6. पंजाब नैशनल बैंक में हुआ देश का सबसे बड़ा बैंकिंग घोटाला

सरकारी क्षेत्र के पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने यह राज उजागर किया है कि उसके मुंबई स्थित एक शाखा में 1.77 अरब डॉलर (11,346 करोड़ रुपये) का घोटाला हुआ है।  इस घोटाले के तार भी रत्न व आभूषण के प्रसिद्ध कारोबारी नीरव मोदी से जुड़े हुए हैं जिनके खिलाफ पीएनबी ने एक पखवाड़े पहले 280 करोड़ रुपये के फ्राड का आरोप लगाते हुए जांच सीबीआइ को सौंपी है।

पीएनबी की तरफ से बुधवार सुबह शेयर बाजार को सूचना दे कर अपनी एक शाखा में की गई इस धांधली के बारे में जानकारी दी। यह मामला वर्ष 2010 से चल रहा था।

7. भारत का पहला रेडियो उत्सव दिल्ली में आयोजित

भारत का पहला रेडियो उत्सव 15 फरवरी, 2018 को दिल्ली में आयोजित किया गया था। यूनेस्को के सहयोग से रेडियो और टेलीविजन में महिलाओं के अंतर्राष्ट्रीय उत्सव का आयोजन किया गया था। रेडियो उत्सव विश्व रेडियो दिवस 2018 को चिह्नित करने के लिए आयोजित किया गया, जो 13 फरवरी को था।

8. पुरातत्वविद् अरविंद जमखेडकर आईसीएचआर के प्रमुख बने

पुरातत्वविद् और इतिहासकार अरविंद पी जमखडेकर भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद (आईसीएचआर) के नये प्रमुख होंगे  प्रो राव की सेवानिवृत्ति के बाद से पद खाली था। प्रोफेसर जमखडेकर वर्तमान में डेक्कन कॉलेज, पुणे के कुलपति हैं। वे प्रो के सुदर्शन राव की जगह लेंगे, जो आईसीएचआर प्रमुख के रूप में विवादों फंसे थे।

9. तमिलनाडु ने पहली बार राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती

तमिलनाडु ने पहली बार सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैम्पियनशिप जीती है। पहली बार फाइनल में पहुंची तमिलनाडु की टीम ने कटक के बाराबती स्टेडियम में मणिपुर को 2-1 से हरा दिया। इंदुमती को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।

Source of the Current Affairs ( With Respect ) : Ndtv India, Ibn7, Dainik Bhaskar , Hindustan Times, India Govt News Portal, Aaj tak, Panjab Keshari , Amar Ujala, Dainik Jagran, Dainik  Bhaskar, Rashtriya Sahara, The Hindu, BBC Portal, The Economic Times(Hindi& English), AAJ TAK, Nav Bharattimes & pic.nic press.