Daily Current Affairs 10 August 2018

Daily Current Affairs 10 August 2018


 

प्रश्‍न 1.हाल ही मे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ आंदोलन के नेता एम करुणानिधि का निधन हो गया है?

क. केरल
ख. दिल्ली
ग. गुजरात
घ. तमिलनाडु ✅

उत्तर: घ. तमिलनाडु

विवरण :- – भारत के तमिलनाडु राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ आंदोलन के नेता एम करुणानिधि का 94 वर्ष के उम्र में चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया है. करूणानिधि को रक्तचाप कम होने के बाद चेन्नई के गोपालपुरम स्थित आवास से कावेरी अस्पताल भर्ती कराया गया था.

प्रश्‍न 2.हाल ही मे कौन सी भारतीय कंपनी ने ब्रिटेन में कारोबार की शुरुआत करने का ऐलान किया है?

क. ओयो
ख. ओला ✅
ग. उबेर
घ. विप्रो

उत्तर: ख. ओला

विवरण :- – भारत के कैब सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ओला ने कहा है की वह अब जल्द ही ब्रिटेन में कारोबार की शुरुआत करने वाली है. ओला कंपनी अगले महीने से साउथ वेल्स में कारोबार की शुरुआत करेगी. उसके बाद कंपनी ग्रेटर मैनचेस्टर से भी संचालित होने लगेगी.

प्रश्‍न 3.हाल ही मे इंद्रा नूई ने किस कंपनी के सीईओ पद से इस्तीफा दे दिया है?

क. पेप्सिको ✅
ख. टीसीएस
ग. विप्रो
घ. ऑडी

उत्तर: क. पेप्सिको

विवरण :- – इंद्रा नूई ने पेप्सिको कंपनी के सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया है. 12 सालों तक कंपनी को सँभालने के बाद पेप्सीको की सीईओ पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. 03 अक्टूबर 2018 को अपना पद छोड़ देंगी.

प्रश्‍न 4.हाल ही मे किसने एफआरआई बिल वापस ले लिया है?

क. राज्यसभा
ख. लोकसभा
ग. नीति आयोग
घ. केंद्र सरकार ✅

उत्तर: घ. केंद्र सरकार

विवरण :- – केंद्र सरकार ने एफआरआई यानि फाइनैंशल रेजॉलूशन ऐंड डिपॉजिट इंश्योरेंस बिल वापस ले लिए है. केंद्र सरकार ने अगस्त 2017 में एफआरआई बिल को लोकसभा में पेश किया था. लोकसभा के बाद यह बिल संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेज दिया गया था.

प्रश्‍न 5.हाल ही मे किसने डीएनडी 2.0 मोबाइल एप्प और माय-कॉल को उमंग प्लेटफार्म के साथ जोड़ दिया है?

क. सुप्रीमकोर्ट
ख. हाईकोर्ट
ग. ट्राई ✅
घ. आरबीआई

उत्तर: ग. ट्राई

विवरण :- – ट्राई ने डीएनडी 2.0 मोबाइल एप्प और माय-कॉल को उमंग प्लेटफार्म के साथ जोड़ दिया है. जो एक एकीकृत व्यवस्था उपलब्ध कराता है जिसके जरिये नागरिक एक एप्लीकेशन को इंस्टाल करके कई सरकारी सेवाओं का प्रयोग कर सकता है.

प्रश्‍न 6.हाल ही मे विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र भारत के किस राज्य में शुरु किया गया है?

क. आंध्र प्रदेश ✅
ख. केरल
ग. गुजरात
घ. बिहार

उत्तर: क. आंध्र प्रदेश

विवरण :- – भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के अमरावती में विश्व का पहला थर्मल बैटरी संयंत्र शुरु किया गया है. जिसके उद्देश्य नवीन ऊर्जा भंडारण व्यवस्थाओं का निर्माण करना, कम कार्बन उत्सर्जन करना और मौसम में काम करने की क्षमता भी इसकी विशेषता है.

प्रश्‍न 7.हाल ही मे किस बैंक ने अर्थशास्त्री स्वामीनाथन गुरुमूर्ति को बोर्ड में शामिल कर लिया है?

क. केनरा बैंक
ख. यस बैंक
ग. वर्ल्ड बैंक
घ. आरबीआई ✅

उत्तर: घ. आरबीआई

विवरण :- – देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने अर्थशास्त्री स्वामीनाथन गुरुमूर्ति को बोर्ड में शामिल कर लिया है और बैंक की इस नियुक्ति को को कैबिनेट ने भी मंजूरी दे दी है. आने वाले 4 वर्ष तक अर्थशास्त्री स्वामीनाथन गुरुमूर्ति गैर आधिकारिक निदेशक के पद पर रहेंगे.

प्रश्‍न 8.हाल ही मे किस राज्य की राजनीतिक पार्टी ने केंद्र सरकार से प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण लागू करने की मांग की है?

क. आंध्र प्रदेश
ख. केरल
ग. तमिलनाडु ✅
घ. बिहार

उत्तर: ग. तमिलनाडु

विवरण:- -भारत के तमिलनाडु राज्य की राजनीतिक पार्टी पट्टाली मक्काल काची(पीएमके) ने केंद्र सरकार से प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों में आरक्षण लागू करने की मांग की है. पीएमके ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि आरक्षण से सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी की गारंटी नहीं मिलेगी क्योंकि नौकरियां कम हो रही हैं.

प्रश्‍न 9.हाल ही मे किस राज्य सरकार ने विधायक फंड 4 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का फैसला किया है?

क. पंजाब सरकार
ख. दिल्ली सरकार ✅
ग. केरल सरकार
घ. चेन्नई सरकार

उत्तर: ख. दिल्ली सरकार

विवरण:- दिल्ली सरकार ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में विधायक फंड 4 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद विधायक अपने इलाके के विकास कार्य पर 4 करोड़ की जगह 10 करोड़ रुपये खर्च कर सकेंगे.

प्रश्‍न 10.हाल ही मे किसने टी-10 लीग को मंजूरी दे दी है?

क. बीसीसीआई
ख. आईसीसी ✅
ग. कैबिनेट
घ. सुप्रीमकोर्ट

उत्तर: ख. आईसीसी

विवरण :- – आईसीसी यानि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने टी-10 लीग को मंजूरी दे दी है. जिसका आयोजन 23 नवंबर से होगा. आईसीसी की मंजूरी मिलने लीग के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसमें दो नई टीमें जोड़ी गई हैं और यह 8 टीमों के बीच खेला जाएगा.

प्रश्‍न 11.हाल ही मे किस राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य में 1000 स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दे दी है?

क. दिल्ली ✅
ख. पंजाब
ग. केरल
घ. गुजरात

उत्तर: क. दिल्ली

विवरण :- – भारत के राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 1000 स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना को मंजूरी दे दी है और 426 नए मोहल्ला क्लिनिक के लिए जगह भी निश्चित कर दी है. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 300 स्कूल क्लिनिक भी खोलने को मंजूरी दे दी है.

प्रश्‍न 12.हाल ही मे किस देश ने हाइपरसॉनिक विमान का सफल परीक्षण किया है?

क. जापान
ख. चीन ✅
ग. अमेरिका
घ. ईरान

उत्तर: ख. चीन

विवरण :- – चीन देश ने हाल ही में अत्याधुनिक हाइपरसॉनिक विमान का सफल परीक्षण किया है. जो परमाणु आयुधों को ले जाने में और मौजूदा किसी भी मिसाइल रोधी रक्षा प्रणालियों को भेदने में सक्षम है. सीएएए यानि चाइना एकेडमी ऑफ एयरोस्पेस एयरोडाइनामिक्स ने कहा है कि शिंगकोंग-2 उत्तर पश्चिम चीन के एक परीक्षण स्थल से प्रेक्षित किया गया है.

प्रश्‍न 13.हाल ही मे अमेरिका ने किस देश पर दो महीने में दूसरी बार आयात शुल्क लगाया है?

क. जापान
ख. चीन ✅
ग. अमेरिका
घ. ईरान

उत्तर: ख. चीन

विवरण :- – अमेरिका देश ने दो महीने में दूसरी बार चीन पर आयात शुल्क लगाया है. इस बार अमेरिका ने 16 अरब डॉलर का चीन पर आयात पर शुल्क लगाने के फैसला किया है. डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन ने चीन की 279 वस्तुओं की लिस्ट जारी की जिन पर उन्होंने 25% आयात शुल्क लगाया है.

प्रश्‍न 14.हाल ही मे किस देश के राष्ट्रपति ने कहा है की हमसे कारोबार करने के लिए ईरान के साथ कारोबार करना छोड़ना होगा?

क. जापान
ख. चीन
ग. अमेरिका ✅
घ. ईरान

उत्तर: ग. अमेरिका

विवरण :- – अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ईरान पर फिर से कड़े प्रतिबंध लगाते हुए अन्य देशो पर दबाव बनाते हुए कहा है की हमसे कारोबार करने के लिए ईरान छोड़ना होगा. जो देश ईरान के साथ व्यापारिक संबंध रखेगा वह देश हमसे व्यापारिक संबंधों को आगे नहीं बढ़ा पायेगा.

Q15 भारत के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के लिए संग्रहालय किस शहर में बनाया जाएगा
A नई दिल्ली ✔
B गांधी नगर
C लखनऊ
D शिमला

Q16 बीते दिनों पश्चिम बंगाल में काजी नजरुल विश्वविद्यालय द्वारा किस बॉलीवुड अभिनेता अभिनेत्री को D Litt (hounrs lausa )से सम्मानित किया गया है
A शर्मिला टैगोर ✔
B ऐश्वर्या राय
C रानी मुखर्जी
D काजोल

Q17 महिला के बाल विकास मंत्रालय ने मानव तस्करी पर जागरूकता फैलाने के लिए कौन सी चार लाइन सेवा शुरू की है
A चाइल्ड लाइन 1090
B चाइल्ड लाइन 1094
C चाइल्ड लाइन 1098 ✔
D चाइल्ड लाइन 1099

Q18 विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट महिला एकल 2018 किसने जीता है
A मारिया शारापोवा
B सिमोना हेल्प
C एंजेलिक केर्बर ✔
D सेरेना विलियम्स

Q19 भारतीय रिजर्व बैंक किस स्थल के प्रारूप के साथ नए 100 रूपये के नये जारी करेगा
A सांची स्तूप
B रानी की वाव ✔
C हम्पी
D कोर्णाक

Q20 भारत सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खातों के लिए न्यूनतम वार्षिक जमा आवश्यकता को ₹1000 से कितना कर दिया है
A 550
B 350
C 250 ✔
D 750

Q21 नाबार्ड ने दक्षिण पूर्व एशिया जलवायु परिवर्तन का पहला केंद्र किस भारतीय शहर में लॉन्च किया है
A नई दिल्ली
B उदयपुर
C लखनऊ ✔
D कोलकाता

Q22 किस भारतीय व्यक्तित्व को मिस एशिया (बधिर) 2018 का ताज पहनाया
A देशना जैन ✔
B प्रतिष्ठा शर्मा
C सोनाली वर्मा
D चंद्र प्रभा कुमारी

Q 23 मुंबई में कि सड़क उपनगरीय रेलवे स्टेशन को प्रभादेवी रेलवे स्टेशन के रूप में दोबारा नामित किया गया है
A बोइसर रेलवे स्टेशन
B अंधेरी रेलवे स्टेशन
C चर्चगेट रेलवे स्टेशन
D एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन✔

Q 24 कारगिल विजय दिवस कब मनाया गया
A 26 जुलाई ✔
B 27 जुलाई
C 25 जुलाई
D 28 जुलाई

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

लोकेश सम्राट सवाई माधोपुर, निर्मला कुमारी


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website