Daily Current Affairs 10th October 2018

Daily Current Affairs 10th October 2018


दैनिक समसामयिकी अक्टूबर 2018


प्रश्न-1. किस अभियान द्वारा भारत की महिलाएं अपने साथ हुए अनाचार को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रहे हैं ?

(अ)- यू टू अभियान
(ब)- मी टू अभियान ✔
(स)- वी टू अभियान
(द)- दे टू अभियान

व्याख्या➖ मी टू अभियान के जरिए महिलाएं अपने साथ हुए अनाचार को सोशल मीडिया के जरिए शेयर कर रही है मी टू अभियान हॉलीवुड से शुरू हुआ है और अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के एक ताजा आक्षेप के बाद सुर्खियों में आया है तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ कुछ आरोप लगाए हैं मी टू अभियान का उपयोग प्यार में धोखा खा चुकी और असफल प्रेमिका ने बदला लेने जैसी हरकत के लिए भी कर सकती है कुछ सहकर्मी अपने बॉस को फसाने उससे बदला लेने या उसे अपमानित करने के लिए भी इस अभियान का फायदा उठा सकती है

प्रश्न-2. 9 अक्टूबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा के किस गांव का नाम बदल छोटू राम नगर रखा गया ?

(अ)- अंबाला
(ब)- कुरुक्षेत्र
(स)- हिसार
(द)- सांपला ✔

व्याख्या➖ 9 अक्टुबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरियाणा के सापला गांव में देश की अब तक की सबसे ऊंची 64 फीट ऊंची किसान नेता सर छोटू राम की प्रतिमा का अनावरण किया रैली के दौरान सर छोटू राम के सम्मान मे हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा सापला गांव का नाम बदलकर छोटू राम नगर रखा गया सापला गांव किसान नेता सर छोटूराम का पैतृक गांव है

प्रश्न-3. किस राज्य के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर ने sc-st पृष्ठभूमि से ग्रामीण और सामाजिक प्रभाव प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए "उन्नति योजना" की शुरुआत की ?

(अ)- राजस्थान
(ब)- हरियाणा
(स)- कर्नाटक ✔
(द)- आंध्र प्रदेश

व्याख्या➖ कर्नाटक सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ सोशल वेलफेयर ने sc-st पृष्ठभूमि से ग्रामीण और सामाजिक प्रभाव प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहे उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए उन्नति योजना लॉन्च की है इस योजना के तहत विभाग हादसे वाली पृष्ठभूमि से स्टार्ट अप और उद्यमियों के लिए एंड टू एंड समर्थन आधारभूत संरचना बनाने के लिए ₹20 करोड तक का निवेश करेगा उन्नति योजना का पहला लक्ष्य प्रौद्योगिकी नवाचार है

प्रश्न-4.. भारतीय डाक विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर अब तक कितने डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं ?

(अ)- 118 डाकघर
(ब)- 157 डाकघर
(स)- 221 डाकघर ✔
(द)- 326 डाकघर

व्याख्या➖ संचार मंत्री द्वारा डाक विभाग ने विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर 221 डाकघरों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले हैं इन केंद्रों में अब तक 15 लाख से ज्यादा पासपोर्ट आवेदनों पर काम किया जा चुका है इसके अतिरिक्त भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के सहयोग से डाकघरों में 13352 आधार पंजीकरण केंद्र खोले गए हैं इन केंद्रों में आधार कार्ड पंजीकरण के साथ ही उन्हें किसी तरह के बदलाव का काम भी किया जा सकता है इन केंद्रों में एक लाख से ज्यादा आधार पंजीकरण से जुड़ी सेवाओं पर काम किया जा रहा है

प्रश्न-5. विश्व डाक दिवस मनाया जाता है ?

(अ)- 9 अक्टूबर को
(ब)- 10 अक्टूबर को✔
(स)- 11 अक्टूबर को
(द)- 12 अक्टूबर को

व्याख्या➖ 10 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस मनाया जाता है विश्व डाक दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा द्वारा भारतीय डाक द्वारा शुरू की गई विभिन्न सेवाओं का उल्लेख किया गया उनके अनुसार गत मा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक 650 शाखाओं और 3250 केंद्र का शुभारंभ किया गया

इस योजना से अब डाकिए बैंकर की भूमिका में आ गए हैं इनके अनुसार आईपीपीबी के 12 लाख से ज्यादा खाते खोले जा चुके हैं इन खातों में तेरा करोड़ से ज्यादा रुपए जमा किए हुए हैं इस वजह से दिसंबर तक देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों को आईपीपीबी सेवा से जोड़ दिया जाएगा केंद्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के अनुसार भारतीय डाक ने अपनी बेजोड़ पहुंच और विश्वसनीयता का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए डिजिटल बैंकिंग और अन्य सरकारी सेवाओं को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है देश के 1600 से ज्यादा गांव में संपूर्ण बीमा ग्राम योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा परिवारों को वित्तीय सुरक्षा दी गई है 1.46 करोड़ सुकन्या समृद्धि खातों में से अब तक 1.27 करोड खाते डाकघरों में खोले जा चुके हैं

प्रश्न-6.. भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक टिकट संग्रह केशव को बढ़ावा देने और क्षेत्र में अनुसंधान के लिए किस योजना की शुरुआत की गई है?

(अ)- डाक टिकट संग्रह योजना
(ब)- दीनदयाल छात्रवृति योजना ✔
(स)- डाक विभाग छात्रवृत्ति योजना
(द)- अनुप्रति छात्र योजना

व्याख्या➖ भारतीय डाक विभाग ने डाक टिकट संग्रह के शौक को बढ़ावा देने और क्षेत्र में अनुसंधान के लिए दीनदयाल छात्रवृत्ति योजना जैसे रचनात्मक पहल की है इस योजना के तहत वर्ष 2018 की अवधि में 841 छात्रों को छात्रवृत्ति दी जा चुकी है इनके अनुसार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार डाक विभाग के कर्मचारियों के हितों और उनके कल्याण के लिए प्रतिबंध है

हाल ही में 2.6 ग्रामीण डाक सेवकों के वेतन भत्तों में बढ़ोतरी इसका प्रमाण है इससे ग्रामीण डाक सेवक के वेतन भत्तों में 55 फ़ीसदी ज्यादा की वृद्धि हुई है विश्व डाक दिवस के अवसर पर संचार मंत्री द्वारा भारतीय डाक के विभिन्न उत्पादों और सेवाओं पर एक पुस्तिका का विमोचन भी किया गया है संचार सचिव श्री अनंत नारायण नंद में विभाग में एक नए पार्षद निदेशालय की स्थापना पर प्रकाश डालते हुए देश में ई-कॉमर्स व्यवस्था के उभरने से पार्षद सेवाओं में भी बड़ा बदलाव आया है

प्रश्न-7.. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा द्वारा औषधीय उत्पादों तक पहुंच पर आधारित दूसरे विश्व सम्मेलन का शुभारंभ कब किया गया?

(अ)- 8 अक्टूबर 2018
(ब)- 9 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 10 अक्टूबर 2018
(द)- 11 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 9 अक्टूबर 2018 को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा द्वारा औषधीय उत्पादों तक पहुंच पर आधारित दूसरे विश्व सम्मेलन का शुभारंभ किया गया इन के अनुसार भारत जन स्वास्थ्य संबंधित सभी लक्ष्य तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक रूप से पूरी तरह प्रतिबंध है हम एक साथ मिलकर अपने नागरिकों के लिए हरसंभव सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करते हैं

इनके अनुसार व्यापक स्वास्थ्य सुविधाओं को सतत विकास लक्ष्य 2030 के एजेंडे में प्रमुखता से शामिल किया गया है इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा द्वारा सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ़ एडवांस्ड कंप्यूटिंग द्वारा विकसित दक्षिण पूर्व एशिया नियामक नेटवर्क के लिए एक सूचना साझा मंच का शुभारंभ किया जिससे दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र के देशों के बीच नियामक और स्वास्थ्य सहयोग को बढ़ावा मिलेगा

प्रश्न-8 किस देश की कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और संसद में विरोधी दल के नेता द्वारा 9 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की ?

(अ)- अमेरिका
(ब)- कनाडा ✔
(स)- स्पेन
(द)- अफ्रीका

व्याख्या➖ कनाडा के कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और कनाडा की संसद में विरोधी दल के नेता श्री एंड्रयू शीर ने 9 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा 2015 में उनकी कनाडा यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों का रणनीतिक साझेदारी का स्थान मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 7 से 13 अक्टूबर तक श्री एंड्रयू शीर के सुखद भारत प्रवास यात्रा की कामना की प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कनाडा के कंजर्वेटिव और संसद के विरोधी दल के नेता द्वारा दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को और विकसित करने के बारे में राय व्यक्त की गई

प्रश्न-9.. वाणिज्य और उद्योग राज्यमंत्री सीआर चौधरी ने किस देश में भारत पश्चिम अफ्रीका सम्मेलन में भाग लिया?

(अ)- सऊदी अरब
(ब)- यूरोप
(स)- अफ्रीका
(द)- नाइजीरिया ✔

व्याख्या➖ केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग तथा उपभोक्ता और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री सीआर चौधरी ने भारत पश्चिम अफ्रीका परियोजना भागीदारी पर नाइजीरिया के अजूबा में 8-9 अक्टूबर 2018 को आयोजित भारतीय उद्योग परिसंघ एक्जिम बैंक के क्षेत्रीय सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व किया इस अवसर पर श्री सीआर चौधरी ने केप वर्डे नाइजर तथा अन्य पश्चिमी देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की नाइजीरिया नियामी में 35.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर से बनाए जा रहे हैं

महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र के निर्माण में सहयोग के लिए भारत की सराहना की इस सम्मेलन में b2g और b2b सहयोग पर भी जोऱ दिया गया। भारत से नाइजीरिया को होने वाले निर्यात में वर्ष 2014-15 से अब तक 50% से ज्यादा की वृद्धि हुई वर्ष 2009 से भारत और नाइजीरिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई भारत में परिवहन विद्युतीकरण सौर ऊर्जा और पेयजल से जुड़ी परियोजनाओं के लिए नाइजीरिया को 96.54 मिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्जा दिया है

नाइजीरियाई सम्मेलन केंद्र में 2019 में अफ्रीकी संघ का शिखर सम्मेलन आयोजित करेगा केंद्र की स्थापना नाइजर भारत मित्रता के साथ ही अफ्रीका के विकास के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है

प्रश्न-10. जल संसाधन नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय ने जल बचाओ वीडियो बनाओ पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता के तीसरे और चौथे पखवाड़े के विजेताओं की घोषणा कब की ?

(अ)- 8 अक्टूबर 2018
(ब)-  9 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 10 अक्टूबर 2018
(द)- 11 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 9 अक्टूबर 2018 को जल संसाधन नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्रालय ने जल बचाओ वीडियो बनाओ पुरस्कार प्रतियोगिता के तीसरे और चौथे पखवाड़े के विजेताओं की घोषणा की है तीसरा पखवाड़ा 9 अगस्त से 23 अगस्त 2018 तक आयोजित किया गया था इसके लिए चित्रदुर्ग (कर्नाटक )के डॉक्टर एन जे देवराज रेडी रायगढ़ (महाराष्ट्र )के श्री एकनाथ अंकुश गोपाल और ग्वालियर के श्री जितेंद्र भारद्वाज को प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया है

जल बचाओ वीडियो बनाओ पुरस्कार पाओ का चौथा पकवाड़ा 24 अगस्त से 7 सितंबर 2018 तक आयोजित किया गया था इसके विजेता श्री प्रिंस कुमार (पटना) साईं नाथ उस्कायकर (गोवा )श्री संतोष पाधी (नवी मुंबई )को 25000, 15000 और ₹10000 के प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के लिए चुना गया है जल बचाओ वीडियो बनाओ पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के माईगव पोर्टल के सहयोग से लांच की गई थी जल संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाना

प्रश्न-11. विवाद समाधान व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा मेक इन इंडिया और रिजाँल्व इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नीति आयोग द्वारा अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में श्रेष्ठ व्यवहारों पर कार्यशाला का आयोजन कब किया जाएगा ?

(अ)- 9 अक्टूबर 2018
(ब)- 10 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 11 अक्टूबर 2018
(द)- 12 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 10 अक्टूबर 2018 को नीति आयोग विवाद समाधान व्यवस्था को मजबूत बनाने तथा मेक इन इंडिया और रिजाँल्व इन इंडिया को प्रोत्साहित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता में श्रेष्ठ व्यवहार पर कार्यशाला का आयोजन करेगा नई दिल्ली में आईसीसी अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता न्यायालय के सहयोग से इस कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा

इस कार्यशाला में सूचना सांझा करने के सत्र का संचालन ब्रिटेन सिंगापुर पेरिस और भारत की विश्व स्तरीय फैकेल्टी तथा पेशेवर लोगों द्वारा किया जाएगा इस कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री ए के सिकरी विधि और न्याय राज्यमंत्री श्री पी पी चौधरी तथा नीति आयोग के सीईओ श्री अमिताभ कांत उपस्थित रहेंगे इस कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता की मूल धारणाओं को कवर किया जाएगा इसके प्रारूप श्रेष्ठ व्यवहार मध्यस्थों का चयन मध्यस्था वाले निर्णय को लागू करना मध्यस्था चक्र में न्यायालय की भूमिका जैसे विषय शामिल किए जाएंगे

प्रश्न-12. नई दिल्ली में खनिज और धातु परिदृश्य 2030 विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्र इस्पात मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह द्वारा टेक्नोलॉजी कंपनियों से भारत मैं किन क्षेत्र में निवेश करने का आग्रह किया गया ?

(अ)- कपड़ा उद्योग में
(ब)- चीनी उद्योग में
(स)- खनिज और धातु क्षेत्र में ✔
(द)- विद्युत उत्पादन क्षेत्र में

व्याख्या➖ 9 अक्टूबर 2018 को नई दिल्ली में खनिज और धातु परिदृश्य 2030 विषय पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने अंतरराष्ट्रीय निवेशक को और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनियों से भारत के खनिज और धातु क्षेत्र में निवेश करने के लिए आग्रह किया गया

इन के अनुसार भारत के खनिज क्षेत्र की क्षमता काफी अधिक है और खनन कार्यों से अच्छे क्षेत्रों में निवेशकों के लिए अपार अवसर है भारत खनिज दृष्टि से संपन्न देश है और देश में ईंधन परमाणु धातु और गैर धातु तथा छोटे खनिजों सहित पिक्चर में प्रकार के खनिज हैं मंत्रालय के सचिव श्री विनय कुमार द्वारा भारत लोहा अयस्क का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और राष्ट्रीय खनिज विकास निगम देश में सबसे बड़ा लौह अयस्क उत्पादक है इस सम्मेलन का उद्देश्य खनिज और धातु के लिए वैश्विक बाजार की समझदारी बढ़ाना खनिज विकास और आर्थिक विकास के बीच अंतर संपर्क को प्रमुखता देना और भारत के धातु उद्योग को प्रभावित करने वाले अंतरराष्ट्रीय धातु बाजार को समझना है इस सम्मेलन में 16 देशों के 500 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं

भारत इस्पात का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और देश शीघ्र ही दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा मंत्रालय सचिव विनय कुमार के अनुसार चालू वर्ष में इस्पात की खपत उन 70 किलोग्राम हो गई है इनके अनुसार राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 में 2030 तक 300 मिलियन टन इस्पात उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है

प्रश्न-13. केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वित्त मंत्री श्री राम विलास पासवान द्वारा उपभोक्ता मामलों के विभाग के पदाधिकारियों और स्टाफ सदस्यों को हिंदी पखवाड़ा पुरस्कार का प्रदान किया गया?

(अ)- 8 अक्टूबर 2018
(ब)- 9 अक्टूबर 2018 ✔
(स)- 10 अक्टूबर 2018
(द)- 11 अक्टूबर 2018

व्याख्या➖ 9 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान द्वारा नई दिल्ली में उपभोक्ता मामलों के विभाग के पदाधिकारियों और स्टाफ सदस्य को हिंदी पखवारा पुरस्कार प्रदान किया इस पुरस्कार हेतु 89 स्टाफ सदस्यों ने भाग लिया

इस अवसर पर श्री राम विलास पासवान द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में अनुवाद के लिए एक शब्द कोष पुस्तिका का विमोचन भी किया गया जो पदाधिकारियों को एक तैयार सामग्री उपलब्ध कराएगी और इससे अधिकारिक या सरकारी स्तर पर संप्रेषण के एक माध्यम के रूप में हिंदी का उपयोग करने में मदद मिलेगी

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

MAMTA SHARMA KOTA 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website