Daily Current Affairs 22 JULY 2018 ( नवीनतम समसामयिक )

Daily Current Affairs 22 JULY 2018


( नवीनतम समसामयिक )


1.कौनसा राज्य 1जनवरी,2018 को खुले मे शौच मुक्त घोषित किया है?

(अ)अरुणाचल प्रदेश
(ब)पंजाब
(स)बीकानेर
(द)राजस्थान

अरुणाचल प्रदेश

व्याख्या:- 1जनवरी,2018 को अरूणाचल प्रदेश खुले मे शोच से मुक्त दर्जा प्राप्त करने वाला उतर-भारत का दूसरा राज्य बन.गया है। सिक्किम खुले मे शोच मुक्त होने.वाला उतर-भारत का पहला राज्य था

प्रश्न 2. पूर्णतः महिलाओं द्वारा संचालित भारत का पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र 14 मई 2018 को कहां पर प्रारम्भ किया गया-

A) राजस्थान
B) पंजाब
C) उत्तर प्रदेश
D) उत्तराखंड

B) पंजाब ✔⚜

प्रश्न 3 निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है
☆अध्यक्ष बीसीसीआई --विनोद राय
☆IPL चेयरमैन --राजीव शुक्ला
☆अध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ --एन रामचंद्रन
☆अध्यक्ष राष्ट्रीय ओलंपिक समिति --राहुल जौहरी

D अध्यक्ष राष्ट्रीय ओलंपिक समिति राहुल जौहरी

व्याख्या राष्ट्रीय के स्थान पर अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक है जो कि जर्मनी के हैं
que 4. देश का कौनसा राज्य ई-केबीनेट बनाने वाला दूसरा राज्य होगा?

(अ)गुजरात
(ब)राजस्थान
(स)उतरप्रदेश
(द)आन्ध्रप्रदेश

बी राजस्थान
व्याख्या:- आन्ध्रप्रदेश देश का पहला ई-केबीनेट बनाने वाला राज्य हैं तथा दूसरा राजस्थान है

प्रश्न 5 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत को स्थान दिया गया है
☆108
☆102
☆101
☆109

A 108
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2017 के मुताबिक दुनिया में महिलाओं और पुरुषों के बीच लैंगिक असमानता बढ़ गई है 144 देशों को शामिल करने वाले इस सूचकांक में भारत 21 पायदान फिसल कर 108 वह स्थान पर आ गया है अर्थव्यवस्था में महिलाओं को कम भागीदारी और मामूली वेतन के चलते भारत रैंकिंग में चीन और बांग्लादेश से भी पिछड़ गया है

प्रश्न 6 निम्न में से कौन सा देश वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में नंबर 1 पर है
☆ फिनलैंड
☆ रवांडा
☆ आइसलैंड
☆ स्वीडन
C आइसलैंड

शीर्ष पांच देशों के नाम
1 आइसलैंड
2नॉर्वे
3फिनलैंड
4रवांडा
5स्वीडन

प्रश्न 7 पूर्वोत्तर क्षेत्र के किन दो स्थानों पर देश की पहली एयर डिस्पेंसरी स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है
☆ इंफाल और शिलांग
☆ गोवा और दीव दमन
☆ नई दिल्ली मुंबई
☆ कोलकाता और मुंबई

A इंफ़ाल शिलांग
प्रारंभ में इस योजना को इंफाल और शिलांग में लागू किया जाएगा इस योजना से दूरदराज के इलाकों में रहने वाले निर्धन मरीजों को आवश्यक चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी

प्रश्न 8. भारत ने चीन के किस शहर में अपना दूसरा सूचना प्रौद्योगिकी गलियारा 27 मई 2018 को शुरू किया -
A)गुइयांग
B)शंघाई
C)बीजिंग
D) चेंगदू

A) गुइयांग ✔⚜

प्रश्न 9 भारत का पहला राष्ट्रीय रेल तथा परिवहन विश्वविद्यालय की स्थापना कहां होगी
☆ बेंगलुरु
☆ चेन्नई
☆ वडोदरा
☆ गांधीनगर

C वडोदरा
प्रश्न 10 )23 से 24 नवंबर 2017 को ग्लोबल साइबर स्पेस सम्मेलन का आयोजन कहां हुआ
☆ चेन्नई
☆ मद्रास
☆ पांडिचेरी
☆ उपरोक्त में से कोई नहीं

D उपरोक्त में से कोई नहीं
5 वे ग्लोबल साइबर स्पेस सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में किया
दो दिवसीय सम्मेलन में 10,000 से अधिक विशेषज्ञ अधिकारी और कई देशों के मंत्रियों ने भाग लिया प्रधानमंत्री ने इस मौके पर उमंग ऐप लॉन्च किया उमंग ऐप द्वारा PF अकाउंट की जानकारी मरीजों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जन्म प्रमाणपत्र गैस बुकिंग पासपोर्ट पैन कार्ड एनपीएस सहित 163 सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है दुनिया को इंटरनेट को आतंक तथा लूट का अड्डा बनने से बचाने के लिए तमाम देशों को मिलकर इंटरनेट संबंधी साझा कानून बनाने के लिए इस सम्मेलन में सहमति बनाई इस कांफ्रेंस की थीम साइबर फॉर ऑल थी

 

Quiz Winner- पी के नागोरी जी


Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website