Daily Current Affairs : 11 February 2019

Daily Current Affairs : 11 February 2019


नवीनतम समसामयिकी


01. बजट-2019 भाषण में गायों की सुरक्षा को लेकर किस आयोग की स्थापना की घोषणा की गई है?
a) राष्ट्रीय गौ-माता आयोग
b) राष्ट्रीय कामधेनु आयोग✔
c) राष्ट्रीय नंदी आयोग
d) गौ-सेवा आयोग

02. बजट-2019 में रक्षा बजट की राशि कितनी रखी गई है ?
a) 5 लाख करोड़ रुपये
b) 4.5 लाख करोड़ रुपये
c) 3.5 लाख करोड़ रुपये
d) 3 लाख करोड़ रुपये✔

03. बजट-2019 में किस योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जमीन रखने वाले किसानों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाने की घोषणा की गई है ?
a) प्रधानमंत्री किसान स्वाभिमान योजना
b) प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना
c) प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना✔
d) प्रधानमंत्री अन्नपूर्णा कल्याण योजना

04. बजट 2019 के भाषण में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कितनी राशि आवंटित करने की घोषणा की गई है ?
a) 19 हज़ार करोड़ रुपये✔
b) 20 हज़ार करोड़ रुपये
c) 23 हज़ार करोड़ रुपये
d) 25 हज़ार करोड़ रुपये

05. पीयूष गोयल द्वारा पेश किये गये अंतरिम बजट-2019 में विज़न-2030 के अंतर्गत कितने आयामों की घोषणा की गई है ?
a) आठ
b) नौ
c) दस✔
d) ग्यारह

06. केंद्रीय वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट-2019 में इनकम टैक्स छूट की सीमा 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपये कर दिया है ?
a) 5 लाख रुपए✔
b) 7 लाख रुपए
c) 6 लाख रुपए
d) 8 लाख रुपए

07. बजट 2019 में घर किराए से आय पर टीडीएस की सीमा को 1.8 लाख रुपए से बढ़ाकर कितने लाख रुपए किया गया है ?
a) 3.4 लाख रुपए
b) 2.4 लाख रुपए✔
c) 4.4 लाख रुपए
d) 5.4 लाख रुपए

08. वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 की अहम घोषणाओं में से एक पीएम किसान योजना है जिसके तहत सीमांत किसानों को कितने हजार रुपये प्रति वर्ष की सहायता राशि दी जाएगी ?
a) 2000 रुपये
b) 3000 रुपये
c) 4000 रुपये
d) 6000 रुपये✔

09. बजट 2019 में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन को बढ़ाकर कितने करोड़ रुपये कर दिया गया है ?
a) 550 करोड़ रुपये
b) 450 करोड़ रुपये
c) 750 करोड़ रुपये✔
d) 650 करोड़ रुपये

10. वित्त मंत्री पीयूष गोयल द्वारा पेश अंतरिम बजट 2019-20 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए कितने हज़ार करोड़ रुपये आवंटित किये गए है ?
a) 19 हज़ार करोड़ रुपये✔
b) 29 हज़ार करोड़ रुपये
c) 39 हज़ार करोड़ रुपये
d) 09 हज़ार करोड़ रुपये

11. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने बजट 2019 का भाषण देते हुए मनरेगा के लिए कितनी राशि आवंटित किये जाने की घोषणा की?
a) 60,000 करोड़ रुपये✔
b) 55,000 करोड़ रुपये
c) 44,000 करोड़ रुपये
d) 36,000 करोड़ रुपये

12. देश में डिजिटल क्रांति को बढ़ाने के लिए वित्त मंत्री द्वारा अगले पांच वर्षों में कितने डिजिटल गांव बनाए जाने की घोषणा की?
a) 45 हज़ार
b) 60 हज़ार
c) 1 लाख✔
d) 1.5 लाख

13. बजट 2019 में अनुसूचित जातियों के कल्याण हेतु कितनी राशि का आवंटन किया गया है?
a) 76,801 करोड़ रुपये✔
b) 78,201 करोड़ रुपये
c) 82,120 करोड़ रुपये
d) 79,202 करोड़ रुपये

14. हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा पेश बजट में प्रत्येक दुल्हन को 1 तोला सोना दिए जाने की घोषणा की गई है?
a) मध्य प्रदेश
b) उत्तर प्रदेश
c) असम✔
d) झारखंड

15. केंद्र सरकार ने पोंजी स्कीमों पर पूरी तरह से रोक लगाने के उद्देश्य से हाल ही में कौन से विधेयक को मंजूरी दी है?
a) चिट फंड नियंत्रक विधेयक-2019
b) गैर जरुरी पूँजी जमाकर्ता नियंत्रण विधेयक-2018
c) अनियंत्रित जमा योजना निरोधक विधेयक-2018✔
d) पूँजीवाद निरोधक विधेयक-2019

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website