Daily Current Affairs 20 June 2019

Daily Current Affairs 20 June 2019


नवीनतम समसामयिकी 2019


Q. 1 हाल ही में नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में राजस्थान की अर्शी खानम ने कौन सा पदक जीता है ?
A स्वर्ण
B रजत  
C कांस्य
D कोई नहीं

Answer - B ✔
व्याख्या:-  अर्शी खान नाम का संबंध जोधपुर जिले से है अर्शी खान ने 54 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता है नेशनल यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन रुद्रपुर उत्तराखंड में किया जा रहा है
इसके अलावा इस चैंपियनशिप में राजस्थान की विधि गिरी ने 80 किलो वर्ग में रजत पदक जीता है जबकि सार्थक आचार्य ने बयान में किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त किया है इस प्रकार राजस्थान ने इस चैंपियनशिप में 3 पदक प्राप्त किए हैं

Q.2 16 वा एशिया मीडिया शिखर सम्मेलन कहां शुरू किया गया है ?
A भारत
B कंबोडिया💐
C लाओस
D ब्राज़ील

Answer - B ✔
व्याख्या:- शिखर सम्मेलन का आयोजन कंबोडिया की सूचना मंत्रालय द्वारा एशिया प्रशांत प्रसारण विकास संस्थान के साथ मिलकर किया जा रहा है|

Q. 3 राजस्थान निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव कब करवाए जाएंगे?
A. 27 जून
B. 28 जून
C. 29 जून
D. 30 जून  

Answer - D ✔
व्याख्या:- राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर उपचुनाव 30 जून को कराए जाने की घोषणा की है।

Q.4 हाल ही में राजस्थान के उर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को मोती रत्न अवार्ड से कहां से सम्मानित किया गया है ?
A. जयपुर
B. जोधपुर
C. बीकानेर 
D. अजमेर

Answer - C ✔
व्याख्या:- राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक एवं रचयिता पंडित मोतीलाल रंगा की 23 वीं पुण्यतिथि पर 13 जून को राजस्थान के उर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला को मोती रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इनको यह अवार्ड बीकानेर में आयोजित एक समारोह के अंतर्गत किया गया है।

Q.5 15 जून को नीति आयोग की बैठक में राजस्थान की तरफ से कौन भाग लेंगे ?
A. सचिन पायलट
B. बुलाकी दास कल्ला
C. अशोक गहलोत
D. कल्याण सिंह

Answer - C ✔
व्याख्या:- 15 जून को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक का आयोजन किया जाएगा।  जिसमें राजस्थान की तरफ से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस बैठक में हिस्सा लेंगे।

नीति आयोग:-
गठन:- 1 जनवरी 2015
पूर्ववर्ती:- योजना आयोग
अधिकार क्षेत्र:- भारत सरकार
मुख्यालय:- नई दिल्ली
कार्यपालक:- नरेंद्र मोदी, अध्यक्ष ( चेयरपर्सन)

Q.6 हाल ही में राजस्थान के किस व्यक्ति को मदर टेरेसा राष्ट्रीय सम्मान के लिए चयनित किया गया है?
A. गणेश दास स्वामी 
B. मदन लाल
C. वीकेश चाहर
D.सुरेश कुमार

Answer - A ✔
व्याख्या:- राजस्थान के गणेश दास स्वामी का चयन मदर टेरेसा राष्टीय सम्मान के लिए हुआ है। इनको यह सम्मान 7 जुलाई को समपर्ण संस्था में दिया जाएगा। इनका संबंध राजस्थान के चूरू जिले से है।

Q.7 राजस्थान सरकार बेटियां की साईकलो का भगवा रंग बदलकर कौन सा रंग रखेगा
(अ) लाल
(ब) सफेद
(स) काला 
(द) स्लेटी रंग

Answer - C ✔ 

Q.8 नवीनतम वन रिपोर्ट के अनुसार राज्य में न्यूनतम प्रतिशत वन क्षेत्र वाला जिला है
(अ) जोधपुर ✔
(ब) चुरू
(स) नागौर
(द) जैसलमेर

Answer - A ✔ 

Q.9 प्रदेश के किस खिलाड़ी का अंदर 23 एशियाई वालीबाल चैपियनशिप के लिये भारतीय टीम में चयन हुआ है
(अ) विनीता चौहान
(ब) प्रिया पुनिया
(स) सोनू जाखड़ 
(द) अरविंद कुमार

Answer - C ✔ 

Q. 10 कौन व्यक्ति हाल ही में, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष बने है?
(a) निल्केश गौर
(b) जेपी नड्डा
(c) अजय नाथ
(d) अमित शाह

Answer - B ✔ 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

SGGP TEAM 


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website