 हजार परिवारों,वर्ष 2016-17 में 5 करोड 12 लाख 22 हजार परिवारों को रोजगार मिला वर्ष 2017-18 में ₹5 करोड11 लाख 71 हजार परिवार को जब कि वर्ष 2018-19 में 21 दिसंबर तक चार करोड़ 4 करोड 40 लाख 41 हजार परिवारों को रोजगार दिया है
महानरेगा योजना के तहत सितंबर 2018 में देश में बिहार के जहानाबाद जिला के मखदुमपुर प्रखंड के धनरई पंचायत को पूरे देश में महानरेगा योजना के इंप्लीमेंटेशन के लिए अवार्ड प्रदान किया गया था धनरई पंचायत में वृक्षारोपण तालाब निर्माण समिति क्षेत्र में बेहतर काम किया गया था
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments