1. भारत ने हाल ही में किस देश के साथ नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग समझौते को मंजूरी दी है ?
[A] चीन [B] डेनमार्क ✔ [C] आस्ट्रेलिया [D] जापान
2. सुप्रीम कोर्ट द्वारा किस हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद भारत मे Google Play Store ओर Apple app से चाइनीज वीडियो-शेयरिग ऐप tik-tok हटा दिया गया है ? A. मद्रास हाईकोर्ट ✔ B. पटना हाईकोर्ट C. दिल्ली हाईकोर्ट D. इसमे कोई नही
व्याख्या - सुप्रीम कोर्ट द्वारा मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद भारत मे Google Play Store ओर Apple app से चाइनीज वीडियो-शेयरिग ऐप tik-tok हटा दिया गया है
3. किस दिग्गज गायिका ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की? A. आशा भोसले B. लता मंगेशकर ✔ C. अलका यागनिक D. श्रेया घोषाल
व्याख्या - दिग्गज गायिका लता मंगेशकर ने फरवरी में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF जवानों के परिजनों को 1 करोड़ रुपये देने का 16 अप्रैल 2019 को घोषणा किया
4. खोजकर्ताओ ने हाल ही में Kepler-47 प्रणाली में कौन - से ग्रह की खोज की है ? A. पहले B. दूसरे C. तीसरे ✔ D. चौथे
व्याख्या - सेन डिएगो यूनिवर्सिटी से वैज्ञानिकों द्वारा हाल ही में Kepler-47 प्रणाली में तीसरे ग्रह की खोज की गई है यह ग्रह पृथ्वी से सात गुना बड़ा है और अपनी प्रणाली में सबसे बड़ा है
5. निम्नलिखित में से किस देश को वैज्ञानिकों ने हाल ही में कृत्रिम 3 D हृदय बनाने में सफलता प्राप्त की है ? A...भारत B...चीन C...अमेरिका D...इजराइल✔
व्याख्या - इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों ने 3D प्रिंटर से एक दिल बनाया है यह ह्दय मानव उत्तक ओर धमनियों की मदद से बनाया गया है
6. हाल ही में सब सोनिक क़ुर्ज़ मिसाइल 'निर्भय' का सफल परीक्षण कहां किया गया ? A. पोकरण B. अब्दुल कलाम दविप C. चांदीपुर ✔ D. चन्दन रेज
7. हाल ही में किस तटरक्षक जहाज को सेना प्रमुख बिपिन रावत ने भारतीय नौसेना में कमिशन किया गया ? A. वीरा ✔ B. जोश C. हिम्मत D. साहस
8. नेपाल ने अपना पहला उपग्रह किस देश से लॉन्च किया है ? A. फिलीस्तीन B. इंडोनेशिया C. USA ✔ D. रूस
9. हाल ही में नेपाल ने अपना पहला उपग्रह सफलता पूर्वक अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया ?
10. 2022 में 39वें राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर किसे चुना गया है?
(A) क्लाउडेड लेपर्ड ✔ (B) पी. चिदंबरम (C) नानक सिंह (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
11. संयुक्त राष्ट्र ( UN ) जनसंख्या कोष की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2010 से किस साल के बीच भारत की जनसंख्या 1.2 की औसत वार्षिक दर से बढ़कर 1.36 अरब हो गई है? (अ) 2019 ✔ (ब) 2011 (स) 2012 (द) 2015
12. निम्न में से किस देश में चक्रवती तूफान 'उस्मान' ने हाल ही में सबसे अधिक तबाही मचाई है ?
(A) इंडोनेशिया (B) फिलीपींस ✔ (C) चीन (D) मंगोलिया
13. राजस्थान को ग्रीन टेक्नोलॉजी वर्क्स कैटेगरी में मिला पुरस्कार सम्मान किस क्षेत्र में प्रदान किया गया ? (अ) प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना में ✔ (ब) प्रधानमंत्री आवास योजना में (स) महात्मा गांधी नरेगा योजना (द) स्वच्छ भारत मिशन में
14. 8 मार्च, 2019 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रदेश के किस महिलाओं को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सर्वोच्च नारी सम्मान 'नारी शक्ति पुरस्कार 'से सम्मानित किया है
रूमा देवी ✅
व्याख्या:- बाड़मेर जिले की ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के अध्यक्ष रूमा देवी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिलाओं के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'नारी शक्ति पुरस्कार 'से सम्मानित किया है राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में देश की 41 महिलाओं में 3 संस्थाओं को यह सम्मान प्रदान किया गया रूमा देवी ने ग्रामीण विकास चेतना संस्थान के माध्यम से बाड़मेर जिले में हस्तशिल्प का कार्य करने वाली हजारों महिला दस्तकारो को सशक्त करने का कार्य किया गया है
15. 1 मार्च. 2019 में राजस्थान कैडर के किस आईएएस अधिकारी को देश का नया वित्त सचिव बनाया गया है-
सुभाष चंद्र गर्ग
व्याख्या:- आर्थिक मामलों के सचिव सुभाष चंद्र गर्ग ने वित्त सचिव के पद पर अजय नारायण झा का स्थान लिया है जो हाल ही में सेवानिवृत्त हुए हैं
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments